मीरा रोड में एक सात साल के बच्चे का साथ जो हुआ उसे जानकर आप ना सिर्फ हैरान रह जाएगे, बल्कि आपको गुस्सा भी आएगा. मीरा रोड के एक शख्स ने पहले तो पढ़ाई के नाम पर एक सात साल के बच्चे को झारखंड से ले आया और फिर मुंबई लाकर उसे अपने घर का नौकर बना दिया.
जब वो मासूम बच्चा घर का कामकाज कर थक जाता था, तब घर का मालिक उसकी बुरी तरह पिटाई करता था. आखिर में एक पड़ोसी ने उस बच्चे को निजात दिलाकर उस शख्स को गिरफ्तार करवा दिया.
सात साल के इस मासूम बच्चे का नाम है, समीर मुहम्मद सज्जाद शेख. यह बच्चा झारखंड के साहेबगंज जिला के अंजुमनगर इलाके का रहने वाला है. बच्चे के खिलाफ हैवानियत करने वाले उसके चाचा का नाम है, नासिर हुसैन अकबर हुसैन सय्यद है.
दरअसल, नासिर ने इस बच्चे को उसके गांव से शिक्षा दिलाने के नाम पर लाया था. लेकिन मुंबई लाते ही नासिर ने बच्चे को अपने घर का नौकर बना दिया.
बच्चे की माने, तो दो दिन पहले घर के अंदर कहीं से एक चूहा घुस गया. बस इसी बात को लेकर नासिर ने बच्चे की इतनी पिटाई की कि उसके दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई. इस बच्चे की चीखने की आवाज जब पड़ोसी अली के कानों तक पहुंची तो उससे रहा नहीं गया. उसने पहले तो बच्चे को नासिर के चंगुल से बचाया और फिर मामले की शिकायत मीरा रोड पुलिस थाने में कर दी. बच्चे को जख्मी हालत में देख पुलिस के होश उड़ गए और तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद आरोपी पर बाल मजदूरी की धाराएं लगाकर सलाखो के पीछे भेज दिया.
पुलिस को शक है कि बच्चे को सताने में आरोपी की पत्नी का भी हाथ हो सकता है. इसलिए अब इस मामले की पूरी जांच शुरु हो गई है. बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए पुलिस उसे बालगृह में भेजने की तैयारी कर रही है.