scorecardresearch
 

कानपुर से आए राष्ट्रपति के परिवार से खास बातचीत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव से चलकर उनका पूरा परिवार संसद भवन पहुंचा. उनका शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए करीब साठ लोगों का यह कुनबा जिसमें उनके भाई, भाभियां, भतीजी, भतीजा और नाती दामाद समेत तमाम लोग इस मौके पर संसद भवन पहुंचे ताकि वे रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद की शपथ लेते हुए देख सकें.

Advertisement
X
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव से चलकर उनका पूरा परिवार संसद भवन पहुंचा. उनका शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए करीब साठ लोगों का यह कुनबा जिसमें उनके भाई, भाभियां, भतीजी, भतीजा और नाती दामाद समेत तमाम लोग इस मौके पर संसद भवन पहुंचे ताकि वे रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद की शपथ लेते हुए देख सकें. इन सभी के बीच एक खास महिला जो कि उनकी बड़ी भाभी थीं. जिन्होंने राम नाथ कोविंद को बचपन में पढ़ाया भी था. वे भी शामिल रहीं. जिन्होंने राष्ट्रपति कोविंद को पाला-पोसा, उन्हें लल्ला कहके पुकारती थीं.

वह आज भी संसद भवन में रामनाथ कोविंद को लल्ला कहकर ही पुकार रही थीं कि उनका लल्ला अब राष्ट्रपति बन गया है. उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. वह काफी उत्साहित नजर आ रही थीं. साथ ही साथ उनके दो बड़े भाई भी अपने छोटे भाई के राष्ट्रपति बनने पर खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे थे. भाइयों का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बन जाएगा. भतीजे-भतीजी समेत पूरा कुनबा फूला नहीं समा रहा था. सारे लोग संसद भवन एक साथ पहुंचे और लल्ला के राष्ट्रपति बनने के गवाह बने. कुछ देर बाद रामनाथ कोविंद का बेटा प्रशांत, बेटी स्वाति और उनकी बहू पोते-पोतियां के साथ संसद भवन पहुंचे.

Advertisement

कानपुर से रामनाथ कोविंद का पूरा कुनबा संसद भवन उनके शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचा. उनके भाई उनकी भाभियां उनके भतीजे, भतीजी दामाद तमाम लोगों से आज तक ने बातचीत की. सभी का कहना है कि उनको बहुत खुशी है कि उनके भाई, चाचा, नाना राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. बहुत से लोगों ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वे राष्ट्रपति  बनेंगे, लेकिन उनके भतीजे का कहना है कि उन्हें पहले से ही पता था कि वह एक दिन राष्ट्रपति जरूर बनेंगे. उनके परिवार के अधिकतर सदस्यों ने अभी तक राष्ट्रपति भवन नहीं देखा है लेकिन वे अब इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि वह राष्ट्रपति भवन देखने के साथ-साथ वहां पर रहेंगे.

 

Advertisement
Advertisement