scorecardresearch
 

गोकुल ने इसीलिए बनाया था सनसनी फैलाने का मास्टरप्लान

दिल्ली और बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर तीन-तीन विमान में बम की झूठी खबर देने वाले बेंगलुरु के आईटी प्रोफेशनल गोकुल ने आखि‍रकार यह कबूल कर लिया कि उसने ये झूठी खबर अपने स्कूल के प्यार को पाने के लिए फैलाई थी. लेकिन इस कड़ी में सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ कि एमजी गोकुल अपनी बीवी का हत्यारा है.

Advertisement
X
एमजी गोयल
एमजी गोयल

दिल्ली और बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर तीन-तीन विमान में बम की झूठी खबर देने वाले बेंगलुरु के आईटी प्रोफेशनल गोकुल ने आखि‍रकार यह कबूल कर लिया कि उसने ये झूठी खबर अपने स्कूल के प्यार को पाने के लिए फैलाई थी. लेकिन इस कड़ी में सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ कि एमजी गोकुल अपनी बीवी का हत्यारा है.

कौन है एमजी गोकुल?
गोकुल केरल का रहने वाला है, लेकिन अभी वह बेंगलुरु में रहता है. उसने फोन के जरिए दावा किया कि हांगकांग जाने वाली जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9W078, CX694 और स्विस एयरलाइंस की उड़ान संख्या LX147 के विमान में बम है. यह संदेश व्हाट्सअप के जरिए भेजा गया था.

क्यों किया ऐसा?
गोकुल ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने अपने स्कूल के दिनों के प्यार को पाने के लिए उस लड़की के पति के नाम पर सिम खरीद कर झूठी खबर फैलाई ताकि वह इसके लिए दोषी करार दिया जाए और गोकुल को अपना प्यार वापस मिल जाए.

गोकुल की प्रेम कहानी
गोकुल का कहना है कि वह स्कूल के दिनों से ही आस्था (काल्पनिक नाम) से प्यार करता था. स्कूल के बाद दोनों ने त्रि‍सूर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया. कॉलेज खत्म करने के बाद गोकुल दिल्ली आ गया, जबकि आस्था तिरुचिपल्ली चली गई. दिल्ली में काम करने के दौरान ही गोकुल को एक बार फिर प्यार हुआ. उसने साथ काम करने वाली अनुराधा से शादी की. दोनों को एक संतान का सुख भी मिला. इस बीच आस्था ने भी सिजो से शादी कर ली और बेंगलुरु शि‍फ्ट हो गई.

Advertisement

प्रेम कहानी में आया ट्विस्ट
जिंदगी अपनी रफ्तार से थी, लेकिन तभी गोकुल को पता चला कि उसकी पत्नी का एक लड़के से अफेयर है. वह लड़का उसकी पत्नी का स्टूडेंट था. बताया जाता है कि गोकुल ने अपने दो साल के बच्चे के कारण पत्नी को तलाक नहीं देने का निर्णय किया. इस बीच गोकुल एक बार फिर आस्था के कॉन्टैक्ट में आता है. आस्था भी अपने पति से परेशान होकर तलाक लेने का मन बना रही थी. 2014 में गोकुल प्रमोशन की बात कहकर परिवार सहित बेंगलुरु शिफ्ट हो गया. उसने उसी बिल्ड‍िंग में फ्लैट लिया, जिसमें आस्था रहती थी.

गोकुल का मास्टरप्लान
एमजी गोकुल की जिंदगी में उसका प्यार वापस लौट आया था, लेकिन उसकी राह में एक मात्रा कांटा आस्था का पति सिजो था. इस बीच गोकुल को एहसास हुआ कि आस्था एक बार फिर सिजो के करीब आ रही है. ऐसे में उसने सिजो को रास्ते से हटाने का मास्टरप्लान बनाया. उसने सिजो के नाम से एक सिमकार्ड खरीदा और बम की अफवाह फैला दी. यही नहीं, गोकुल ने सिजो के नाम से एक फेसबुक पेज भी बनाया और इसके जरिए ISIS को फॉलो किया ताकि सबकुछ सामान्य दिखे.

...लेकिन नहीं गली दाल
मामले में जब जांच शुरू की तो पुलिस पहले सिजो के पास पहुंची. लेकिन उसने मामले में खुद को निर्दोष बताया. जांच आगे बढ़ी तो पुलिस सिजो के पड़ोसी गोकुल तक पहुंची और फिर 10 घंटों की लंबी पूछताछ के बाद गोकुल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. यही नहीं, उसने बताया कि वह अपनी पत्नी का भी हत्यारा है. उसने सात महीने पहले ही पत्नी की हत्या कर दी थी और बड़ी चतुराई से खुद को बेगुनाह साबित करने में भी सफल रहा.

Advertisement
Advertisement