11:10 PM रविवार से 5 दिन के अमेरिका के दौरे पर रहेंगे मध्य प्रदेश के सीएम
मध्यप्रदेश में अमेरिकी कंपनियों को निवेश के लिए बुलाने के मकसद से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं। वह 28 अगस्त को रवाना होंगे और एक सितंबर को स्वदेश लौट आएंगे.
09:57 PM JNU मामला: कन्हैया, उमर और अनिर्बान को मिली जमानत
JNUSU President Kanhaiya Kumar, Umar Khalid and Anirban Bhattacharya granted regular bail by a Delhi court in a sedition case.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2016
09:30 PM पटना पहुंचे राष्ट्रपति, नालंदा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत में करेंगे शिरकत
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर शुक्रवार की शाम पटना पहुंचे. राष्ट्रपति शनिवार को नालंदा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे और राजगीर में इसके परिसर की आधारशिला रखेंगे.
09:17 PM क्रिकेट के लिए नया मार्केट है USA: एमएस धोनी
09:05 PM ईरान-पाकिस्तान बॉर्डर पर महसूस किए गए भूकंप के झटके
ईरान-पाकिस्तान बॉर्डर पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई है.
09:02 PM बलूचिस्तान: 10वीं बरसी पर बलोच नेता अकबर बुगती को दी गई श्रद्धांजलि
Baloch activists in Leipzig (Germany) remember Nawab Akbar Bugti on his 10th death anniversary. pic.twitter.com/cChfMwyrkr
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
08:55 PM यूपी में 21 IAS अफसरों का तबादला
UP: Nidhi Kesarwani's deputation as DM of Ghaziabad revoked by Central Government.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 26, 2016
08:45 PM सोमालिया: रेस्टोरेंट के पास कार बम विस्फोट, 9 की मौत
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में एक रेस्तरां के पास अल-शबाब आतंकवादियों द्वारा किए गए एक कार बम विस्फोट में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं.
08:28 PM रियो ओलंपिक से प्रतिबंधित एथलीटों को वित्तीय सहायता देगा रूस
रूस के प्रधानमंत्री दिमित्रि मेदवेदेव ने यहां देश की ओलंपिक दल के सदस्यों के साथ हुई एक बैठक में कहा कि रियो ओलंपिक खेलों से प्रतिबंधित किए एथलीटों को वित्तीय सहायता दी जाएगी.
08:02 PM पाक PM ने SAARC सम्मेलन के लिए सदस्य देशों को बुलावा भेजा
Pak PM Nawaz Sharif invites leaders of SAARC Member States to attend 19th SAARC Summit scheduled to take place on 9-10 Nov 2016 in Islamabad
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
07:58 PM हिमाचल: मंडी में सड़क हादसा, एक की मौत, 17 घायल
Himachal Pradesh: 1 dead, 17 injured after a bus falls into deep gorge in Mandi distt. Injured shifted to hospital. pic.twitter.com/dy3imJ4IfK
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
07:41 PM ब्राजील: रौसेफ के खिलाफ सीनेट में महाभियोग पर सुनवाई शुरू
ब्राजीलियाई सीनेट ने निलंबित राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ के खिलाफ महाभियोग पर सुनवाई शुरू कर दी है. रौसेफ पर बिना संसदीय अनुमति के वित्तीय अनियमितताओं के जरिए बजटीय घाटे को छिपाने का आरोप है.
07:28 PM गुजरात: कच्छ में इंडियन एयरफोर्स के जवान ने किया सुसाइड
जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
07:15 PM J-K: पुलवामा में दो पक्षों में हिंसा के दौरान एक युवक की मौत
Youth killed in security forces' action during clashes in Pulwama district of Kashmir; death toll reaches 67: Police.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2016
07:11 PM PM ने ओलंपिक 2020, 2024, 2028 का एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए
PM Modi announces setting up of a task force to prepare an action plan for the next three Olympics Games - 2020, 2024, 2028.
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
06:25 PM RSS चीफ 29 अगस्त को लखनऊ में संघ नेताओं से करेंगे मुलाकात
RSS चीफ मोहन भागवत इस दौरान यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, यूपी प्रभारी ओम माथुर और वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे.
06:17 AM असम: सेना ने संदिग्ध के घर से बरामद की IED
Assam: Army & police recovered an IED frm house of a suspected linkman of Muslim United Liberation Tigers of Assam (MULTA),was later defused
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
06:03 PM कल सुबह 10:30 बजे होगी पीएम मोदी और महबूबा मुफ्ती की मुलाकात
जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती दिल्ली पहुंच चुकी हैं. महबूबा कल सुबह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी.
05:49 PM इटली में भूकंप के बाद इमरजेंसी लागू
इटली ने मध्य अपेनिंस में आए विनाशकारी भूकंप से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में आपातकाल की घोषणा की है. भूकंप से 260 लोगों की मौत हुई है, जबकि लगभग 400 लोग घायल हुए हैं.
05:41 PM बरखा सिंह केस में DCW ने ACB को जवाब सौंपा
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पद से विदाई ले रही बरखा सिंह के मामले में एसीबी को जवाब सौंपा गया है.
05:39 PM कैग रिपोर्ट लीक मामले में विपक्ष नेता के खिलाफ विशेषाधिकार समिति में शिकायत
स्पीकर ने कैग रिपोर्ट लीक करने के लिए विपक्ष के नेता के खिलाफ मामला विशेषधिकार समिति को सौंपा है.
05:33 PM इराकी संसद ने आम माफी कानून पारित किया
इराक की संसद ने लंबी चर्चा के बाद आम माफी कानून का मसौदा पारित कर दिया.
05:27 PM दिल्ली: PM ने ईरान के सुप्रीम नेशनल सिक्यूरिटी काउंसिल से की मुलाकात
Delhi: PM Narendra Modi meets Ali Shamkhani, the secretary of Iran's Supreme National Security Council. pic.twitter.com/oRaXZyEAoD
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
05:14 PM गाजियाबाद: कवि नगर में युवती से गैंगरेप, एक गिरफ्तार
Girl allegedly gang raped in Kavi Nagar (Ghaziabad, UP) by three men. One arrested in the case.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 26, 2016
05:12 PM दिल्ली पहुंचीं महबूबा मुफ्ती, कल PM मोदी से करेंगी मुलाकात
J&K CM Mehbooba Mufti to land in Delhi shortly, PM Modi-J&K CM Mehbooba Mufti meeting likely to take place tomorrow
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
05:07 PM वर्ल्ड रिस्क इंडेक्स में भारत को मिला 77वां स्थान
UNU इंस्टीट्यूट के इनविरॉनमेंट एंड ह्यूमन सिक्युरिटी की तरफ से पब्लिश द वर्ल्ड रिस्क रिपोर्ट 2016 में भारत को 77वां स्थान दिया गया है. इस रिपोर्ट में आईसलैंड को पहला स्थान मिला है.
04:51 PM कश्मीर पर बातचीत से इनकार करने पर PAK ने भारत की निंदा की
Pakistan regrets India's rejection of its proposal for talks on Kashmir issue.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2016
04:48 PM प बंगाल कांग्रेस कमिटी ने मानस भुनिया को हटाने की सिफारिश की
West Bengal Pradesh Congress Committee recommends the AICC to suspend Manas Bhunia: Adhir Ranjan Chowdhury
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
04:41 PM स्कॉरपियन लीक के मामले में सबूत जुटा रहे नेवी चीफ: पर्रिकर
Have told them (Indian Navy) based on inputs to find out area of concerns & take appropriate steps to address it- Manohar Parrikar
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
04:32 PM अफगानिस्तान के हवाई हमले में 24 आतंकी ढेर
अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में तालिबान के ठिकानों पर अफगानी युद्धक विमानों के हमले में कम से कम 24 आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
04:26 PM दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तेज बारिश
Fresh spell of rain lashes Delhi. pic.twitter.com/xftCSkXoet
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
04:23 PM केन्या ने राष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी भंग की
केन्या ने हाल ही में संपन्न हुए रियो ओलंपिक के दौरान अव्यवस्था और वित्तीय अनियमितता के मामलों के कारण देश की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (एनओसीके) भंग कर दी है.
04:00 PM भारत-अमेरिका के बीच आर्थिक मसलों पर अगले हफ्ते शुरू होगी बातचीत
दूसरी रणनीतिक और वाणिज्यिक वार्ता के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और वाणिज्य मंत्री पेन्नी प्रिट्जकर अगले सप्ताह नई दिल्ली आ रहे हैं. माना जा रहा है कि अपने कार्यकाल के अंतिम चरण में पहुंच चुके ओबामा प्रशासन की भारत सरकार से यह अंतिम बड़ी बातचीत हो सकती है.
03:52 PM विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लॉन्च किया प्रवासी भारतीय दिवस 2017 का पोर्टल
EAM Sushma Swaraj and Karnataka CM Siddaramaiah unveil the Pravasi Bharatiya Divas 2017 portal in Delhi. pic.twitter.com/2Mz8oQic6F
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
03:43 PM 53.66 अंक लुढ़ककर 27,782.25 पर बंद हुआ सेंसेक्स
Sensex slips 53.66 points to end at 27,782.25; Nifty falls 19.65 points to 8,572.55.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2016
03:26 PM सुच्चा सिंह छोटेपुर ने खुद को बताया ईमानदार इंसान
03:25 PM अगर मैंने गलत किया है तो मेरे खिलाफ कराओ CBI जांचः सुच्चा सिंह
03:22 PM मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही हैः सुच्चा सिंह
सुच्चा सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ अपनों ने ही साजिश की है.
03:20 PM मैंने AAP की सच्चे मन से सेवा कीः सुच्चा सिंह
पंजाब में आम आदमी पार्टी के संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर एक स्टिंग ऑपरेशन में अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता से घूस लेते दिखे थे. सुच्चा ने कहा कि उन्होंने पार्टी को आगे ले जाने के लिए खून-पसीना बहाया है.
03:15 PM महबूबा मुफ्ती कल आएंगी दिल्ली, PM मोदी से कर सकती हैं मुलाकात
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती कल सुबह दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात कर कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा कर सकती हैं.
03:05 PM अगर केंद्र ने प. बंगाल में दखल देना नहीं छोड़ा तो दिल्ली में करूंगी प्रदर्शन: ममता
Within three months if Centre don't stop interfering in WB then I will protest on the roads of Delhi: WB CM pic.twitter.com/HPaXPsTLeu
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
02:58 PM ट्रेड यूनियन की ओर से बुलाए गए बंद पर बोलीं ममता- किसी तरह की नहीं मिलेगी इजाजत
Won't allow any bandh in Bengal: Mamata on the proposed countrywide September 2 strike called by central trade unions.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2016
02:47 PM कानपुर: युवकों ने महिला पर डाला एसिड, अस्पताल में भर्ती
Kanpur: 3 youths throw acid on woman on Kanpur-Prayag Express for resisting their rape attempt, victim hospitalised pic.twitter.com/DZkPUP8kS3
— ANI UP (@ANINewsUP) August 26, 2016
02:20 PM छत्तीसगढ़: सुकमा में IED ब्लास्ट, 1 जवान घायल
Chhattisgarh: IED blast in Sukma district's Chintagupha, one CRPF jawan injured.
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
02:03 PM पेट्रोल और डीजल में मिलावट रोकने के लिए 6 हफ्तों में कदम उठाए सरकारः SC
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पेट्रोल और डीजल में काफी मिलावटें की जा रही हैं और सरकार को इस पर रोक लगाने के लिए 6 हफ्तों के अंदर कदम उठाने होंगे.
01:58 PM बिहार में बाढ़ से अब तक 127 लोगों की मौत
बिहार के कई जिलों में आई बाढ़ से 31 लाख लोग प्रभावित हैं.
01:49 PM इंद्राणी ने आजतक से कहा- नहीं पता था कि राहुल कर रहा कॉल रिकॉर्ड
01:43 PM रेल भवन की 5वीं मंजिल से रिटायर्ड कर्मचारी ने लगाई छलांग, मौके पर मौत
पुलिस के मुताबिक मोमेश चंद्रा नाम का शख्स रेल भवन में काम करता था और फरवरी में रिटायर हुआ था. पुलिस सुसाइड एंगल से जांच कर रही है.
01:35 PM DGCA विमान में सेल्फी लेने पर जल्द लगाएगा बैन
बैन के बाद विमान में यात्री और क्रू के सदस्यों समेत कोई भी सेल्फी नहीं ले सकेगा.
01:25 PM गोहत्या केस में अखलाक के भाई को छोड़कर परिवार को इलाहाबाद HC से राहत
हाईकोर्ट ने अखलाक के भाई जान मोहम्मद को छोड़कर परिवार के बाकी लोगों की गिरफ्तारी पर लगाई रोक. जान मोहम्मद को राहत देने से किया इंकार.
01:20 PM शीना मर्डरः इंद्रानी, पीटर और संजीव खन्ना की न्यायिक हिरासत 13 सितंबर तक बढ़ी
शीना बोरा मर्डर केस में मुख्य आरोपियों इंद्रानी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी और संजीव खन्ना की न्यायिक हिरासत 13 सितंबर तक बढ़ा दी गई है.
01:11 PM कन्हैया की जमानत बढ़ाने पर पटियाला हाउस कोर्ट का फैसला कल
दिल्ली पुलिस ने आज सुनवाई के दौरान कोर्ट से कहा कि हाईकोर्ट ने कन्हैया को बिना शर्त जमानत दी थी और कन्हैया ने जांच में सहयोग किया है. बाकी कोर्ट खुद तय करे कि जमानत आगे बढाई जानी चाहिए या नहीं.
01:07 PM तमिलनाडुः कोयंबटूर में 8 महीने की बच्ची की रेप के बाद हत्या
01:04 PM प. बंगालः NIT दुर्गापुर के कॉलेज कैंपस में छात्र का शव बरामद
आज सुबह कॉलेज के एक हॉल से अमित कुमार (19) का शव बरामद हुआ है. दोनों हाथों की नसें और गला काटा गया. शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
01:00 PM J&K में बाढ़ के समय PM ने दिया था फंड, लेकिन बिहार के लिए कुछ नहीं: लालू
Lalu Prasad Yadav: When there was flood in J&K, PM gave so much funds, for Bihar, nothing. pic.twitter.com/f2N2LVCuJA
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
12:58 PM ट्रिपल तलाक के खिलाफ SC में एक और याचिका दायर
इशरत जहां नाम की महिला को उसके पति ने 2015 में दुबई से फोन पर तीन बार तलाक दिया था. सुप्रीम कोर्ट बाकी याचिकाओं के साथ इस पर सुनवाई करेगा.
12:55 PM हाजी अली ट्रस्ट की गुजारिश पर बॉम्बे HC ने आदेश पर लगाई 6 हफ्तों की रोक
बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज दरगाह में महिलाओं की एंट्री पर लगा बैन हटा दिया था लेकिन अब 6 हफ्तों के लिए इसपर रोक लगा दी है ताकि हाजी अली ट्रस्ट सुप्रीम कोर्ट में इसे चुनौती दे सके.
12:50 PM नेपालः त्रिशूली नदी में बस गिरने से 4 भारतीयों समेत 21 लोगों की मौत
नेपाल में रौतहट से पोखरा जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 21 यात्रियों की मौत हो गई. बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिसमें 20 की घटनास्थल पर मौत हो गई. मरने वालों में 4 लोग बिहार के थे.
12:45 PM SC ने भीम सिंह से कहा- दिल्ली में बैठकर J&K सरकार की आलोचना नहीं कर सकते
जम्मू कश्मीर के हालात पर पीआईएल दाखिल करने वाले भीम सिंह से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर आप इतने ही फिक्रमंद हैं को कश्मीर जाइए और स्टेटस रिपोर्ट लेकर आइए.
12:40 PM J&K के हालात पर PIL दाखिल करने वाले भीम सिंह से SC ने मांगी रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दाखिल करने वाले भीम सिंह से कहा कि वो कश्मीर जाएं और वहां के स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति पर स्टेटस रिपोर्ट दें.
12:35 PM पश्चिम बंगाल: खनन हादसे में 1 की मौत, 4 घायल
West Bengal: 1 dead and 4 injured as an illegal mine collapsed in Salanpur(Asansol)
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
12:16 PM तुर्कीः पुलिस हेडक्वार्टर पर हुए बम धमाके में 9 लोगों की मौत, 64 घायल
12:12 PM दिल्ली महिला आयोग ने हाजी अली दरगाह पर बॉम्बे HC के फैसले का किया स्वागत
DCW welcomes HC judgement to allow women in Haji Ali Dargah. Need to break patriarchal traditions. Allow women in all places of worship.
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 26, 2016
12:07 PM 7 दिनों तक भूखी रही बच्चियों से मिलने अस्पताल जा रही हैं स्वाति मालीवाली
दो नाबालिग बहनें 7 दिनों से भूखी थी. सिर पर गहरी चोटें थीं और कीड़े रेंग रहे थे. उन्हें अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वो फिलहाल खतरे से बाहर हैं. DWC की चीफ उनसे मिलने जा रही हैं.
12:01 PM नोएडा में रहस्यमयी वायरस से करीब एक दर्जन लोगों की मौत, 500 चपेट में
सरफाबाद गांव में इस वायरस से करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. यहां दो डॉक्टरों को लगाया गया है. सुबह से करीब 500 मरीजों को OPD में देखा जा चुका है.
11:58 AM फरीदाबादः कैश वैन लूटने की कोशिश में नाकाम बदमाशों ने ड्राइवर को मारी गोली
एटीएम के लिए कैश ले जा रही वैन को 4-5 बदमाशों ने लूटने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहने पर वैन के ड्राइवर को गोली मार दी.
11:55 AM बीजेपी ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव दिया
24 अगस्त को सीएजी रिपोर्ट पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बयान से असंतुष्ट विपक्ष के नेता वीजेंद्र गुप्ता ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव दिया है.
11:52 AM औरेयाः यूपी के मंत्री इरशाद कुरैशी समेत 3 के खिलाफ रेप केस दर्ज
यूपी सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री इरशाद कुरैशी, एसडीएम जितेंद्र श्रीवास्तव और इब्राहिम मास्टर के खिलाफ बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. कानपुर मंडल के कमिश्नर के आदेश पर औरैया कोतवाली में केस दर्ज.
11:45 AM हाजी अली के मामले में HC को नहीं देना चाहिए था दखलः हाजी रफत
एमआईएम नेता हाजी रफत ने कहा कि वो बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे.
11:34 AM हाजी अली दरगाह पर HC के फैसले का याची ने किया स्वागत
Very happy, this is a great step towards justice for Muslim women: Zakia Soman,Petitioner in Haji Ali Dargah case pic.twitter.com/b5HtFN909y
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
11:33 AM बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला ऐतिहासिक, महिलाओं की हुई जीतः तृप्ति देसाई
11:30 AM तृप्ति देसाई 28 अगस्त को जाएंगी हाजी अली दरगाह
भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष ने हाजी अली दरगाह से महिलाओं की एंट्री पर बैन हटाए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि वो 28 अगस्त को दरगाह जाकर सजदा करेंगी.
11:22 AM कानून बदलने, गैर-जरूरी प्रक्रियाओं को खत्म कर तेजी लाने और तकनीक को अपनाने की जरूरतः PM मोदी
11:20 AM सुब्रत रॉय ने SC से कहा- 300 करोड़ और देने को हूं तैयार
सहारा प्रमुख ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि 300 करोड़ रुपयों को बैंक गारंटी के साथ एडजस्ट किया जा सकता है.
11:17 AM अब कोई देश अकेले विकास नहीं कर सकताः पीएम मोदी
11:16 AM दो देश एक-दूसरे पर परस्पर निर्भर होते हैं: PM मोदी
11:15 AM हर देश के अपने संसाधन, अनुभव और ताकत होती हैः PM मोदी
पीएम मोदी ने नीति आयोग की लेक्चर सीरीज के उद्घाटन के मौके पर ये बात कही.
11:10 AM बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाजी अली दरगाह में महिलाओं की एंट्री पर बैन हटाया
11:00 AM यौन उत्पीड़न केस में राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा को SC से राहत
शशिकला पुष्पा और उनके परिवार को सुप्रीम कोर्ट से 6 हफ्तों की अंतरिम राहत मिली है. शशिकला की नौकरानी ने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था.
10:52 AM तुर्कीः सिरनाक में पुलिस चेकप्वॉइंट पर धमाका
तुर्की पुलिस चेक प्वॉइंट पर धमाके के बाद मौके पर एंबुलेंस भेजी गई हैं.
10:41 AM फरीदाबादः CISF जवान ने मेट्रो स्टेशन पर खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
मेवला महाराजपुर मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या की ली है.
10:30 AM दिल्लीः पीएम मोदी से मिले सिंगापुर के डिप्टी PM
Delhi: Deputy PM of Singapore Tharman Shanmugaratnam meets PM Narendra Modi pic.twitter.com/a8CoZBMpIr
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
10:24 AM दिल्लीः बंधक बनी दो नाबालिग बहनों को छुड़ाया गया, हालत नाजुक
हफ्ते भर से भूखी प्यासी दो बहनों को एक बंद कमरे से पुलिस ने बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. सिर में जगह जगह गहरे घाव, और सैकड़ों कीड़े रेंगते मिले. कमरे में एक टूटी चारपाई पर एक दूसरे का हाथ थामे मासूम बहनें दम तोड़ने के कगार पर पहुंच चुकी थी.
10:20 AM महिलाओं को मिलने चाहिए उनके अधिकारः तृप्ति देसाई
मुंबई की हाजी अली दरगाह में महिलाओं की एंट्री को लेकर बाम्बे हाईकोर्ट का फैसला आज आ सकता है. भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने उम्मीद जताई कि महिलाओं के अधिकारों की जीत होगी.
10:15 AM हरियाणा के CM ने मेनका गांधी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
केंद्रीय मंत्री श्रीमति @Manekagandhibjp जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें। उनकी लम्बी आयु व स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 26, 2016
10:00 AM हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने मदर टेरेसा को किया नमन
करुणा की देवी, दीन-हीनों की माँ तथा मानवता की मूर्ति, मदर टेरेसा को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/Gwg2hROmWF
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 26, 2016
09:45 AM ठाणेः पुलिस के कहने पर MNS ने घटाई दही हांडी की ऊंचाई
ठाणे में एमएनएस ने सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 20 फुट से ऊपर दही हांडी न लगाने के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए 42 फुट की ऊंचाई पर दही हांडी लगाई थी. अब इसकी ऊंचाई 20 फुट कर दी गई है.
09:35 AM MP: गुंडों ने रास्ता किया बंद, तो तालाब से गुजरी अर्थी
WATCH: Locals forced to take out last rites procession through a pond after goons block route in MP's Jabalpurhttps://t.co/aGHRswjXwu
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
MP: Sand mafia goons have taken over the route and all our complaints to administration fall on deaf ears- Local pic.twitter.com/kD6LfSkpm8
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
09:29 AM चरमपंथियों को संरक्षण को लेकर PAK सरकार के सामने जता चुके हैं चिंताः US विदेश मंत्रालय
Have pressed Pakistan to not discriminate among terror groups regardless of their agenda or affiliation: US State Dept
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
09:19 AM मध्य प्रदेशः पानी से लबालब सड़कों पर 6 किमी चलकर अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला
Pregnant woman walks 6 km through a waterlogged area to reach the hospital in Chhatarpur district of Madhya Pradesh. pic.twitter.com/PGcDdmOJcW
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
09:15 AM हाजी अली दरगाह में महिलाओं की एंट्री को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला आज
हाजी अली दरगाह में महिलाओं की एंट्री पर बैन को लेकर एक महिला संगठन ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर आज फैसला आना है.
09:15 AM हाजी अली दरगाह में महिलाओं की एंट्री को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला आज
हाजी अली दरगाह में महिलाओं की एंट्री पर बैन को लेकर एक महिला संगठन ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर आज फैसला आना है.
09:09 AM आंध्र प्रदेशः ट्रक की टक्कर से ऑटो में सवार 4 लोगों की मौत
गुंटूर-विजयवाडा नेशनल हाईवे पर एक लॉरी ने ऑटो को टक्कर मारी दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई.
09:00 AM फोन टेप्स से जांच में CBI को मिलेगी मददः मिखाइल बोरा
Phone tapes are crucial,I am sure it will help the CBI, hope justice prevails soon: Mikhail Bora,Sheena's brother pic.twitter.com/xuWO5kj5Fy
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
08:57 AM दरभंगाः शराब पीते BJP विधायक संजय सरावगी का भाई गिरफ्तार
Darbhanga (Bihar): BJP MLA Sanjay Saraogi's brother Ajay caught consuming alcohol, arrested by Police pic.twitter.com/E4LXn2SbGa
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
08:48 AM पीएम मोदी ने मेनका गांधी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
Birthday greetings to WCD Minister @Manekagandhibjp. I pray for her long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2016
08:30 AM हिमाचल प्रदेश के शिमला में बादल फटने से 2 लोगों की मौत, 3 लापता
Himachal Pradesh: 2 killed, 3 missing after Rampur region of Shimla was hit by cloudburst. pic.twitter.com/WCZPKYifHX
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
08:15 AM दलित मुद्दे पर प्रदर्शन राजनीति से प्रेरितः अमित शाह
08:10 AM यूपी में बदलाव के लिए बीजेपी को वोट देंगे लोगः अमित शाह
08:05 AM यूपी चुनाव में बीजेपी की जीत होगीः अमित शाह
अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ये बात कही.
07:55 AM बरेलीः नवजात बेटे को पीटती और गला दबाती CCTV में कैद हुई महिला
WATCH: Woman in Bareilly caught on CCTV beating and trying to strangle infant sonhttps://t.co/6fEUF4bGkx
— ANI UP (@ANINewsUP) August 26, 2016
I suspected that my wife beats our son,hence got CCTV installed, I am very worried,have approached court: Father pic.twitter.com/Zdmrxfrng8
— ANI UP (@ANINewsUP) August 26, 2016
07:45 AM शीना मर्डर केस की टेप्स कोर्ट में की जा चुकी हैं पेशः CBI
07:30 AM पीटर मुखर्जी के खिलाफ सबूतों का अहम हिस्सा थी टेप्सः CBI
07:20 AM शीना बोरा मर्डर केस की टेप्स हमारे पास पहले सेः CBI
07:10 AM मदर टेरेसा के जन्मदिन पर प. बंगाल की CM ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
My deepest respect on the birth anniversary of Mother Teresa pic.twitter.com/IYQCRdbAkk
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 26, 2016
06:47 AM बेल्जियम: चिमे में स्पोर्ट्स सेंटर के बाहर धमाका, एक की मौत
06:30 AM सोमालिया में तुर्की दूतावास के पास कार बम विस्फोट
06:00 AM सरकारी आवासों में तय समय से अधिक रहना होगा 40 से 55 गुना महंगा
05:00 AM कनाडा ने भारत के NSG की सदस्यता के लिए किए जाने वाले प्रयास का फिर से समर्थन किया
04:15 AM दिल्ली: केन्याई महिला के साथ मारपीट और लूटपाट करने के मामले में दो गिरफ्तार
नई दिल्ली में एक केन्याई महिला के साथ मारपीट करने और उसके साथ लूटपाट करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
03:21 AM टीवी पर विज्ञापनों और कार्यक्रमों के जरिए पशुओं के प्रति क्रूरता दिखाने पर लगी पाबंदी
02:30 AM बंगाल में डेंगू से अब तक 23 मरे, 5,000 से अधिक प्रभावित
01:30 AM गाजियाबाद: मुरादनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, एक पुलिसकर्मी घायल
Encounter btwn police & goons in Muradnagar (Ghaziabad), one police personnel shot (taken to hospital). Police combing the forest for goons.
— ANI (@ANI_news) August 25, 2016
01:10 AM रोनाल्डो चुने गए यूरोप के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
12:13 AM ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने स्कॉर्पीन से जुड़े नए दस्तावेज अपनी वेबसाइट पर अपलोड किए
ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने स्कॉर्पीन से जुड़े नए दस्तावेज अपनी वेबसाइट पर अपलोड किए.
12:01 AM बीसीसीआई ने लोढ़ा समिति को अनुपालन की रिपोर्ट सौंपी
बीसीसीआई ने उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा समिति को उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुरूप सुधार लागू करने से जुड़ी पहली अनुपालन रिपोर्ट सौंपी.