भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में हवा का दबाव कम होने की वजह से मॉनसून अब थोड़ा दक्षिण की ओर रुख करेगा. विभाग के अनुसार 04 अगस्त को उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावाना है. जिससे महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में अधिक बारिश की उम्मीद है. मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ में अगले 2-3 दिन बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
वहीं, गुजरात में 5-6 अगस्त को तेज हवा के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में ईस्ट राजस्थान, वेस्ट यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में बारिश की गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना है.
♦ Moderate to severe thunderstorm accompanied with lightning at isolated places very likely over East Rajasthan, West Uttar Pradesh, Bihar and West Bengal
during next 48 hours. pic.twitter.com/BtYF9ZPFOK
— India Met. Dept. (@Indiametdept) August 3, 2020
मुंबई में 3 से 5 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत राज्य के दूसरे हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है. IMD के मुताबिक मुंबई और राज्य के कुछ अन्य जिलों में 3 से 5 अगस्त तक भारी बारिश होने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि 3 से 5 अगस्त तक मुंबई के अलावा, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर, सांगली, बीड, लातूर और उस्मानाबाद जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है.
Madhya Maharashtra including the
ghat areas during 04th and 5th August. Heavy to very heavy falls also very likely at a few places over Coastal Karnataka and at isolated places over Kerala and
Marathwada during 03rd to 07th August.
— India Met. Dept. (@Indiametdept) August 3, 2020
राजस्थान में बदला मौसम
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में 4 अगस्त को मौसम के शुष्क रहने की संभावना है.
यूपी के कई जिलों में बारिश की उम्मीद
03.08.2020; 1450 IST: Thunderstorm with light to moderate rain would occur over and nearby Charkhi Dadri, Mahendargarh, Chandausi during the next 2 hours. pic.twitter.com/OYIehCCODZ
— India Met. Dept. (@Indiametdept) August 3, 2020
इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में कर्नाटक और दक्षिणी कोंकण-गोवा क्षेत्र में अच्छी मॉनसूनी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिणी मध्य प्रदेश, दक्षिणी गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, मेघालय और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बौछारों की संभावना है. वहीं आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तरी ओडिशा और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है. झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, हरियाणा और पंजाब में छिटपुट वर्षा से अधिक की उम्मीद फिलहाल नहीं है.