जमैका के उसेन बोल्ट ने रिकार्ड समय निकाल कर 200 मीटर दौड़ में ओलंपिक स्वर्ण अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 19.3 सेकेंड में यह रेस जीतकर माइकल जॉनसन का 19.32 सेकेंड का रिकॉर्ड तोड़ा. चूरैंडी मार्टिना को दूसरा और अमरीका के शॉन क्रॉफ़र्ड को तीसरा स्थान मिला.
21 वर्षीय बोल्ट ने कुछ दिन पहले ही 100 मीटर दौड़ भी जीती थी और 9.69 सेकेंड में दौड़ पूरी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
1984 में अमेरिका के कार्ल लुइस के बाद फर्राटा डबल बनाने वाले बोल्ट पहले धावक हैं. 1984 में कार्ल लुइस ने लॉस एंजिल्स ओलंपिक में 100 और 200 मीटर दोनों दौड़ में जीत हासिल किया था. अब तक सोवियत फर्राटा धावक वालेरी बोरजोव (1972), कनाडा के पर्सी विलियम्स (1928), अमेरिका के बाबी मोरो (1956), जेसी ओवेंस (1936), एडी टोलान (1932), राल्फ क्रेग (1912) और आर्ची हान (1904) यह कारनामा कर चुके हैं.
छह फ़ीट पाँच इंच लंबे बोल्ट गुरुवार को अपना 22वां जन्मदिन मनाएँगे. वे 4x100 मीटर रिले हीट में भी हिस्सा लेंगे.