देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ दिन भर की खबरों का लाइव अपडेशन.
11:59 PM शीना हत्याकांड: इंद्राणी जुर्म कबूलने को तैयार नहीं, सूत्रों के हवाले से खबर
11:53 PM तिरुपति: लाल चंदन के
तस्करों पर पुलिस फायरिंग
तिरुपति फॉरेस्ट रेंज की घटना.
11:48 PM गुजरात में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल
पटेल आरक्षण
के चलते लगी थी पाबंदी.
11:37 PM शीना हत्याकांड: कल सुबह 10:30 बजे इंद्राणी से मिलेंगे वकील
आज शाम इंद्राणी के वकीलों ने उनसे
मिलने की इजाजत मांगी थी. लेकिन पूछताछ के चलते मुलाकात नहीं हो पाई.
11:20 PM बिहार: JDU विधायक अनंत सिंह ने पार्टी
छोड़ी
बिहार: JDU विधायक अनंत सिंह ने पार्टी छोड़ी
11:07 PM दिल्ली: ACB ने रिश्वत लेते दो MCD कर्मियों को
पकड़ा
एसीबी संयुक्त आयुक्त मुकेश मीणा ने बताया कि 25 अगस्त को नांगलोई इलाके से एक शख्स का फोन आया कि वो 50 गज का एक मकान बनवा रहा है
जिसके बदले एमसीडी के दो कर्मचारी, ललित राठी और मुकेश कुमार रिश्वत मांग रहे हैं. उनकी शिकायत पर पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
कर लिया.
10:42 PM बिहार चुनाव: कल NDA सहयोगियों के साथ बीजेपी की बैठक
बिहार चुनाव में सीट बंटवारे पर कल पटना में बीजेपी एनडीए
के सहयोगी दलों के साथ बारी बारी से बैठक करेगी.
10:14 PM दिल्ली लोकायुक्त नियुक्ति पर नजीब जंग ने दिल्ली HC को लिखी चिट्ठी
दिल्ली लोकायुक्त नियुक्ति पर उप राज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली HC के चीफ जस्टिस जी रोहिणी को लिखी चिट्ठी
10:05 PM श्रीलंका में 16 भारतीय
मछुआरे गिरफ्तार, पीएम मोदी से दखल देने की मांग
श्रीलंकाई नौ सेना ने 16 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी तमिलनाडु
के रहने वाले हैं. राज्य की सीएम जयललिता ने पीएम मोदी से मामले में दखल देने की मांग की
है.
;
;
09:47 PM पीएम आवास पर बुधवार सुबह कैबिनेट मीटिंग, DA बढ़ोतरी पर होगी चर्चा
09:25 PM तारीफ के लायक
होगी ट्रेड यूनियनों की हड़ताल: गुरुदास दासगुप्ता
It will be a wonderful strike (by trade unions) tomorrow throughout
country: Gurudas Dasgupta (AITUC, Gen Secy) pic.twitter.com/VsTiphr1jc
— ANI (@ANI_news) September 1,
2015
09:15 PM
यूपी: मैनपुरी में ट्रेन की चपेट में आई गाड़ी, चार की मौत
4 died after passenger train rammed into a vehicle in Mainpuri
district of UP, earlier today. pic.twitter.com/ePr6k3UVaV
— ANI (@ANI_news) September 1,
2015
09:05 PM
डॉली बिंद्रा की शिकायत पर राधे मां के खिलाफ केस दर्ज
डॉली बिंद्रा की शिकायत पर राधे मां के खिलाफ बोरीवली पुलिस थाने में केस दर्ज. डॉली ने शिकायत में
धमकी देने और अपने सामने अभद्र कृत्य करने का लगाया आरोप.
08:50 PM गीता प्रेस के समर्थन में गोरखपुर में स्कूली छात्रों ने मार्च
किया
School
students in Gorakhpur (Uttar Pradesh) march in support of Gita press publication house. pic.twitter.com/79Pz1vJTDB
— ANI (@ANI_news) September 1,
2015
08:34 PM
हामिद अंसारी का बयान पद की गरिमा के खिलाफ: BJP
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'ऐसा लगता है कि कि अंसारी किसी एक वर्ग के प्रतिनिधि
हैं.'
08:16 PM चांदीमल सस्पेंड, थिरिमाने, धम्मिका पर 50% जुर्माना
08:11 PM शीना हत्याकांड: मुंबई पुलिस ने मिखाइल को कुछ और दिन मुंबई में रहने को कहा
08:07 PM ईशांत शर्मा सस्पेंड, द.अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट मैच
श्रीलंका
के खिलाफ तीसरे टेस्ट में आचार संहिता उल्लंघन का आरोप. दिनेश चांदीमल भी एक मैच के लिए सस्पेंड
08:02 PM शीना हत्याकांड: Facebook
अधिकारियों को मुंबई पुलिस ने चिट्ठी लिखी
पुलिस ने फेसबुक से अपील की है कि शीना के अकाउंट के उन पोस्ट को चेक किया जाए जो शीना के गायब होने के बाद
डाली गईं. पुलिस को शक है कि शीना के बदले किसी और ने उसका अकाउंट इस्तेमाल किया और उसके बदले स्टेटस अपडेट किए.
07:52 PM MAT पर जस्टिस एपी शाह पैनल की रिपोर्ट मंजूर: जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि CBDT और रेवेन्यू डिपार्टमेंट
की सिफारिश पर जस्टिस एपी शाह पैनल की रिपोर्ट मंजूर कर ली गई है. गौरतलब है कि शाह पैनल ने
विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पर मिनिमम अल्टरनेटिव टैक्स (MAT) लगाए जाने के मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट सौंपी है.
This
report would also be made public very soon: Union Finance Minister Arun Jaitley pic.twitter.com/DN2yFqytun
— ANI (@ANI_news) September 1,
2015
07 :44
PM मणिपुर हिंसा में आठ लोगों की मौत, कई घायल: रिजिजू
The situation is very tense in Manipur,so far 8 people have died, many
injured: Kiren Rijiju (Mos, Home) pic.twitter.com/WieDtwBq9Q
— ANI (@ANI_news) September 1,
2015
07:40 PM
भारत में आतंकी नवेद की मदद करने वाले को NIA ने किया गिरफ्तार
पाकिस्तान से आए नवेद समेत लश्कर के चार आतंकियों को भारत में मदद करने वाले
शौकत अहमद भट्ट को NIA ने गिरफ्तार किया.
07:20 PM तेलंगाना: इंजीनियरिंग छात्र ने रेलवे ट्रैक पर की खुदकुशी
An engineering student commits suicide at Kazipet
railway track in Warangal (Telangana),police recovers suicide note pic.twitter.com/F6M8kyvSdW
— ANI (@ANI_news) September 1,
2015
07:04 PM
पटेल आरक्षण: 5 सितंबर को दांडी यात्रा निकालेंगे हार्दिक पटेल
दांडी से अहमदाबाद तक निकलेगी यह यात्रा, 55 पटेल विधायकों को दिया जाएगा गुलाब का
फूल
06:57 PM UPA सरकार ने बिहार को कम पैसे दिए: रविशंकर प्रसाद
06:55 PM विशेष पैकेज पर काम करने के बजाय आलोचना कर रहे नीतीश: रविशंकर
06:44 PM विकास पर लड़ा जाएगा बिहार चुनाव: रविशंकर प्रसाद
06:43 PM बिहार के लिए इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर का प्रस्ताव भेजा, जवाब नहीं मिला: रविशंकर
06:40 PM #HallBol बीजेपी में रहते हुए मैंने मुसलमानों के मुद्दे उठाए: शाहनवाज
06:37 PM #HallbOl क्या बिहार चुनाव से पहले मुस्लिम दलितों को मिलेगा SC स्टेटस: ओवैसी
06:34 PM नीतीश कुमार को केंद्र का पैकेज नहीं भा रहा: रविशंकर प्रसाद
06:32 PM हताश लोगों का गठबंधन है महागठबंधन: रविशंकर प्रसाद
06:25 PM शीना हत्याकांड: कोलकाता पहुंची मुंबई पुलिस, सिद्धार्थ दास से होगी पूछताछ
06:22 PM #Hallbol देश के खजाने से जो पैसा निकलता है, मुसलमानों तक भी पहुंचता है: शाहनवाज
06:14 PM #Hallbol हामिद अंसारी ने 65 सालों में मुसलमानों की दुर्दशा पर कहा, मोदी सरकार पर नहीं: जफर सरेशवाला
06:07 PM #HallaBol मुसलमानों ने जिन्हें वोट दिया, उन्होंने भरोसा तोड़ा: शाहनवाज
05:56 PM
आध्यात्मिक गुरू हैं राधे मां, नहीं लेंगी रियलिटी शो में हिस्सा: संजीव गुप्ता
राधे मां के प्रवक्ता ने कहा, 'आध्यात्मिक गुरू हैं राधे मां, रियल्टी शो में हिस्सा लेने वाली
एंटरटेनर नहीं.' गौरतलब है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में कयास लगाए गए थे कि राधे मां रियलिटी शो 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने वाली हैं.
05:34 PM कोलंबो
टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई
Congratulations to the Indian Cricket Team for the historic series win
against Sri Lanka. We are proud of the Team's impressive performance.
— Narendra Modi
(@narendramodi) September 1,
2015
05:29 PM
विकलांगों को केवल नौकरी में आरक्षण, प्रमोशन में नहीं: SC
नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम
कोर्ट ने फैसला दिया है कि विकलांगों को केवल नियुक्ति में आरक्षण मिलेगा, प्रमोशन में नहीं.
05:12 PM मणिपुर हिंसा: चूड़ाचंदपुर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू, 6 की मौत
05:05 PM हिमाचल प्रदेश: किन्नौर में खाई में गिरी बस, 16 की मौत
05:01 PM श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने ईशांत को गुस्सा दिलाया: विराट कोहली
04:59 PM निजी प्रदर्शन से बेहतर है टीम का जीतना: विराट कोहली
04:50 PM श्रीलंका में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, हरभजन सिंह ने दी बधाई
After 23 yrs india won the test
series in Sri Lanka!!proud feeling🇮🇳 @BCCI @imVkohli @ImIshant
#200 wickets👏👏 super efforts @ashwinravi99👌👏👏
— Harbhajan Singh
(@harbhajan_singh) September 1,
2015
04:39 PM
14वें वित्त आयोग की सिफारिश पीएम का एहसान नहीं, संघीय प्रावधान: नीतीश
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वित्त आयोग के लिए
सिफारिश करना पीएम का काम है, ऐसा कर उन्होंने एहसान नहीं किया. नीतीश ने कहा कि 14वें वित्त आयोग पर पीएम मोदी का दावा खोखला है. उन्होंने कहा, 'ये केंद्र की
जिम्मेदारी है, वो इसे रोक नहीं सकते.'
04:32 फिर सत्ता में आए तो हर घर में पाइप से पहुंचेगा पानी: नीतीश
04:31 PM बिजली कनेक्शन में सरकार सहायता देगी: नीतीश
04:30 PM 2016 तक हर घर में बिजली पहुंचाएंगे: नीतीश
04:27 PM सरकारी नौकरी में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देंगे: नीतीश
04:26 PM बिजली योजना में 40 फीसदी राज्य सरकार देगी:
नीतीश
State is
contributing 40% in Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana mentioned by PM today: Bihar CM
Nitish Kumar pic.twitter.com/mzEYib4t4q
— ANI (@ANI_news) September 1,
2015
04:24 PM पीएम मोदी ने 87% पुरानी चीजों की री-पैकेजिंग की: नीतीश
04:07 PM आर अश्विन को मिला मैन ऑफ द सीरीज का खिताब
03:55 PM कोलंबो टेस्ट: चेतेश्वर पुजारा को मिला मैन ऑफ द मैच
03:48 PM भारत ने 22 सालों बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती
03:41 PM भारत ने श्रीलंका को 117 रनों से हराकर मैच और सीरीज जीता
03:31 PM कोलंबो टेस्ट: टेस्ट क्रिकेट में इशांत शर्मा के 200 विकेट पूरे
03:22 PM कोलंबो टेस्ट: भारत जीत के करीब, श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा
03:10 PM श्रीलंका को सातवां झटका, मैथ्यूज 110 पर आउट
03:00 PM पंजाब: लुधियाना के रुई फैक्ट्री में
आग
Fire break
out at a wool factory in Ludhiana (Punjab); Fire tenders at work. pic.twitter.com/s6cNBRIdTw
— ANI (@ANI_news) September 1,
2015
02:45 PM सेंसेक्स फिर से धड़ाम, 703 अंक गिरकर 25,579 पहुंचा
02:35 PM कोलंबो टेस्ट: श्रीलंका को छठा झटका, कुशल परेरा आउट
02:28 PM कोलंबो टेस्ट: एंजेलो मैथ्यूज ने जड़ा शानदार शतक
02:20 PM बिहार सरकार केंद्र के दिए पैसे विकास कार्यों पर खर्च तक नहीं कर पाती: मोदी
02:12 PM आपके प्रधानमंत्री ने सबको दौड़ाया ताकि बिहार को नुकसान न हो: मोदी
02:10 PM नेपाल भूकंप के दौरान मैंने खुद बिहार की सुध ली थी: मोदी
02:05 PM गरीबों के सेहत के साथ खिलवाड़ करनेवाली सरकार को हटा देना चाहिए: मोदी
02:03 PM स्वास्थ्य के मद में 500 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च ही नहीं हुई: मोदी
01:57 PM अगर पैकेज मोदी लाए तो भी विकास तो बिहार का ही होगा: मोदी
01:53 PM मैंने बिहार को पैकेज दिया तो बड़ी-बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाने लगी: मोदी
01:48 PM दो दिनों पहले गांधी मैदान में तिलांजलि सभा हुई थी
दो दिनों पहले
गांधी मैदान में तिलांजलि सभा हुई, लोहिया, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकूर को तिलांजलि दी गई
01:45 PM नीतीश ने कहा था बिजली नहीं दूंगा तो वोट मांगने नहीं आऊंगा: मोदी
01:42 PM 25 सालों में पहली बार बिहार विकास के लिए वोट करेगा: मोदी
01:40 PM भागलपुर में बोले मोदी, 'आपने सब के प्रणाम करई छी'
01:22 PM बिहार चुनाव: PM मोदी भागलपुर पहुंचे
01:15 PM लखनऊ में BPED डिग्रीधारियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
01:05 PM मोदी को DNA और बिमारू जैसे शब्द वापस लेने चाहिए: नीतीश कुमार
12:52 PM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धरने पर बैठे AAP विधायक पंकज पुष्कर
12:40 PM बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा निभाया जाना चाहिए: नीतीश कुमार
12:28 PM पेट्रोलियम मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार बनाए गए राजनाथ के करीबी IAS अनंत सिंह
12:18 PM हमें विज्ञापनों की जगह लोगों की जान बचाने पर पैसा खर्च करना चाहिए: पंकज पुष्कर, AAP
12:09 PM बीजेपी से रिश्तों के आरोप पर दिग्विजय को नोटिस भेजेंगे ओवैसी
12:01 PM बेंगलुरु में स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग लेकर रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर
11:45 AM अगर इंद्राणी ने शीना को मारा है तो उसे फांसी होनी चाहिए: सिद्धार्थ दास
11:30 AM 11.7 फीसदी सस्ता हुआ जेट ईंधन
11:25 AM बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 25.5 रुपये सस्ता हुआ
11:20 AM श्रीलंका ने 16 भारतीय मछुआरों को पकड़ा, 3 नावें भी की जब्त
11:10 AM गीता प्रेस के ट्रस्टी कर रहे हैं गोरखपुर के लेबर कमिश्नर से मुलाकात
11:00 AM मैनपुरी: ट्रेन की
टक्कर से टाटा मैजिक में सवार 3 लोगों की मौत
मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर पैसेंजर ट्रेन की टक्कर से टाटा मैजिक में सवार 3
की मौत तीन घायल
10:55 AM इंद्राणी लालची थी, पैसों की खातिर कर सकती है मर्डर: सिद्धार्थ दास
शीना के पिता सिद्धार्थ दास ने
इंद्राणी से अपने रिश्तों की बात कबूली और कहा कि इंद्राणी लालची थी वो पैसों की खातिर शीना का मर्डर कर सकती है.
10:40 AM शीना का मर्डर करने वालों को फांसी हो: सिद्धार्थ दास
10:32 AM मुंबई पुलिस ने मुझसे संपर्क नहीं किया: सिद्धार्थ दास
10:26 AM मोदी सरकार पूर्व सैनिकों के लिए संवेदनशील नहीं है: मनीष तिवारी
10:20 AM बिहार कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल आज 11 बजे सोनिया गांधी से मिलेगा
10:09 AM छोटी कंपनी में नौकरी कर के खुश हूं: सिद्धार्थ दास
10:00 AM कोलंबो टेस्ट: उमेश यादव को मिला विकेट
09:55 AM कोलंबो टेस्ट: श्रीलंका को चौथा झटका, कौशल सिल्वा आउट
09:45 AM इंद्राणी के पूर्व पति सिद्धार्थ ने कहा, मेरे पास कहने को कुछ भी नहीं
09:35 AM इंद्राणी के पति सिद्धार्थ के घर पहुंचा आजतक
09:25 AM 200 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स
09:15 AM OROP: आज है हवालदार मेजर सिंह के भूख हड़ताल का 19 वां दिन
09:05 AM मोदी सरकार ने देश में समस्याओं का अंबार लगा दिया है: प्रमोद तिवारी, कांग्रेस
08:53 AM जयपुर में रेव पार्टी करते 28 लोग पकड़े गए, एक विदेशी महिला भी शामिल
08:43 AM भुवनेश्वर में बाबा सुरेंद्र मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद हंगामा, वाहन
जलाया
Bhubaneswar (31/08/15): Violence after Baba Surender Mishra arrested pic.twitter.com/JaF4iP8QwA
— ANI (@ANI_news) September 1,
2015
08:36 AM मुस्लिमों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए मोदी सरकार: हामिद अंसारी
08:28 AM मुस्लिम समाज से भेदभाव की गलती सुधारे सरकार: हामिद अंसारी
08:20 AM वडोदरा: 5 लोगों को कुचलने वाले पुलिस वैन ड्राइवर पर केस दर्ज
08:12 AM शीना मर्डर केस: शीना के शव को रायगढ़ के पास सूटकेस में डाला गया
08:03 AM शीना मर्डर केस: शीना के शव को इंद्राणी और खन्ना के बीच बैठाकर रखा गया
था
शीना मर्डर केस: शीना के शव को इंद्राणी और खन्ना के बीच बैठाकर रखा गया था
07:56 AM कोर्ट में उन्होंने पुलिस की पिटाई की
शिकायत क्यों नहीं की: राकेश मारिया
अगर उन्हें (इंद्राणी के वकीलों को) लगा कि पुलिस ने मारपीट की है तो कोर्ट में शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई: राकेश
मारिया
07:50 AM इंद्राणी के साथ पुलिस की मारपीट का वकीलों का दावा झूठा है: राकेश मारिया
07:40 AM दिल्ली: इस हफ्ते डेंगू के 301 नए मामले सामने आए
07:20 AM भारत के खिलाफ आतंकवाद रोके पाकिस्तान: अमेरिका
07:00
AM वडोदरा: पुलिस वैन ने 5 को कुचला, 2 की मौत
वड़ोदरा के पानीगेट पुलिस की वेन ने 5 लोगो को कुच दिया. तरसाली ब्रिज के निचे हुई इस घटना में दो लोगों
की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई जबकि अन्य तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. मकरपुरा पुलिस थाने में पुलिस वैन के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
है.
06:20 AM कॉल ड्रॉप का मुद्दा अब पहुंचा TRAI के पास
06:01 AM अप्रैल-जून तिमाही में 7 फीसदी रही आर्थिक विकास दर
05:46 AM गुजरात में अगले 48 घंटों तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं
महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने पर विमान की आपात लैंडिंग
एलसी गोयल बने ITPO के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर
चीनी लोगों को जिंदा काट देते थे जापानी सैन्य डॉक्टर
सरकार को दूर करना होगा मुस्लिमों के साथ भेदभाव: हामिद अंसारी
संजीव भट्ट को विदेश जाने की इजाजत मिली
दिल्ली सरकार के खिलाफ AAP विधायक पुष्कर शुरू करेंगे आंदोलन
नौकरी का झांसा देकर दोस्त ने कराया युवती का गैंगरेप
आज सूरत से फिर शुरू होगा पटेल आरक्षण आंदोलन
अफगान खुफिया एजेंसी के हत्थे चढ़े 30 आतंकी
औरंगजेब रोड का नाम बदले जाने के विरोध में उतरे मुस्लिम संगठन
DTC बसों में यात्रियों को जल्द मिलेगी फ्री Wi-Fi की सुविधा: केजरीवाल
12:08 AM काबुल: क्लास में रूम स्प्रे से 100 छात्राएं बीमार, तालिबान पर शक
12:06 AM EDMC ने चार अधिकारियों को सस्पेंड किया, अवैध निर्माण का आरोप
निलंबित अधिकारियों में तीन जूनियर
इंजीनियर, एक एक्जेक्यूटिव इंजीनियर शामिल है. इसके अलावा छह अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
12:01 AM भागलपुर में पीएम मोदी की परिवर्तन रैली आज