scorecardresearch
 

शुरुआती कारोबार में सूचकांक 19000 के पार

वैश्विक बाजार में सकारात्मक संकेतों के बीच कोषों द्वारा खरीद बढ़ाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 287 अंक बढ़कर 19,000 अंक का स्तर पार कर गया.

Advertisement
X

वैश्विक बाजार में सकारात्मक संकेतों के बीच कोषों द्वारा खरीद बढ़ाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 287 अंक बढ़कर 19,000 अंक का स्तर पार कर गया.

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बीएससी-30 इससे पिछले सत्र के दौरान 132.95 अंक बढ़कर बंद हुआ था, जो आज सोमवार के शुरुआती कारोबार में 287.69 अंक और बढ़कर 19,087.35 अंक पर पहुंच गया.

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 83.60 अंक बढ़कर 5,723.65 अंक पर पहुंच गया. दोनों सूचकांकों में यह बढ़ोतरी करीब 32 माह के बाद आई है.

बाजार सूत्रों के अनुसार सकारात्मक वैश्विक संकेतों एवं कोषों की ओर से खरीद बढ़ाये जाने के कारण बाजार धारणा मजबूत हुई.

Advertisement
Advertisement