scorecardresearch
 

COVID-19 Vaccine For Children: 12-17 साल के बच्चों को अब लगेगा ये टीका! समिति से की गई सिफारिश

Vaccine For Children: देश में बच्चों को भी कोरोना का टीका लगाया जा रहा है, वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत एक नई वैक्सीन 12-17 साल की उम्र के बच्चों को लगाने की सिफारिश की गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभी तक सिर्फ कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जाती थी
  • अब कोवोवैक्स वैक्सीन लगाने की सिफारिश की गई

हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को कोविड का टीका लगाए जाने का फैसला लिया गया था. बता दें कि बच्चों के लिए अभी तक सिर्फ कॉर्बेवैक्स वैक्सीन (Corbevax Vaccine) का इस्तेमाल किया जा रहा था. लेकिन अब 12-17 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन के राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (National Technical Advisory Group) की स्थायी तकनीकी उपसमिति (Standing Technical Subcommittee) को कोवोवैक्स वैक्सीन लगाने की सिफारिश की गई है.

बता दें कि पिछले महीने 12-14 साल तक के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन के लिए गाइडलाइन जारी की गई थी. पहले सरकार की ओर से बताया गया था कि इस उम्र के बच्चों के लिए सिर्फ कॉर्बेवैक्स वैक्सीन (Corbevax Vaccine) का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही कहा था कि बायोलॉजिकल-ई की वैक्सीन Corbevax की दो खुराक 12 से 14 साल के बच्चों को 28 दिनों के अंतराल पर दी जाएगी. लेकिन अब एक और वैक्सीन को जोड़ने के लिए सिफारिश की गई है. लिहाजा अब कहा गया है कि कोवोवैक्स वैक्सीन भी बच्चों को लगाई जा सकती है.

केंद्र ने यह गाइडलाइन सोमवार को एक पत्र के जरिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी हैं. इसके अनुसार, 1 मार्च 2021 तक देश में 12 और 13 साल की उम्र के 4.7 करोड़ बच्चे हैं. वैक्सीनेशन के लिए CoWIN ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 

Advertisement

बता दें कि देश में कोविड संक्रमण अभी थमा नहीं हैं. दिल्ली और मुंबई में भी संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है. दिल्ली में बीते दिन शनिवार को कोविड के 114 नए केस सामने आए हैं. राजधानी में पॉजिटिविट रेट 0.71 रह गई है. वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 130 मामले नए मरीज सामने आए. जबकि 2 लोगों की मौत हो गई.

 

Advertisement
Advertisement