देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
07:30 PM छत्तीसगढ़ः दो महिलाओं समेत 72 नक्सलियों ने किया सरेंडर
72 नक्सलियों ने नारायणपुर में पुलिस और आईटीबीपी के सामने सरेंडर कर दिया.
07:00 PM सूरतः अमित शाह के कार्यक्रम में पाटीदारों का प्रदर्शन
सूरत में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को एक कार्यक्रम को संबोधित करना था. इस दौरान पाटीदारों ने जमकर प्रदर्शन किया. कुछ युवाओं को गिरफ्तार भी किया गया है.
06:30 PM JK में हिंसा से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर न डालने के लिए HM के कड़े निर्देश
सूत्रों के हवाले खबर है कि कश्मीर में पैरामिलिटरी फोर्सेज के जवानों की तरफ से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें डालने की खबर आई थी. गृह मंत्रालय में सभी पैरामिलिट्री के अधिकरियों की मीटिंग हुई, जिसमें वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर न डालने के निर्देश दिए गए.
06:10 PM गाजियाबाद: 10वीं क्लास का छात्र स्कूल में तीसरी मंजिल से कूदा, हालत गंभीर
गाजियाबाद के इंदिरपुरम स्थित डीपीएस स्कूल में 10वीं का छात्र अभिषेक त्रिपाठी संदिग्ध परिथितियों में तीसरी मंजिल से कूदा. गम्भीर हालत में नॉएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती. सूत्रों के मुताबिक अभिषेक ने अपनी ही क्लास की लड़की को प्रोपोज किया था.
05:51 PM जज रनवीत गर्ग को 5 दिन की CBI रिमांड
गुड़गांव के जज रनवीत गर्ग पर पत्नी के मर्डर का आरोप है. उन्हें स्पेशल सीबीआई ने 5 दिन की CBI रिमांड पर भेजा है.
05:37 PM पाकिस्तानी अधिकारियों ने गुजरात तट से एक नाव कब्जे में ली
पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने गुजरात तट से एक नाव कब्जे में ली. नाव मंगरोल से थी.
05:24 PM 10 सितंबर को बिहार पहुंचेगी 'शांति सद्भावना साइकिल यात्रा'
मोहब्बत का पैगाम लेकर असम के कोकराझाड़ से निकली 'शांति सद्भावना साइकिल यात्रा' 10 सितंबर को किशनगंज के रास्ते बिहार में प्रवेश करेगी. तीन सितंबर को असम के कोकराझाड से कश्मीर तक मोहब्बत और शांति का पैगाम लेकर रवाना हुई साइकिल यात्रा आठ राज्यों में होते हुए 49 दिनों में कश्मीर पहुंचेगी.
05:13 PM परिवार का एक सदस्य ही चुनाव लड़ सकता है: संजय सिंह
आप नेता संजय सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के बयान का जवाब देते हुए कहा-पार्टी का नियम है कि परिवार का कोई एक सदस्य यानी पति-पत्नी में से कोई एक ही चुनाव लड़ सकता है.
04:57 PM इसरो ने जीएसएलवी रॉकेट लॉन्च किया
ISRO launches GSLV-F05 carrying advanced weather satellite INSAT-3DR from the spaceport of Sriharikota. pic.twitter.com/Xp5FkcTAOG
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
04:49 PM अरुणाचल प्रदेश विधानसभा ने GST संविधान संशोधन बिल पास किया
GST Constitution Amendment Bill ratified by Arunachal Pradesh assembly.
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
04:43 PM 16 सितंबर को आसाराम के बयान कोर्ट में होंगे रिकॉर्ड
यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम बापू के बयान 16 सितंबर को कोर्ट में दर्ज होंगे.
04:33 PM GST बिल के संविधान संशोधन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लगाई मुहर
President Pranab Mukherjee signs Constitution Amendment Bill on GST; the bill is now an act
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
04:31 PM अब केजरीवाल सामने आएं और इस्तीफा दें: मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोर्ट का धन्यवाद जिसने केजरीवाल के सभी गैर संवैधानिक कामों को गलत साबित किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपने साथियों की ईमादारी की गारंटी ली थी. जब कोई डिफॉल्टर होता है तो गारेंटर को पकड़ा जाता है. अब केजरीवाल सामने आएं और इस्तीफा दें.
04:26 PM केजरीवाल के सभी गैर संवैधानिक कामों को गलत साबित करने के लिए कोर्ट का धन्यवाद: मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोर्ट का धन्यवाद जिसने केजरीवाल के सभी गैर संवैधानिक कामों को गलत साबित किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपने साथियों की ईमादारी की गारंटी ली थी.
04:21 PM लाओस से दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
PM Narendra Modi leaves Vientiane (Laos) for Delhi. pic.twitter.com/i3XViZVInU
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
04:03 PM 118.92 अंकों की बढ़त के साथ 29045.28 अंकों पर बंद हुआ सेंसेक्स
Sensex rises 118.92 points to end at 29045.28. Nifty closes at 8952.50
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
03:55 PM केजरीवाल खुद पर कोई हमला बर्दाश्त नहीं करतेः सिद्धू
03:52 PM केजरीवाल को लगता है कि वो सबसे ईमानदार इंसान हैंः सिद्धू
सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल हमेशा ये सोचते हैं कि वो सबसे ईमानदार इंसान हैं और ईमानदारी पर उनका कॉपीराइट है.
03:50 PM केजरीवाल ने कहा था मत लड़ो चुनाव, घरवाली को लड़ाओः सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि केजरीवाल ने उनसे कहा था कि वो चुनाव न लड़कर अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाएं और खुद उनके लिए प्रचार करें.
03:48 PM केजरीवाल ने बोला आधा सचः सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आधा सच बोला है, मैंने सिर्फ ये कहा मेरा रोल बता दो मुझसे चाहते क्या हो.
03:45 PM सेक्स CD कांडः संदीप कुमार की पुलिस हिरासत एक दिन बढ़ी
03:40 PM मेरे घर मुझसे मिलने आए थे अरविंद केजरीवाल: सिद्धू
03:39 PM आज का दौर बदलाव का दौर है: नवजोत सिंह सिद्धू
03:37 PM मेरे लिए राज्यसभा में होना न होना बराबर: नवजोत सिंह सिद्धू
03:33 PM दो साल से आम आदमी पार्टी मेरे पीछे पड़ी है: सिद्धू
03:25 PM पंजाब में एक परिवारवाद की सरकार: नवजोत सिंह सिद्धू
Government should be for the people but in Punjab it is all about one family: Navjot Sidhu pic.twitter.com/615SshrHj0
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
03:21 PM आवाज-ए-पंजाब एक इंकलाबी आवाज है: सिद्धू
Awaaz-e-Punjab is the resurrection & redemption of Punjab which is in dire strait: Navjot Singh Sidhu in Chandigarh pic.twitter.com/XTub4oNcE3
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
03:18 PM तेजाब कांड: प्रीति राठी के आरोपी को फांसी
Preeti Rathi acid attack/murder case: Mumbai Sessions Court gives death sentence to convict Ankur Panwar
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
03:16 PM आवाज-ए-पंजाब का मकसद बेहाल जनता को राहत देना: सिद्धू
03:12 PM हर चीज मकसद के साथ की जाती है: नवजोत सिंह सिद्धू
पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.
#WATCH Live via ANI FB: Navjot Singh Sidhu & Pargat Singh addresses media in Chandigarh. https://t.co/s6NjZ0zXci
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
03:10 PM मुंबई: नरीमन प्वाइंट इलाके में बिल्डिंग में लगी आग
Mumbai: Fire breaks out in Express Building,Nariman Point .5 fire tenders rush to the spot
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
03:06 PM हम साथ मिलकर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के खिलाफ लड़ेंगे: ओबामा
The nations agreed to cooperate in fight against human trafficking: President Obama on11th East Asia Summit pic.twitter.com/kcOO5UNlAA
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
03:05 PM ASEAN देशों की मदद के लिए अमेरिका हमेशा तैयार: ओबामा
The US will continue to stand with the people of this(ASEAN) region to ensure prosperity & protection of human rights: President Obama
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
02:59 PM लाओस: ओबामा ने जताई ताजमहल देखने की इच्छा
लाओस में चल रहे आसियान सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत और पीएम मोदी की तारीफ की. साथ ही ताजमहल देखने की इच्छा जताई.
PM also invited President Obama to visit India after he demits office,Pres Obama said he and Michelle were yet to see the Taj Mahal: Sources
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
02:57 PM JNU मामला: कोर्ट से उमर और अनिर्बान को 29 सितंबर तक राहत
JNU Row: Interim relief to Umar Khalid and Anirban Bhattacharya to continue till 29 September, directs Delhi High Court
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
02:49 PM बुलंदशहर रेप केस: SC ने इलाहाबाद HC में चल रही सुनवाई पर रोक लगाई
बुलंदशहर रेप केस की जांच कर रही सीबीआई ने मांग की थी की जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई कर रहा है तो फिर हाई कोर्ट में सुनवाई की क्या जरुरत है.
02:45 PM जम्मू कश्मीर के अलगाववादियों की फंडिंग के मामले पर 14 सितंबर को होगी SC में सुनवाई
अलगाववादियों को मिलने वाली हवाई टिकट, कश्मीर से बाहर जाने पर होटल और गाड़ियों जैसी सुविधाएं वापस ली जा सकती है. अलगाववादियों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी वापस लिए जाने की मांग उठी है, लेकिन इस पर फैसला जम्मू-कश्मीर सरकार को लेना है.
02:39 PM पीएम का मॉडल है आम जनता से लूट, उद्योगपति दोस्तों को छूट: राहुल गांधी
02:32 PM भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए लाओस का समर्थन
लाओस के प्रधानमंत्री थोंगलाउन सिसोउलिथ ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए अपना समर्थन जताया. उन्होंने यह समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यहां गुरुवार को 14वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन तथा 11वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से इतर हुई द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान जताया.
02:28 PM कांग्रेस और सपा एक सिक्के के दो पहलू: संजीव बालयान
बीजेपी नेता संजीव बालयान ने कहा है कि केंद्र में जब भी कांग्रेस को समाजवादी की जरूरत पड़ी तो उसने साथ दिया और यूपी में जब सपा को कांग्रेस की जरूरत पड़ी तो उसने मदद की. दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
02:22 PM बुलंदशहर रेप केस: सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच से स्टे हटाया
02:18 PM ट्रेन की रफ्तार बढ़े न बढ़े, मोदीजी ने बढ़ाई किरायों की रफ्तार: राहुल गांधी
ट्रैन की रफ़्तार बढ़े न बढ़े मोदीजी ने किरायों की रफ़्तार बढा दी है!मोदीजी का मॉडल:आम जनता से लूट,कुछ उद्योगपति दोस्तों को छूट!#SurgePricing
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 8, 2016
02:16 PM कोलकाता में बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने कन्हैया पर फेंके अंडे
02:12 PM AAP नेता आशुतोष का जवाब संतोषजनक नहीं: ललिता कुमारमंगलम
02:07 PM गीतांजलि मर्डर केस: CBI ने पूर्व सीजेएम रवनीत गर्ग को किया गिरफ्तार
गीतांजलि मर्डर केस में गुड़गांव के पूर्व चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रवनीत गर्ग को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई कोर्ट पंचकुला में किया गया पेश. गर्ग को पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
01:56 PM आम आदमी को लूटकर उद्योगपति दोस्तों की जेबें भरना चाहते हैं पीएम मोदी: राहुल गांधी
01:35 PM चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
Chandigarh: Youth Congress protest against SAD over separate biometric attendance, water canon used on protesters. pic.twitter.com/15QszS1W8q
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
01:30 PM मुंबई पुलिस ने 5 एमएनएस कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
विक्रोली में फ्रूट बेचने वाले पर हमला करने के मामले में मुंबई पुलिस ने 5 एमएनएस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
01:26 PM लाओस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिले पीएम मोदी
PM Narendra Modi meets US President Barack Obama in Vientiane (Laos) pic.twitter.com/EXYHJvIM4Y
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
01:21 PM सुना है सुखबीर बादल के पास हमारे खिलाफ 63 फर्जी सीडी हैं: अरविंद केजरीवाल
I have info that Sukhbir Badal has 63 fake CDs against us, they will release 2-3 daily: Arvind Kejriwal pic.twitter.com/gmm8HVZ5Xr
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
01:16 PM पंजाब पहुंचकर बोले केजरीवाल- अब यहीं बैठूंगा खूंटा गाड़कर
पंजाब के लुधियाना में पहुंचते ही विरोध प्रदर्शन झेलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे खिलाफ रोज नए मामले आ रहे हैं.
01:10 PM पंजाब में केजरीवाल का विरोध होने पर बोले सिसोदिया- पहले से था प्लान
12:56 PM सीडी कांड: संदीप कुमार को लेकर उनके घर पहुंची पुलिस
संदीप को लेकर दिल्ली के सुल्तानपुरी स्थित उनके घर पहुंची पुलिस. यहां पर ही है उन पर सीडी बनाने का आरोप. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी है मौजूद.
12:35 PM पंजाब: लुधियाना पहुंचे अरविंद केजरीवाल को दिखाए गए काले झंडे
Punjab: Delhi CM Arvind Kejriwal arrives in Ludhiana amidst protests by Akali Dal and Congress pic.twitter.com/8YZ7qOVmON
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
12:27 PM राहुल जी अच्छे लड़के, आते रहें उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव
Rahul ji ek acche ladke hain, unhe Uttar Pradesh zyada aana chahiye aur zyada rehna chahiye: CM Akhilesh Yadav pic.twitter.com/56DuJ3yhSe
— ANI UP (@ANINewsUP) September 8, 2016
12:10 PM दिल्ली में AAP के 21 संसदीय सचिवों की नियुक्ति रद्द
केजरीवाल सरकार को आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को संसदीय सचिवों बनाने के मामले में बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार द्वारा 21 संसदीय सचिवों की नियुक्ति को रद्द कर दिया.
12:05 PM यूपी: बस्ती में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो
Congress Vice-President Rahul Gandhi in a road show in Basti district of Uttar Pradesh. pic.twitter.com/VeTtiXqCKs
— ANI UP (@ANINewsUP) September 8, 2016
11:59 AM अफगानिस्तान: काबुल में आईईडी धमाका, तीन घायल
11:47 AM कासना जेल का स्टिंग दिखाने पर सीएम अखिलेश ने 'आजतक' को दी बधाई
कासना जेल को लेकर 'आज तक' के खुसाले पर डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं. आज तक ने जेल में कैदियों पर जुल्म को लेकर खुलासा किया था.
11:25 AM 11वें ईस्ट एशिया सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ कई अन्य देशों के नेता
PM Narendra Modi at 11th East Asia Summit in Vientiane (Laos) pic.twitter.com/Wqi20up3yY
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
11:18 AM कश्मीरी अलगाववादियों की फंडिंग को लेकर SC में PIL दायर
जस्टिस अनिल आर दवे और एल नागेश्वर राव की बेंच से सुनवाई की की गुहार.
PIL filed in SC against Govt funding to Kashmiri separatists; PIL seeks to stop funding to separatists for foreign travel & other expenses.
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
11:15 AM कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का नया सिस्टम लागू होगा: HRD मिनिस्ट्री
दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसी ही कई नामचीन केंद्रीय विश्वविद्यालयों के मशहूर कॉलेजों में मनमाने हाई कटऑफ का दौर जल्दी होगा खत्म. HRD मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, इस व्यवस्था का प्रारूप बनाने के लिए जल्दी ही विशेषज्ञों की टीम काम शुरू करेगी.
11:06 AM ग्रेटर नोएडा: कासना जेल मामले में DM ने दिए जांच के आदेश
ग्रेटर नोएडा के कासना जेल में कैदियों से वसूली का मामला सामने आया है. डीएम में दोषियों पर कार्रवाई का आदेश दिया है.
10:45 AM NCW के सामने कहूंगा जो भी कहना है: AAP नेता आशुतोष
I am going to NCW, whatever I have to say I will say to them: Ashutosh on his blog post on Sandeep Kumar pic.twitter.com/WLJbwkUnDs
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
10:35 AM दिल्ली: 10वीं की छात्रा को मनचलों ने पिलाया तेजाब
पीड़ित छात्रा सफदरजंग अस्पताल में भर्ती. दो मनचलों पर एसिड अटैक की धारा के तहत मामला दर्ज.
10:24 AM बाजार खुलते ही सेंसेक्स में आई 72 अंको की गिरावट
10:20 AM लाओस: म्यांमार की विदेश मंत्री आंग सान सू की से मिले पीएम मोदी
Vientiane (Laos): PM Narendra Modi meets Myanmar's State Counsellor Aung San Suu Kyi pic.twitter.com/tQAUYWhKwz
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
10:10 AM दिल्ली: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर एक शख्स ने दी जान
10:00 AM लाओस: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी
09:39 AM पंजाब: इंडो-पाक बॉर्डर से BSF ने बरामद किए 25 पैकेट हेरोइन
Punjab: BSF seized 25 packets suspected to be heroin at India-Pakistan border of Ajnala sector.
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
09:36 AM लाओस: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से मिले PM मोदी
Vientiane (Laos): PM Narendra Modi meets President of South Korea Park Geun-hye pic.twitter.com/OYc1BlsrG7
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
09:17 AM मोदी जी के इशारे पर रची जा रही है केजरीवाल पर हमले की साजिश: सिसोदिया
मोदी जी के इशारे पर दिल्ली पुलिस और बीजेपी मिलकर @ArvindKejriwal पर हमले की साजिश रच रहे हैं? क्या आज सुबह की घटना उसका रिहर्सल थी?
— Manish Sisodia (@msisodia) September 8, 2016
09:15 AM सीएम केजरीवाल पर हमले की साजिश रची जा रही है: संजय सिंह
मोदी जी की पुलिस ने पहले बीजेपी को बताया सुरक्षा नही दी जायेगी,फिर @ArvindKejriwal पर हमला कराया,क्या CM के खिलाफ कोई बड़ी साजिश चल रही है?
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 8, 2016
09:02 AM 26/11 हमला: पाकिस्तानी कोर्ट ने जकीउर्रहमान लखवी को भेजा नोटिस
26/11 हमले के केस में 22 सितंबर को पाकिस्तान के एंटी टेरर कोर्ट में होगी सुनवाई. जकीउर्रहमान लखवी समेत 7 लोगों को कोर्ट ने भेजा नोटिस.
08:56 AM J&K: NC नेता अब्दुल गनी के घर पर हमला, गार्ड्स से 4 राइफल लेकर भागे हमलावर
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अब्दुल गनी के घर पर हुआ हमला. अज्ञात हमलावरों ने गार्ड रूम को बनाया निशाना. गार्ड्स से 4 राइफल लेकर भागे हमलावर.
08:46 AM पाकिस्तान को पड़ोसी देशों में आतंकवाद के निर्यात पर रोक लगानी चाहिए: US
08:40 AM आतंकवादियों में भेद न करे पाकिस्तान: अमेरिका
08:37 AM केजरीवाल के मीडिया सलाहकार ने दिल्ली पुलिस पर लगाया आरोप, सीएम को नहीं दी सुरक्षा
Police fails to secure .@ArvindKejriwal as he is attacked by a few at the ND Station. Huge security breach. DP must answer.
— arunoday (@arunodayprakash) September 8, 2016
08:25 AM लाओस में बोले पीएम मोदी- आतंकवाद, चरमपंथ और हिंसा, समाज की सुरक्षा के लिए खतरा
08:12 AM गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में आज मंत्रियों का एक समूह करेगा प्रेस कॉन्फेंस
आज 11 बजे गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में मंत्रियों का एक समूह करेगा प्रेस कॉन्फेंस.
08:04 AM दिल्ली: बीजेपी की महिला विंग का प्रदर्शन, AAP से आशुतोष को निकालने की मांग
Delhi BJP women wing protest against Delhi CM, demand he speak on misconduct his MLAs & expel Ashutosh from AAP pic.twitter.com/4RN21Gtjo7
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
08:00 AM लाओस में चल रहे 14वें आसियान सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
PM Narendra Modi speaks at 14th ASEAN Summit in Vientiane, Laos. pic.twitter.com/OWAtF3g1hG
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
07:45 AM हैदराबाद: कल्चरल हब बनेगा सरोजनी नायडू का घर
Hyderabad: Freedom Fighter Sarojini Naidu's residence to be developed as a culture hub. pic.twitter.com/7w2rhAaxfy
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
07:35 AM पंजाब: आज विधानसभा का घेराव करेगी यूथ कांग्रेस
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के स्कॉलरशिप को लेकर पंजाब यूथ कांग्रेस आज विधानसभा का घेराव करेगी.
07:30 AM दिल्ली रेलवे स्टेशन पर केजरीवाल के खिलाफ BJP का प्रदर्शन
दिल्ली सीएम आज पंजाब दौरे पर जा रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर बीजेपी महिला विंग ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया.
Delhi CM Arvind Kejriwal leaves for Punjab, women protest against Arvind Kejriwal at the station. pic.twitter.com/L9s0YcIvcN
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
07:00 AM जबलपुर से लखनऊ जा रही चित्रकूट एक्सप्रेस के S1 और S4 कोच में लूट
लूटपाट की घटना सिहोरा स्टेशन के पास हुई है. विरोध करने वाले कई यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई है.
06:16 AM आंध्र प्रदेश को मिला केंद्र से स्पेशल पैकेज
केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश को स्पेशल पैकेज देगी. वित मंत्री अरुण जेटली ने जानकारी दी.
04:32 AM लाओस में आज पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात
आसियान सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी की आज अलग से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मुलाकात होगी.
03:56 AM केजरीवाल को पंजाब दौरे पर सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकते: दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पंजाब के उनके 4 दिवसीय दौरे के समय सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जाहिर करते हुए कहा कि उसका उस राज्य में अधिकार क्षेत्र नहीं है.
02:55 AM सीएम केजरीवाल का आज से 4 दिवसीय पंजाब दौरा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुरुवार से 4 दिन के दौरे पर पंजाब जा रहे हैं. यहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और नेताओं में चल रहे आपसी मतभेद को खत्म करने की कोशिश करेंगे.
02:16 AM हरियाणा में ड्यूटी में लापरवाही की वजह से 5 अधिकारी निलंबित
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ड्यूटी में लापरवाही के चलते विभिन्न विभागों के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
12:48 AM दिल्ली: नरेला में चप्पल बनाने की फैक्ट्री में आग, 11 दमकल गाड़ियां मौके पर
दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में चप्पल बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई है. तीन मंजिल फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में दमकल की 11 गाड़ियां जुटी हैं.
12:08 AM चित्रकूट एक्सप्रेस के S1 और S4 में लूट, यात्रियों के साथ मारपीट
जबलपुर से लखनऊ जा रही चित्रकूट एक्सप्रेस के एस 1 और एस 4 में लूट की घटना हुई है. इसमें नकदी और जेवरात लुटे गए हैं, साथ ही विरोध करने वाले कई यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई.
12:03 AM अपने भाई के स्टिंग पर हार्दिक पटेल ने कहा- मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता
12:01 AM हार्दिक पटेल के भाई खिलाफ सूरत के उद्योगपति ने जारी किया वीडियो
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के भाई के खिलाफ सूरत के उद्योगपति मुकेश पटेल और महेश सवानी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें मुकेश पटेल हार्दिक पटेल के चचेरे भाई रवि पटेल को 30 लाख रुपये देते हुए दिख रहे हैं. दावा किया गया है कि हार्दिक के कहने पर उनके चचेरे भाई को पैसे दिए गए थे.