ओडिशा के मलकानगिरी जिले में भारी बारिश से आई बाढ़ में कम से कम दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि बाढ़ में बह जाने के बावजूद दो लोग जिंदा बच निकले.
बोंडा की पहाड़ियों को जोड़ने वाली सड़क बाढ़ में बह गई, जिससे करीब 6672 बोंडा आदिवासियों से संपर्क टूट गया.
विशेष राहत आयुक्त पी. के. महापात्र ने बताया, 'ओरिंगी नदी में कल बाढ़ में बहे चार लोगों में से दो महिलाओं के शव बरामद कर किए गए जबकि उसी गांव के दो लोग अपने घर लौट आए हैं.' मृतकों की पहचान मालती (42) और फूलमनी (42) के रूप में हुई है.