scorecardresearch
 

देश के विकास में महिलाओं का महती योगदान: चिदंबरम

महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हैं और वे हर क्षेत्र में तरक्की कर रही हैं तथा देश के विकास में महती योगदान दे रही हैं. केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को यह बात कही.

Advertisement
X

महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हैं और वे हर क्षेत्र में तरक्की कर रही हैं तथा देश के विकास में महती योगदान दे रही हैं. केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को यह बात कही.

होशियारपुर से 10 किलोमीटर दूर खड़कन स्थित सीमा सुरक्षा बल के सब्सिडरी ट्रेनिंग सेंटर में 178 महिला रंगरूटों के पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश की महिलाएं बहुत मजबूत हैं और वे देश को समृद्ध और खुशहाल बनाने में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं.

उन्होंने कहा कि वे पहले ही सेनाओं में और गैर सैनिक क्षेत्रों में सराहनीय भूमिका अदा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सेना में उनके द्वारा निभाई जा रही सफल भूमिका को देखकर ही उन्हें अर्धसैनिक बलों में भी जिम्मेदारी दी जा रही है और उनकी भर्ती शुरू कर दी गई है. 178 जवानों के पहले महिला दल को 36 हफ्ते की कड़ी ट्रेनिंग दी गई.

दरअसल यह पहली बार है जब आधुनिक भारत में महिलाओं को युद्धक भूमिका में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपने पुरुष सहयोगियों के साथ काम करने का मौका मिला है. इससे भारत सरकार की महिला सशक्तिकरण की नीति को व्यवहार रूप मिला है. उन्होंने कहा कि भविष्य में और ज्यादा महिलाओं की भर्ती की जाएगी. उन्होंने महिला कैडेटों की पहली पासिंग आउट परेड की भी काफी सराहना की. इस अवसर पर गृहमंत्री ने महिला जवानों को पुरस्कृत भी किया.

Advertisement
Advertisement