चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणराज्‍यवार वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणराज्‍यवार वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणराज्‍यवार वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

इस बार 'पप्‍पू' नहीं बने मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस बार 'पप्‍पू' नहीं बने हैं. आज गुवाहाटी संसदीय सीट के एक मतदान केंद्र पर जाकर उन्‍होंने अपना मत दिया. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । राज्‍यवार वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस बार 'पप्‍पू' नहीं बने हैं. आज गुवाहाटी संसदीय सीट के एक मतदान केंद्र पर जाकर उन्‍होंने अपना मत दिया. इस दौरान उनकी पत्‍नी गुरुशरण कौर भी साथ थी. गुरुशरण कौर ने भी मतदान किया.

मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी आज सुबह करीब 11 बजे लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद हेलीकाप्टर से खानपारा रवाना हुए. कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच वह सीधा दिसपुर राजकीय उच्च विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र संख्या 156 पर मतदान के लिए रवाना हुए. वहां उन्होंने 11 बजकर 40 मिनट पर मतदान किया.

असम से राज्यसभा के सदस्य मनमोहन सिंह की मतदाता संख्या 726 जबकि उनकी पत्नी की मतदाता संख्या 727 थी. मतदान करने के बाद वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

प्रधानमंत्री ने वर्ष 2004 के आम चुनावों और वर्ष 2006 के विधानसभा चुनावों में असम आकर मतदान नहीं किया था.

Advertisement
Advertisement