देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड जगत में सोमवार 27 जनवरी 2014 को क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:39 PM गुजरात दंगों के लिए मोदी जिम्मेदार: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि गुजरात दंगों के लिए मोदी जिम्मेदार हैं. मोदी सरकार ने 2002 के दंगों को बढ़ावा दिया था. कांग्रेस ने 1984 के दंगों के दंगों को रोकने की कोशिश की थी.
10:16 PM दिल्ली में 6 साल की बच्ची से रेप
दिल्ली में 6 साल की बच्ची से रेप की घटना सामने आई है. वारदात अमर कॉलोनी की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
10:08 PM नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को सम्मानित किया
ऐ मेरे वतन के लोगों... गाने के 51 साल पूरे होने पर मुंबई में आयोजित समारोह में मोदी ने लता मंगेशकर को सम्मानित किया. लता मंगेशकर ने स्टेडियम में एक लाख लोगों की मौजूदगी में गाया गाना.
10:00 PM लोकसभा चुनाव लड़ना हमारा मकसद नहीं है: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि ऐसा कहना गलत है कि हम जनता से दूर हो रहे हैं. फोन रिसीव नहीं पा रहे हैं. हम सड़क पर रहते हैं. आधा टाइम जनता के बीच गुजरता है. लोकसभा चुनाव लड़ना हमारा मकसद नहीं है. दागियों को हराना हमारा मकसद है. हम केवल ईमानदार विकल्प दे सकते हैं.
9:51 PM सोमनाथ भारती ने कुछ गलत नहीं किया: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि सोमनाथ भारती ने कुछ गलत नहीं किया है. वह मेरे रिश्तेदार नहीं हैं. उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. इसलिए उन पर कार्रवाई नहीं की जाएगी.
9:43 PM धरना देने से कमजोर नहीं होता आदमी: केजरीवाल
अपने धरने के बारे में केजरीवाल ने कहा, 'कोई भी आदमी धरना देने से कमजोर नहीं होता. आदमी त्याग करने से कमजोर नहीं होता. त्याग वही कर सकता है जिसके अंदर ताकत हो. मेरे को धरने पर बैठने से पहले कहा गया था कि आप मुख्यमंत्री बन चुके हैं और आपको शोभा नहीं देता धरने पर बैठना. आपके मंत्रियों को शोभा नहीं देता कि इस तरह से रात को निकल जाएं. हम शीला दीक्षित, कांग्रेस, बीजेपी नहीं हैं... अब एक्शन होगा आप एक्शन लीजिए और मैं धरने पर बैठ गया.'
9:42 PM अगर राजनीति करता तो सड़क पर नहीं सोता: केजरीवाल
हम दिन-रात काम कर रहे हैं. जनता के खड़े होने पर बदलाव आता है. अब जनता खुद कानून बनाए. अगर राजनीति करता तो सड़क पर नहीं सोता. जनता पर अत्याचार पर हमने धरना दिया.
9:35 PM धरना देकर हमने गलत नहीं किया: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि हमने धरना देकर गलत नहीं किया. कानून भ्रष्टाचार के लिए है फिर उसके खात्मे के लिए. मूल अधिकार संविधान की मूल आत्मा है. जनता तय करेगी कि उनके टैक्स का पैसा कहां लगता है.
9:24 PM 1 महीने में बदलाव आया है: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि 1 महीने में बदलाव आया है. अब देश में जनता का राज आएगा. हम संविधान की बहुत इज्जत करते हैं. विकास सरकार नहीं लोग करते हैं.
9:08 PM दिल्ली पुलिस को जनता के लिए जवाबदेह होना होगा: केजरीवाल
केजरीवाल ने आज तक से कहा दिल्ली पुलिस को जनता के लिए जवाबदेह होना होगा. दिल्ली के दफ्तरों में 50 फीसदी भ्रष्टाचार कम हुआ है. माहौल लोगों को बेइमान बना रहा है. सरकार कब गिरेगी यो तो ऊपर वाला ही जाने, हम तो लगातार काम कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस हमारे पास नहीं है. आज दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
7:53 PM AAP की सरकार ने 1 महीने में क्या किया? आज केजरीवाल आजतक पर देंगे जवाब
AAP की सरकार ने 1 महीने में क्या किया? आज केजरीवाल आजतक पर देंगे जवाब. देखें केजरीवाल EXCLUSIVE आज रात 9 बजे.
07:00PM राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों का ऐलान
आंध्र प्रदेश से केवीपी रामाचंद्रन, एमए खान और सुब्बीरमी रेड्डी को टिकट. गुजरात से मधुसूदन मिस्त्री को टिकट. हिमाचल प्रदेश से विकल्प ठाकुर को टिकट. मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह को टिकट.
06:38PM TMC उम्मीदवारों राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन किया
आगामी 7 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मिथुन चक्रवर्ती, जोगेन चौधरी, केडी सिंह और अहमद हसन ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया.
06:35PM BJP नेता सी पी ठाकुर और आर के सिन्हा ने नामांकन किया
आगामी 7 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बिहार से बीजेपी उम्मीदवार डॉ सी पी ठाकुर और आर के सिन्हा ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. अपने समर्थकों और पार्टी नेताओं के साथ सोमवार को बिहार विधानसभा पहुंचकर सदन के प्रभारी सचिव फूल झा को ठाकुर और सिन्हा ने अपना-अपना नामांकन पत्र सौंपा. इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव और पार्टी अध्यक्ष मंगल पांडेय सहित बीजेपी के कई अन्य पूर्व अन्य मंत्री उपस्थित थे.
06:30PM राज्यसभा टिकट को लेकर कांग्रेस में माथापच्ची
मधुसूदन मिस्त्री राज्यसभा उम्मीदवार हो सकते हैं. गुजरात से हो सकते हैं उम्मीदवार. MP से दिग्विजय सिंह हो सकते हैं राज्यसभा उम्मीदवार. संजय सिंह को असम से राज्यसभा टिकट देने पर चर्चा. शीला दीक्षित की राज्यसभा उम्मीदवारी पर पेंच फसा. कांग्रेस सूत्रों के हवाले से खबर.
06:10PM अगर मोबाइल खरीद कर बनना है स्मार्ट तो फिर iPhone
एक आम कहानी है कि अभी तक तीन ऐसे एप्पल हुए जिन्होंने दुनिया को बदल कर रख दिया. पहला वो जिसे 'एडम' ने खाया, दूसरा वो जो न्यूटन के ऊपर गिरा और तीसरा वो जिसे स्टीव जॉब्स ने चख कर दुनिया को दिया.
05:35PM नक्सलियों ने चार सरकारी कर्मचारियों को छोड़ा
नक्सलियों ने चार सरकारी कर्मचारियों को छोड़ा. शनिवार को झारखंड के गिरीडीह से किया था अगवा.
04:40PM झारखंड के गिरिडीह में नक्सली हमला, 2 जवान शहीद
झारखंड के गिरिडीह में नक्सली हमला. बारुदी सुरंग के कई धमाकों में 2 जवान शहीद. सीआरपीएफ के 12 जवान घायल.
04:38PM राहुल गांधी से मिले लालू प्रसाद यादव
बिहार में गठबंधन को लेकर राहुल गांधी से मिले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव. सीटों के तालमेल को लेकर बैठक.
04:25PM सोनिया गांधी से दिग्विजय सिंह की मुलाकात
सोनिया गांधी से मुलाकात कर रहे हैं दिग्विजय सिंह और अहमद पटेल. 10 जनपथ पर चल रही है मुलाकात. बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा. राज्यसभा टिकट को लेकर हो रही है चर्चा.
04:20PM 98,45,745 लोग AAP में शामिल
गोपाल राय का दावा, '98,45,745 लोगों ने AAP ज्वाइन किया. लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगा अभियान.' पार्टी ने 'मैं हूं आम आदमी' कैंपेन चलाया था.
03:46PM राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री
गुजरात से राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री.
03:40PM JDU में बगावत, देवेश चंद्र ठाकुर ने नीतीश पर बोला हमला
जेडीयू में बगावत. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता देवेश चंद्र ठाकुर ने नीतीश कुमार पर बोला हमला. देवेश चंद्र ठाकुर ने नीतीश कुमार के काम करने के रवैये पर उठाए सवाल. राज्यसभा टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं देवेश चंद्र ठाकुर. उन्होंने कहा, 'अगर पार्टी के लोग नीतीश कुमार के काम करने के अंदाज से खुश नहीं है तो यह चिंता का विषय है. पार्टी ने मुझे उपयुक्त नहीं समझा इससे मुझे निराशा हुई है. अगर पार्टी को मेरी क्षमता पर भरोसा नहीं है तो मुझे लगता है कि सही वक्त पर उचित फैसला करना होगा.'
03:28 PM AAP से निकाले गए MLA विनोद बिन्नी ने अनशन टाला
आम आदमी पार्टी से निकाले गए विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने अपना अनशन और धरना टाल दिया है. उन्होंने केजरीवाल सरकार को जनहित की नीतियां लागू करने के लिए 10 दिनों की मोहलत दी है.
02:50PM झारखंडः गिरिडीह में नक्सली हमला, 4 लोग घायल
02:49PM सबको साथ लेकर चलेगी बीजेपीः राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा, 'बीजेपी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहती है. बीजेपी की खासियत यही है कि यहां पर कोई भी शीर्ष पद तक पहुंच सकता है. देश को ऐसे नेता की जरूरत है जो फैसले ले सके, नेतृत्व कर सके. तभी नरेंद्र मोदी को हमने पीएम उम्मीदवार बनाया लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं हो सकता.'
02:25PM दिल्ली CM के दफ्तर के बाहर बीजेपी का धरना खत्म
दिल्ली के मुख्यमंत्री के दफ्तर के बाहर बीजेपी का धरना खत्म. सोमनाथ भारती के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे बीजेपी के 32 विधायक.
01:55PM रैन बसेरों को लेकर दिल्ली सरकार को HC की फटकार
रैन बसेरों में ठंड से हुई मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के रवैये पर उठाए सवाल. हाईकोर्ट ने कहा, 'विभिन्न एजेंसियों से सरकार ने बातचीत नहीं की. बैठकों में सामाजिक संगठनों को नहीं बुलाया गया.' दिल्ली हाईकोर्ट ने चार हफ्ते में इस मसले पर रिपोर्ट मांगी.
01:44PM BCCI बनाम ललित मोदी मुद्दे पर अगली सुनवाई 4 मार्च को
बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, 'हम जानते हैं कि ललित मोदी ने RCA अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है, पर नतीजे घोषित किए जाने से पहले माननीय कोर्ट हमारी दलील सुने.' बीसीसीआई बनाम ललित मोदी मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 4 मार्च को.
01:33PM रामविलास पासवान से मिले NCP नेता तारिक अनवर
बिहार में कांग्रेस-आरजेडी-एलजेपी गठबंधन को लेकर सियासत तेज. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के बाद NCP नेता तारिक अनवर रामविलास पासवान से मिले. गठबंधन के तहत कटिहार से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं तारिक अनवर.
01:20PM राज ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग
MNS अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग. महाराष्ट्र कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की. टोल नाकों पर MNS कार्यकर्ता ने की थी तोड़फोड़.
01:15PM सलमान खान की 'जय हो' ने रविवार को कमाये 26.25 करोड़ रुपये
सलमान खान की फिल्म जय हो ने रविवार को कमाए 26.25 करोड़ रुपये. पहले वीकैंड में 'जय हो' ने 60.68 करोड़ रुपये की कमाई की. तरण आदर्श ने ट्विटर पर दी जानकारी.
12:35PM सोमनाथ भारती मसले पर राष्ट्रपति से मिलेंगेः डॉ. हर्षवर्धन
दिल्ली बीजेपी के नेता डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'हमने सोमनाथ भारती के खिलाफ कार्रवाई के लिए 26 जनवरी तक का डेडलाइन दिया था. पर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. हमारी लड़ाई जारी रहेगी. हम राष्ट्रपति के पास जाएंगे. जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक नहीं रुकेंगे.'
12:28PM बीजेपी विधायकों से मिलने पहुंचे केजरीवाल
बीजेपी विधायकों से मिलने पहुंचे अरविंद केजरीवाल. सीएम के दफ्तर के बाहर धरना दे रहे हैं बीजेपी के 32 विधायक. सोमनाथ भारती के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
12:19PM दिल्ली सचिवालय में बीजेपी विधायकों का धरना
दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री दफ्तर के बाहर बीजेपी के विधायक धरने पर बैठे. सोमनाथ भारती मसले को लेकर धरने पर बैठे.
12:17PM AAP नेता कुमार विश्वास के खिलाफ केस दर्ज
AAP नेता कुमार विश्वास के खिलाफ केस दर्ज. मुंबई के चेंबूर थाने में केस दर्ज. सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज. धारा 295 (a), धारा 156 and IT एक्ट के तहत केस दर्ज.
12:14PM फोटोः सितारों से गुलजार फिल्मफेयर अवार्ड
12:10PM केजरीवाल से मुलाकात करेंगे दिल्ली बीजेपी के विधायक
दिल्ली सचिवालय पहुंचे रहे हैं बीजेपी के विधायक. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे सभी 32 विधायक. सोमनाथ भारती मसले पर करेंगे मुलाकात.
12:00PM फोटोः गणतंत्र दिवस पर निकली दिल लुभाने वाली झांकियां
अगर आप किसी वजह से रविवार को गणतंत्र दिवस परेड नहीं देख सके तो ऊपर दिए लिंक या फोटो पर क्लिक करें और एक ही जगह पर देखें मनमोहक झांकियां...
11:57AM दिल्ली में बीजेपी विधायकों की आपात बैठक
दिल्ली में बीजेपी विधायकों की आपात बैठक. डॉ. हर्षवर्धन ने आपात बैठक बुलाई. मीटिंग में सोमनाथ भारती मसले पर चर्चा होगी.
11:55AM साम-दाम-दंड-भेद राजकरण के अंग हैं: दिग्विजय सिंह
आज तक के साप्ताहिक कार्यक्रम सीधी बात में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि राजनीति विकल्प की संभावनाओं के तहत ही होती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जनता ने कांग्रेस को न विपक्ष का मौका दिया न सरकार चलाने का, इसलिए हमारे सामने सिर्फ केजरीवाल को समर्थन देने का ही विकल्प था. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, ‘साम-दाम-दंड-भेद तो राजकरण का अंग है.’
11:30AM दिल्ली सरकार ने एक महीने में सबसे ज्यादा काम कियाः AAP
AAP नेता संजय सिंह ने कहा, 'दिल्ली सरकार ने एक महीने में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मणिपुर की चुनी हुई सरकार से ज्यादा काम किया. यही सच्चाई है. कोई भी तुलना करके देख ले.'
11:05AM दिल्ली के उप-राज्यपाल से मिले विनोद कुमार बिन्नी
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मिले AAP के निलंबित विधायक विनोद कुमार बिन्नी. मुलाकात के बाद बिन्नी ने कहा-सरकार गिरानी चाहती है AAP.
11:00AM दिल्ली में AAP की सरकार को सर्मथन जारी रहेगाः कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा, 'दिल्ली में AAP की सरकार को हमारा सर्मथन जारी रहेगा. हालांकि दिल्ली सरकार लोगों का भरोसा जीत पाएगी या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा.'
10:57AM मोदी के चमत्कार से बीजेपी को मिलेगी सत्ता!
अपने लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के कंधों पर सवार होकर बीजेपी 2014 की चुनावी जंग जीतना चाहती है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस, मोदी का रथ रोकने के लिए खडे़ हैं, ऐसे में क्या मोदी का जादू चल पाएगा. चुनाव पूर्व सर्वे तो इसी ओर ईशारा कर रहे हैं कि इस बार मोदी की अगुवाई में बीजेपी चमत्कार करेगी.
10:53AM ऐस्ट्रो अंकल: जानें राशिफल व अचूक उपाय
ऐस्ट्रो अंकल पवन सिन्हा से जानें अपना दैनिक राशिफल और यह भी जानें कि आपके लिए क्या होगा अचूक उपाय.
10:31 AM हम सरकार बचाने की राजनीति नहीं कर रहे हैं: केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने AAP से बर्खास्त किए गए विधायक विनोद बिन्नी को करारा जवाब दिया है. केजरीवाल ने कहा है कि वे सरकार बचाने की राजनीति नहीं कर रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि जितना काम उन्होंने किया है, उतना काम कोई भी एक महीने में नहीं कर सकता है.
10:26 AM दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलने पहुंचे विनोद बिन्नी
AAP से बर्खास्त विधायक विनोद बिन्नी दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलने पहुंच गए हैं. वे दिल्ली सरकार के कामकाम करने के तरीकों से नाराज हैं.
10:10 AM AAP ने मुझे नहीं दी पार्टी से निकाले जाने की सूचना: बिन्नी
AAP से बर्खास्त विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने कहा है कि पार्टी ने उन्हें निकाले जाने की कोई सूचना नहीं दी है. उन्होंने कहा कि वे मुद्दों के आधार पर वोट करते रहेंगे.
10:02 AM अंडमान सरकार ने नाव डूबने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए
अंडमान सरकार ने नाव डूबने से हुई मौत के मामले की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए हैं. दुर्घटना के बाद अब तक 21 शव निकाले जा चुके हैं. एक शख्स अब तक लापता है.
09:05 AM अनशन पर बैठने से पहले उपराज्यपाल से मिलने जा सकते हैं विनोद बिन्नी
AAP के बर्खास्त विधायक विनोद कुमार बिन्नी अनशन पर बैठने से पहले उपराज्यपाल से मिलने जा सकते हैं. इसके बाद वे महात्मा गांधी के समाधि-स्थल राजघाट जा सकते हैं. वे जंतर-मंतर पर अनशन करने वाले हैं.
08:08 AM दिल्ली: चलती कार में महिला से बलात्कार
दिल्ली में एक महिला के साथ चलती कार में बलात्कार का मामला सामने आया है. मेडिकल टेस्ट में बलात्कार की पुष्टि हो गई है.
08:05 AM मेरे अनशन के लिए केजरीवाल जिम्मेदार: विनोद बिन्नी
AAP से निकाले गए विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने कहा है कि उनके अनशन के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं.
6:41 AM आज से जंतर-मंतर पर अनशन शुरू करेंगे बिन्नी
आम आदमी पार्टी से निकाले गए विधायक विनोद कुमार बिन्नी आज से जंतर-मंतर पर अनशन शुरू करेंगे. यह अनशन अनिश्चितकाल के लिए होगा. बिन्नी ने कहा है कि उनके अनशन के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं, जिन्होंने सत्ता के लालच में आकर जनता से किए वायदे भुला दिए.
6:17 AM शीला दीक्षित को हिमाचाल से राज्यसभा भेजने पर राहुल कैंप ने किया विरोध
शीला दीक्षित को हिमाचाल से राज्यसभा भेजने पर राहुल कैंप ने विरोध जताया है. सोनिया गांधी की हामी के बाद भी शीला दीक्षित का राज्यसभा पहुंचना अब मुश्किल लग रहा है.
5:23 AM पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक अब नहीं करेंगी मसाला मूवीज में काम
पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने कमर्शियल फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास ले लिया है. हालांकि वे धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर बनने वाली फिल्मों में काम करती रहेंगी. मक्का पहुंची वीना मलिक ने ये घोषणा की. उन्होंने कहा कि वे अब मसाला मूवीज में काम नहीं करेंगी.
4:13 AM यूनान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, इमारतों को नुकसान
यूनान के केफालोनिया द्वीप में रविवार को 5.8 तीव्रता का तेज भूकंप आया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कुछ लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं, जबकि कुछ इमारतों और सड़कों को हल्का नुकसान हुआ है.
3:02 AM आम आदमी पार्टी डर के मारे सरकार गिराना चाहती है: बिन्नी
आम आदमी पार्टी से निकाले गए विनोद कुमार बिन्नी ने अपने निष्कासन को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और दावा किया कि दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी चाहती है कि सरकार गिर जाए, ताकि उसने लोगों से जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करने से वह बच सके.
1:35 AM बिन्नी को निकाले जाने पर बुरा लग रहा है: योगेंद्र यादव
12:30 AM कुछ पार्टियां मोदी को मुस्लिम विरोधी के तौर पर पेश कर रही हैं: रामदेव
योगगुरु बाबा रामदेव ने नरेंद्र मोदी को मुस्लिमों के शत्रु के तौर पर पेश करने के लिए राजनैतिक दलों पर हमला बोला और दावा किया कि उनके नेतृत्व में बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक दोनों समुदाय प्रगति करेगा
12:24 AM पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम उल्लंघन की घटना से किया इनकार
पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है कि देश की सेना ने रविवार को कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्षविराम का उल्लंघन किया.
12:14 AM बिन्नी को AAP ने पार्टी से निकाला
आम आदमी पार्टी ने बगावत पर उतर आए अपने विधायक विनोद कुमार बिन्नी को निष्कासित कर दिया है. ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बिन्नी के जुबानी हमलों के करीब 10 दिन बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित किया है.