scorecardresearch
 

क्‍या है ग्रहों के प्रभाव से बचने के उपाए

चंद्रमा पर लगे ग्रहण का क्या प्रभाव होगा और क्या कुछ नया उपाय करना चाहिए जिससे हमारा मन, हमारी बुद्धि, हमारी स्मरण शक्ति, हमारी गृहस्थी, नौकरी तथा व्यापार अच्छे रहें.

Advertisement
X

किस प्रकार चंद्रमा विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव कम या अधिक करेगा और खासकर मन पर आने वाले 6 महीनों में क्या प्रभाव होगा और क्या कुछ नए उपाय करें जिससे हमारा मन, हमारी बुद्धि, हमारी स्मरण शक्ति, हमारी गृहस्थी, नौकरी तथा व्यापार अच्छे रहें.
बचने के उपाय:-

मेष
-मसूर की दाल मंगलवार को गाय को खिलाएं
-लाल वस्त्र दान करें
-ऊं ह्रं हनुमताय नम का जप करें
-अपनी नाक को बार-बार साफ करते रहें
-सोने का प्रयोग कम करें
-हल्दी का दान दें


वृष
-ऊं द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: का जाप करें
-शुक्रवार को गाय और गरीब कन्याओं को भोजन दें
-मंदिर जरूर जाएं
-मेहनत से प्रोजेक्ट्स में लगें 
-पीपल का पेड़ लगाएं या फिर किसी पेड़ को रोजाना पानी दें

मिथुन
-तांबे की थाली गुड़ उड़द व हरा वस्त्र किसी गरीब को दान करें
-ऊं बुं बुधाय नम का रोजाना जप करें 
-अफवाहों से दूर रहें और झूठ न बोलें 
-घी दही और आलू मंदिर में दान करें 
-जून तक हर अमावस्या को कुष्ठ रोगियों में दान करें

कर्क
-ऊं खं बृहमं का जाप करें
-रोजाना श्वेत पुष्प ईष्ठ को चढ़ाएं
-किसी न किसी रूप में बुजुर्गों को सम्मान करें
-पत्नी या मां को अपने कामों में पार्टनर बनाएं
-तुलसी का पौधा दान करें। (महिमा)
-गुरू और गाय की सेवा करें। गुरू को शुक्ल पक्ष के बृहस्पति को वस्त्र दें
 
सिंह
-ऊं हं स:
-सूर्य को अर्घ्य दें
-केसर का तिलक लगाएं
-तांबा धारण करें या मूंगा दान करें
-बादी चीजों का सेवन न करें
-हनुमान जी की पूजा या रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें
 
कन्या
-ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम का जाप करें
-जब मौका मिले हरे पत्तों का भोजन करें
-एसिड और गैस बनाने वाले भोजन को छोड़ दें
-सोने से पहले सफेद मक्खन का इस्तेमाल जरूर करें
-श्वास क्रियाएं या प्राणायाम करें
-मुफ्त की चीजें न लें
-कन्याओं को शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को दान दें या उनकी मदद करें
 
तुला
-एं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चै व दुर्गै दुर्गे रक्षाणि स्वाहा से कभी कभी हवन करें
-शराब और तंबाकू का सेवन करना छोड़ दें
-गले में स्वस्तिक का चिन्ह पहनें
-छोटी कन्याओं को भोजन दिया करें और भोजन में पीले चावल या हल्दी चावल जरूर दें
-दुर्गा जी की शरण में जाएंगे तो धन बचेगा
-गाय को बुधवार को हरे पत्ते जरूर खिलाएं

वृश्चिक
-ऊं क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:
-लाल चंदन मंदिर में दान दें
-स्वयं भी लगाएं यदि सिर दर्द ना हो गुस्सा ना आता हो
-खुलकर हंसे
-छोटी कन्याओं को पीली मिठाई खिलाएं
-गुरू की शरण में जाएं और उनका बहुत आदर करें
-बादी चीजों और अधिक प्रोटीन वाला भोजन न करें
-भाग्यवृद्धि के लिए मां को चांदी के आभूषण दें
 
धनु
-जब भी मन घबराए या मन की एकाग्रता कमजोर हो पीले वस्त्र पहनें
-अंगूठे पर हल्दी मलें
-ऊं श्री नम का जप करें
-माथे पर हल्दी और केसर का तिलक लगाएं
-आदित्य ह्रदय स्त्रोत या गायत्री पाठ बिना चूके करें

Advertisement

मकर
-काले तिल दान करें
-तिल के तेल को पैरों के अंगूठे में मलें
-गुस्सा न करें
-ध्यान प्रारंभ करें
-ऊं ग्रीं ग्रां ग्रौं स गुरवे नम का जप करें
-तेल, बादाम व नारियल हर बृहस्पति को या तो बहते पानी में बहाएं या फिर किसी मजदूर को दान में दें
-किसी गरीब को काले कंबल या गुप्तदान करें विशेषकर जून तक हर अमावस्या को
 
कुंभ
-ऊं श्रां श्रीं श्रौं स: शनैय नम:
-कील पानी में डालें
-झूठी बातों से बचें
-गुरू की शरण में जाएं
-इष्ट का सुबह-शाम जप करें
-पीपल का पेड़ लगाएं

मीन
-ऊं बृह्म
-गुड़ सौफ खाएं खिलाएं
-अगर ससुराल है तो ससुराल पक्ष से अपने संबंध अच्छे करें
-अहंकार को त्यागें
-मुफ्त की चीजें लेने से बचें
-अपने हाथों से घर के छोटे लोगों को भोजन परोसें
-नंगे पावं में मैदान में तेज चलें और गुड़ दान करें

Advertisement
Advertisement