कोरोना वायरस के संकट के बीच मौसम ने करवट ली है और कई राज्यों में कहर बरपाया है. पिछले 24 घंटे में आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने कई राज्यों में फसल को तबाह किया है. वहीं मौसम विभाग ने देश के अधिकांश हिस्सों में जबरदस्त बारिश की संभावना जताई है. कई राज्यों में आंधी के साथ ओलावृष्टि का भी अनुमान है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना को लेकर चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग ने इस महीने में दूसरी बार अलर्ट जारी किया है. इससे पहले विभाग ने 15 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सीजन (जून से सितंबर) के दौरान भारत में सामान्य वर्षा की भविष्यवाणी की थी. विभाग के मुताबिक गुरुवार को गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग और उत्तर-पश्चिमी भाग के साथ-साथ महाराष्ट्र में सामान्य से थोड़ी अधिक बारिश होने का अनुमान है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश देखने को मिल सकती है. हरियाणा के कुछ हिस्सों में 2 मई तक आंधी व बारिश देखने को मिलेगी. वहीं 3 मई से यहां तेज बारिश की संभावना है.
मध्य प्रदेश में तबाही
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बेमौसम बरसात के साथ ओले भी गिरे हैं. पिछले तीन दिन से जारी बरसात के कारण फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. यहां छतरपुर जिले में तेज आंधी-तूफान के कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं, सैकड़ों तोतों ने भी दम तोड़ दिया.
क्या है बारिश का कारण?
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहुंच रहा है. दक्षिणी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और इससे सटे हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों से तमिलनाडु तक एक ट्रफ बना हुआ है. मौसम के इसी बदलाव को देखते हुए विभाग ने चेतावनी जारी की है. राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है.
आंध्र में फसल तबाह
पिछले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और केरल में हुई मूसलाधार बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है. आंध्र प्रदेश में तेज तूफान और बारिश से सैकड़ों केले के पेड़ गिर गए. इन राज्यों में गुरुवार को भी तेज बारिश का अनुमान है.
गुजरात में दो की मौतAndhra Pradesh: Several banana plantations in Anantapuram district destroyed due to heavy rain & gusty winds in the area. (29.04.20) pic.twitter.com/gpuM45TmoH
— ANI (@ANI) April 30, 2020
पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना में भी बारिश से फसल को काफी नुकसान हुआ है. गुजरात में तूफान और बारिश के दौरान पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं राज्य के कई हिस्सों में फसल के साथ-साथ बड़ी संख्या में घरों को भी नुकसान पहुंचा है.
Gujarat: 2 people died after a tree got uprooted & fell on them in Khambha, Amreli due to strong winds & rain. Several other plantations in the area were also damaged. (29.04.20) pic.twitter.com/03R4HCdVzx
— ANI (@ANI) April 29, 2020
कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, ओडिशा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तराखंड और पंजाब में भी बौछारों के गिरने के आसार हैं.