
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए देश के शहर-शहर गांव-गांव में इन दिनों सहयोग राशि जुटाने की मुहिम जारी है. हैदराबाद भी इसमें शामिल है. हैदराबाद ओल्ड सिटी में इसी सिलसिले में ‘श्री राम जन्मभूमि राम मंदिर निधि समर्पण अभियान’ कार्यक्रम चलाया गया. डबीरपुरा फरहत नगर इलाके में इस अभियान से जुड़ी रैली में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया.
इस रैली में लोगों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा देने की अपील की गई. ओल्ड सिटी में रैली को तायबा आफिंदी ने लीड किया. तायबा बीजेपी एक्टिविस्ट हैं. उनके 35 साल के बेटे मिर्जा आफिंदी कारोबारी हैं और आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) से जुड़े हैं.
ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसल कॉर्पोरेशन के हालिया चुनाव में डबीरपुरा वार्ड से वो बीजेपी के टिकट पर लड़ने वाले वह इकलौते उम्मीदवार थे. आफिंदी परिवार का शिवसेना और बीजेपी से पुराना नाता रहा है.

हाल में गुजरात के पाटन से रिपोर्ट आई थी कि वहां मुस्लिम डॉक्टर दंपति ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1.51 लाख रुपये की सहयोग राशि दी. जनरल सर्जन डॉ हामिद मंसूरी और उनकी पत्नी मुमताज मंसूरी ने ये राशि देते हुए कहा था कि वे इंसानियत को सबसे बड़ा रिश्ता मानते हैं.
मंसूरी दंपति कुछ साल पहले अयोध्या गए थे तो रामलला के मंदिर भी गए थे. ये दोनों पेशे से डॉक्टर हैं. मालूम हो कि गुजरात में राम मंदिर के लिए अब तक 30 करोड़ रुपये से अधिक जमा हो चुके हैं.
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में 'निधि समर्पण अभियान' चल रहा है. इस अभियान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए बीजेपी 'जन जागरण अभियान' की शुरुआत करने वाली है. एक फरवरी से दिल्ली के 43 लाख लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके साथ ही बीजेपी द्वारा दान दाताओं को सम्मानित करने के लिए 24 जनवरी को एक कार्यक्रम भी किया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय मंत्री भी शामिल हो सकते हैं.