11:34 PM IPL9 : पहाड़ जैसे लक्ष्य के आगे दिल्ली का सरेंडर, मुंबई 80 रनों से जीता
11:32 PM केंद्रीय मंत्री उमा भारती के आवास पर तैनात दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने सुसाइड की
11:24 PM समाजसेवी अन्ना हजारे को मिली जान से मारने की धमकी
समाजसेवी अन्ना हजारे को फिर आई जान से मारने की धमकी. अहमदनगर जिले के नेवासा तहसील के अंबादास लश्करे के नाम से लिखी गई है चिट्ठी.
11:10 PM तमिलनाडु: तंजावुर विधानसभा क्षेत्र में कल होने वाला चुनाव टला, अब 23 मई को
10:48 PM पीएम मोदी ने जाना राहुल गांधी की तबियत का हालचाल
Got to know that Sh Rahul Gandhi is not well from Hon’ble PM who was quite concerned about his health.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 15, 2016
10:11 PM गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी आनंद जोशी गिरफ्तार
गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी आनंद जोशी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया. आनंद जोशी पर एनजीओ की फाइल गायब करने का आरोप है.
10:07 PM दिल्ली के यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने खाया जहर
दिल्ली के यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने जहर खाया. मेट्रो में सफर कर रहा था. उसे हॉस्पिटल ले जाया गया.
09:51 PM आनंद जोशी से सीबीआई ऑफिस में अभी भी पूछताछ चल रही है
गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी सचिव आनंद जोशी से सीबीआई ऑफिस में अभी भी पूछताछ चल रही है. आनंद जोशी की वाइफ और बेटा सीबीआई ऑफिस के बाहर खड़े हैं.
09:50 PM IPL9 : मुंबई ने दिया दिल्ली को 207 रनों का लक्ष्य
09:29 PM मैं बहुत पुराना पीएम का भक्त हूं: महात्मा गांधी के पोते
Main bahut puraana PM ka bhakt hoon. Maine jo unko madat ki thi woh sab cheezein unko yaad thi: Kanubhai Gandhi pic.twitter.com/Wb3oaAz08F
— ANI (@ANI_news) May 15, 2016
09:01 PM महात्मा गांधी के पोते से पीएम मोदी ने फोन पर बात की
#Visuals of Mahatma Gandhi's grandson Kanubhai Gandhi speaking to PM Modi over phone, at his old age home in Delhi pic.twitter.com/Oxh8Vkck2d
— ANI (@ANI_news) May 15, 2016
08:36 PM इलाहाबाद: कल रात से गायब लड़की का शव बरामद
इलाहाबाद के अल्लापुर में कल रात से गायब 13 वर्ष की लड़की का शव पानी टंकी के पास एक गली मे मिला. मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात.
08:28 PM EC ने करुणानिधि को सोशल मीडिया पर प्रचार रोकने के लिए कहा
चुनाव आयोग ने करुणानिधि को सोशल मीडिया पर प्रचार रोकने के लिए कहा. साथ ही पूछा कि क्यों ना आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
08:14 PM तमिलनाडु: कोयंबटूर में AIADMK-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प, 9 घायल
08:10 PM फुटबॉल: सुरक्षा कारणों से मैनचेस्टर यूनाइटेड और बोर्नमाउथ के बीच मैच रद्द
07:49 PM IPL9: दिल्ली ने जीता टॉस, मुंबई करेगी बल्लेबाजी
07:40 PM गांधी के पोते से मिलने ओल्ड एज होम जाएंगे केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा
07:34 PM IPL9: हैदराबाद ने पंजाब को 7 विकेट से हराया
07:10 PM इंदौर: डॉक्टर के सामने उसके बेटे की गोली मारकर हत्या
इंदौर में एक डॉक्टर के सामने उसके बेटे की पांच गोलियां मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
07:00 PM मां के साथ अच्छा समय बिताया: PM मोदी
My mother returns to Gujarat. Spent quality time with her after a long time & that too on her 1st visit to RCR. pic.twitter.com/2n5ZT2C4PC
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2016
06:37 PM गृह मंत्रालय के सचिव आनंद जोशी को CBI ने हिरासत में लिया
भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे गृह मंत्रालय के सचिव आनंद जोशी को सीबीआई ने हिरासत में लिया है.
06:30 PM हिमाचल प्रदेश: मंडी में पलटी बस, 1 की मौत, 26 घायल
हिमाचाल प्रदेश के मंडी जिले के कार्सोग क्षेत्र में बस पलटने से 1 की हत्या, जबकि 27 की मौत. बस में 80 यात्री थे.
06:01 PM नीतीश भम्र की राजनीति करते हैं: सपा
सपा ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि दिल बहलाने के लिए शराब की बात करना उन्हें अच्छा लगता है. मगर विकास की बात करने में उन्हें दिक्कत है.
05:44 PM शराबबंदी के अभियान के अलावा नीतीश जी कुछ नहीं कर रहे: मांझी
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि नीतीश जी शराबबंदी के अभियान के अलावा कुछ नहीं कर रहे. सत्ताधारी पार्टियों के लोग क्राइम में शामिल हैं. मामलों की सीबीआई जांच होना चाहिए.
05:36 PM सीवान पत्रकार मर्डर केस: एक शार्प शूटर हिरासत में
सीवान पत्रकार मर्डर केस में एक शार्प शूटर को हिरासत में लिया गया. शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर से लिया हिरासत में. अब तक 4 हिरासत में लिए.
05:32 PM IPL9 Live: पंजाब ने दिया हैदराबाद को 180 रनों का लक्ष्य
05:20 PM शराबबंदी के बाद बिहार में अपराध घटा है: नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि जब तक रोडरेज केस में न्याय नहीं मिल जाता, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा.
05:16 PM पंजाब: चंड़ीगढ़ और मोहाली में धारा 144 लगी, AAP करेगी प्रदर्शन
पंजाब सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के आह्वान के बाद चंड़ीगढ़ और मोहाली में धारा 144 लगा दी गई है. सीएम निवास के बाहर करेंगे प्रदर्शन.
05:00 PM स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई की मदद करें हरीश रावत: भगत कोशयारी
कथित स्टिंग ऑपरेशन की सीबीआई जांच SIT से करवाने पर पर बीजेपी नेता भगत कोशयारी ने कहा कि हरीश रावत को सीबीआई का सहयोग करना चाहिए. इस तरह के प्रस्ताव पास करने का कोई मतलब ही नहीं है.
04:35 PM प्रवीण तोगड़िया मृतक भरत तोगड़िया के अंतिम दर्शन के लिए सूरत पहुंचे
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि ये घटना दुःखद है. किसी भी परिवार में अकाल मृत्यु हो वो दुःख की बात है. मैं कोई भी पॉलिटिकल बयान नहीं देना चाहता.
04:33 PM गोरखपुर: पेट्रोल टैंकर में लगी आग, एक की मौत
गोरखपुर के खोराबार इलाके में पेट्रोल टैंकर में लगी आग. एक की मौत हुई.
04:17 PM सीवान में मारे गए पत्रकार की पत्नी ने कहा- सीबीआई जांच होनी चाहिए
बिहार के सीवान में मारे गए पत्रकार की पत्नी ने सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो.
03:46 PM दिल्ली में चिलचिलाती धूप, 44 डिग्री पहुंचा पारा
03:43 PM शराबबंदी अभियान में महिलाओं ने दिया अहम योगदानः नीतीश कुमार
03:35 PM लोग कहते थे कि शराब पर बैन लगा तो सरकार विरोध होगाः नीतीश
People used to say that there will be a revolt and will create problem for the Govt if decision to prohibit liquor is taken: Nitish Kumar
— ANI UP (@ANINewsUP) May 15, 2016
03:15 PM लखनऊः नीतीश कुमार कर रहे हैं रैली
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लखनऊ में शराबबंदी पर भाषण दे रहे हैं.
02:57 PM पंजाबः भीड़ ने ASI को खंबे से बांधकर पीटा
पंजाब के बटाला में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. आरोप है कि एएसआई ने आरोपी ड्राइवर को मौके से भगा दिया. गुस्साई भीड़ ने एएसआई को खंबे से बांधकर पीटा.
02:36 PM यमनः ISIS का आत्मघाती हमला, 25 पुलिसकर्मियों की मौत
02:25 PM केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के दफ्तर से मोबाइल चोरी
हैदराबाद में मुर्शीदाबाद के राम नगर में स्थित बंडारू दत्तात्रेय के दफ्तर से किसी अज्ञात शख्स ने उनका पर्सनल नंबर वाला मोबाइल चोरी कर लिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर 2 टीमें मोबाइल की तलाश में लगा दी हैं.
02:12 PM लखनऊ में बिहार CM नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन
Protest over Bihar CM Nitish Kumar's campaign of total prohibition of liquor in UP, as he arrives in Lucknow. pic.twitter.com/5VbDHY0qLq
— ANI UP (@ANINewsUP) May 15, 2016
02:08 PM IMD ने जारी किया अगले 5 दिनों तक गर्म हवा का रेड अलर्ट
02:02 PM सीवान: पंचायत चुनाव के दौरान हिंसक झड़प में घायल हुए शख्स की मौत
01:50 PM आचार संहिता के उल्लघंन पर MDMK प्रमुख वाइको को EC का नोटिस
01:38 PM विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एम्स से मिली छुट्टी
01:35 PM ओडिशा: भारत ने पृथ्वी-2 मिसाइल का सफलतापूर्वक किया परीक्षण
India successfully test-fires its indigenously developed Prithvi-II missile from a test range off Odisha coast.
— ANI (@ANI_news) May 15, 2016
01:28 PM इराक: उत्तरी बगदाद में आतंकी हमला, 11 की मौत
Militant attack north of the Iraqi capital Baghdad kills at least 11 (Source: AP)
— ANI (@ANI_news) May 15, 2016
01:18 PM MCD उपचुनावः 12 बजे तक 22 फीसदी मतदान
उत्तमनगर के नवादा वार्ड में 12 बजे तक सबसे ज्यादा 27 फीसदी मतदान हुए हैं.
01:02 PM दिल्ली में 11.30 बजे 41.6 डिग्री तापमान दर्ज
12:51 PM यूपी बोर्ड में इस बार 12वीं में 87.99 फीसदी बच्चे पास
12:48 PM यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित, 10वीं में 87.66 फीसदी बच्चे पास
12:43 PM यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा
12:30 PM सूरत ट्रिपल मर्डर केसः पूछताछ के लिए तीन लोग हिरासत में
सूरत के अश्वनीकुमार इलाके में हुए ट्रिपल मर्डर केस में सूरत पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए तीन लोगों के नाम मेहुल भरवाड, लालू भरवाड और इमरान बताए जा रहे हैं.
12:26 PM केरल में 7 जून को दस्तक देगा मानसूनः मौसम विभाग
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि इस बार मॉनसून केरल में देर से दस्तक देगा.
12:22 PM बेंगलुरुः ओला के ड्राइवर ने फिर की महिला से बदसलूकी, शिकायत दर्ज
पीड़ित महिला ने इंदिरा नगर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि जब वो बीटीएम लेआउट से इंदिरा नगर जा रही थी, उस दौरान ओला कैब ड्राइवर ने उसके साथ बदसलूकी की.
12:15 PM दिल्लीः कोरोनेशन पार्क के पास जंगल में आग, 10 गाड़ियां मौके पर
दिल्ली के मुखर्जी नगर के पास कोरोनेशन पार्क के पास जंगल में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.
12:07 PM बांग्लादेश के गे एक्टिविस्ट की हत्या के मामले में एक शख्स गिरफ्तार
12:00 PM अजमेरः सरकारी अस्पताल में 5 नवजात बच्चों की मौत
राजस्थान में अजमेर जिले के एक सरकारी अस्पताल में 5 नवजात बच्चों की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
11:43 AM सीवानः पत्रकार मर्डर केस में बीजेपी ने की CBI जांच की मांग
बिहार के सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या को लेकर बीजेपी के नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
11:30 AM MCD उपचुनावः सुबह 10 बजे तक 10.5 फीसदी मतदान
3 MCD के 13 वार्ड के लिए उप चुनाव चल रहे हैं. सुबह 10 बजे तक तहखंड में सबसे ज्यादा 14.5 फीसदी जबकि बल्लीमारन में सबसे कम 7 फीसदी मतदान हुए हैं.
11:20 AM सीवान के पत्रकार की हत्या के मामले में उपेंद्र सिंह हिरासत में
आरजेडी के जिला अध्यक्ष परमात्मा राम ने इस बात की पुष्टि की है कि उपेंद्र सिंह पिछले दो दिनों से हिरासत में है.
11:02 AM गाजियाबाद के मॉल में फायरिंग का वीडियो आया सामने
कौशांबी स्थित मॉल के डिस्कोथेक में दो दिन पहले बदमाशों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग. आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर.
10:51 AM जयपुर: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आज से शुरू, 22 मई तक होगा आयोजन
10:40 AM बिहार: पत्रकार की हत्या के मामले में जांच-पड़ताल के लिए सीवान पुलिस पटना पहुंची
Journalist Rajdeo Ranjan murder case: Police team from Siwan arrives in Patna to investigate into the disappearance of the CCTV Footage.
— ANI (@ANI_news) May 15, 2016
10:30 AM आजमगढ़ः दो गुटों में झड़प, कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में निजामगढ़ में बीती रात दो गुटों में झड़प हो गई. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई.
10:15 AM अहमदनगरः कंटेनर और लक्जरी बस की टक्कर में 4 लोगों की मौत
शिर्डी से 13 किलोमीटर दूर अहमदनगर में मनमाड रोड पर कंटेनर और लक्जरी बस की भिडंत में 4 लोगों की मौत हो गई.
10:02 AM मध्य प्रदेशः ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 8 लोगों की मौत, 16 घायल
मध्य प्रदेश के शिवपुरी इलाके में आज तड़के हुए इस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई है जबकि 24 जख्मी हुए हैं.
09:59 AM मुंबई-गोवा हाईवे पर हादसा, 5 लोगों की मौत
09:46 AM लीना मर्डर केसः पोस्टमार्टम के लिए भोपाल पहुंचा शव
09:37 AM गाजियाबादः लूट का विरोध करने पर दो लोगों को मारी गोली
गाजियाबाद के कवि नगर में बीती रात लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने लोगों को गोली मार दी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
09:25 AM MCD उपचुनावः वोट देने पहुंची आरके पुरम की विधायक प्रमिला टोकस
09:05 AM सीवान में पत्रकार की हत्या के मामले में इंजीनियर हिरासत में
बिहार पुलिस ने राधे श्याम नाम के इंजीनियर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. राधे श्याम ने ही घटना वाले दिन की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग डिलीट की थी.
08:55 AM उत्तरकाशीः बीती रात पहाड़ों पर लगी आग पर काबू नहीं
उत्तराखंड में उत्तरकाशी के वरुणवट पहाड़ पर बीती रात लगी थी आग, जिस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.
08:40 AM गुंटूर हादसाः मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान
आंध्र प्रदेश के गुंटूर में निर्माणाधीन मॉल की दीवार गिरने से 7 की मौत हो गई थी. सरकार ने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.
08:35 AM पश्चिम बंगालः गंगा में नाव पलटने से डूबे कई लोग, तलाश जारी
पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में गंगा में डूबी नाव. लोगों की तलाश की जा रही है.
08:26 AM बॉक्सर विजेंद्र सिंह बोले- दिल्ली में मुकाबले के लिए उत्साहित हूं
I'm really excited for my next fight in Delhi, that is going to be a big one: Boxer Vijender Singh. pic.twitter.com/vI2e1aEYe0
— ANI (@ANI_news) May 15, 2016
08:15 AM सूरत में तीन लोगों की चाकू मार कर हत्या
सूरत नगर निगम में विपक्षी नेता के भाई सहित तीन लोगों की शहर के अश्विनी कुमार रोड इलाके में शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने चाकू मार कर हत्या कर दी. हमले में एक अन्य व्यक्ति घायल भी हुआ है.
08:05 AM MCD उप-चुनावः 3 नगर निगमों के 13 वार्ड के लिए शुरू हुए मतदान
Jhilmil: Voting begins in 13 wards across 3 Municipal Corporations of Delhi, MCD areas: People queue up to cast vote pic.twitter.com/MyrJSo6PiY
— ANI (@ANI_news) May 15, 2016
07:54 AM तेलंगानाः ट्रक-ऑटो की टक्कर में 15 लोगों की मौत
तेलंगाना के अदिलाबाद में बीती रात हुए इस हादसे में 3 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें निजामाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
07:45 AM जम्मू-कश्मीरः जंगलों में कल शाम लगी भीषण आग पर अब तक काबू नहीं
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के जंगलों में देर शाम भीषण आग लग गई. आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.
#WATCH: Fire that broke out last evening in forest area of Jammu and Kashmir's Reasi district, continues to rage.https://t.co/gVRfqbdOZD
— ANI (@ANI_news) May 15, 2016
07:25 AM तीनों एमसीडी के 13 वार्ड के लिए उप-चुनाव आज
07:15 AM प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर युवक ने लड़की पर किया हमला
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम विहार इलाके में प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर एक युवक ने 15 वर्षीय एक लड़की पर कथित तौर पर हमला कर दिया.
07:05 AM हापुड़: डकैतों ने एक ही परिवार के 3 लोगों को मारा
हापुड़ में डकैतों ने विरोध करने पर 3 लोगों को मौत के घाट उतारा, 4 अन्य घायल.
06:30 AM उत्तराखंड: तेज बारिश की वजह से पुल बहा, 13 पर्यटक फंसे
05:30 AM इराक: राजधानी बगदाद में आत्मघाती हमला, 6 की मौत
04:29 AM उत्तराखंड सीएम हरीश रावत और अनिव अंबानी आज बद्रीनाथ में करेंगे पूजा
04:05 AM डब्ल्यूएचओ योगा और आयुर्वेद को करेगा प्रमाणित
03:18 AM आंध्र प्रदेश: गुंटूर में निर्माणाधीन मॉल की दीवार गिरने से 7 की मौत
Seven dead after a wall of an under construction mall collapsed in Andhra Pradesh's Guntur pic.twitter.com/QigBuX9Vgy
— ANI (@ANI_news) May 14, 2016
02:25 AM सतारा: कर्ज की वजह से किसान ने कुएं में डूबकर जान दी
01:33 AM पश्चिम बंगाल: बुर्दवान में नाव डूबी, 15 लोग लापता
01:14 PM महाराष्ट्र सरकार ने सूखे से निपटने के लिए केंद्र से 2 हजार करोड़ की अतिरिक्त मदद मांगी
12:07 AM IPL9 : कोलकाता ने पुणे को 8 विकेट से हराया
12:02 AM IPL9: कोलकाता को 66 रनों का लक्ष्य
12:01 AM सीमा पार से घुस सकते हैं आतंकी