गुरदासपुर हमले में शामिल आतंकियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है और जांच एजेंसियों को भी अहम जानकारियां मिली हैं. वहीं, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा कि आतंक की पिच पर क्रिकेट संभव नहीं है. पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
1. सामने आई आतंकियों की CCTV फुटेज
पंजाब के गुरदासपुर के दीनानगर में मारे गए आतंकियों का एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज आजतक को मिला है. इसमें दिख रही तस्वीरों में साफ दिख रहा
है कि सेना की वर्दी में तीन आतंकी हाथों में AK-47 लिए आगे की तरफ बढ़ रहे हैं.
2. दिवंगत कलाम को नमन करने पहुंचे VIP
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जा चुका है. शोक की इस बेला में एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा
मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और तीनों सेना प्रमुखों ने कलाम को श्रद्धांजलि दी.
3. राजस्थान: बांध टूटने से बने बाढ़ के हालात
पश्चिमी राजस्थान में हो रही भारी बारिश से जालौर जिले का पांचाला बांध टूट गया है. इसकी वजह से इलाके में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं और पानी
तेजी से सांचौर शहर की ओर बढ़ रहा है..
4. केजरीवाल सरकार ने वापस लिया पोस्टर
दिल्ली सरकार ने अपना वह 'विवादित' पोस्टर वापस ले लिया है, जिसमें प्रधानमंत्री से उन्हें काम करने देने की अपील की गई थी. दिल्ली सचिवालय के
बाहर केजरीवाल सरकार ने पोस्टर लगवाए थे, जिन पर लिखा था, 'प्रधानमंत्री सर प्लीज दिल्ली सरकार को काम करने दीजिए.'
5. आतंकी हमलों के बीच नहीं हो सकता क्रिकेट: सौरव गांगुली
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को बीसीसीआई का समर्थन करते हुए कहा कि सरहद पार से आतंकवाद पर रोक लगने तक पाकिस्तान के
साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल नहीं किए जा सकते.