भारत-श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन खेल की समाप्ति तक मेहमान टीम भारी दबाव में आ गई. पहली पारी के आधार पर श्रीलंकाई की टीम अब भी भारी अंतर से पिछड़ रही है. तीसरे दिन खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 57 रन बनाए. समरवीरा 1 रन और मैथ्यूज 2 रन बनाकर नाबाद हैं.
श्रीलंका ने दूसरी पारी में अपना पहला विकेट जल्द ही खो दिया. दिलशान महज 11 रन बनाने के बाद श्रीसंत के शिकार बने. मेहमान टीम का दूसरा विकेट परानाविताना के रूप में गिरा. वे 20 रन जोड़कर वीरेंद्र सहवाग की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए.
श्रीलंकाई टीम का तीसरा विकेट महेला जयवर्द्धने के रूप में गिरा. जयवर्द्धने 10 रन बनाकर रन आउट हो गए. चौथा झटका हरभजन सिंह ने दिया. कुमार संगकारा 11 रन बनाकर भज्जी की गेंद पर बोल्ड हो गए.
इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी 229 रन पर सिमट गई. श्रीलंका की ओर से महेला जयवर्धने ने 47 रन सर्वाधिक बनाए, वहीं टीम इंडिया में लौटे श्रीसंत ने 75 रन देकर 5 विकेट चटकाए.
प्रज्ञान ओझा ने मुरलीधरन को 6 रन पर आउट कर मेहमान टीम को नौंवा झटका दिया. मुरलीधरन के आउट होने के बाद वेलेगेदरा का साथ देने मेंडिस क्रीज पर आए. श्रीसंत ने पारी का पांचवां विकेट हीरेथ को बोल्ड आउट कर पूरा किया. हीरेथ 11 रन बनाकर आउट हुए. प्रज्ञान ओझा ने जयवर्धने को उनके अर्द्धशतक से 3 रन दूर आउट किया.
महेला जयवर्धने 125 गेंद खेलकर छह चौके की मदद से 47 रन बनाकर तेंदुलकर को अपना कैच दे बैठे. प्रसन्ना 39 रन बनाकर श्रीसंत के गेंद पर कप्तान धोनी को विकेट के पीछे कैच दे बैठे. हरभजन ने मैथ्यूज को बोल्ड आउट कर श्रीलंका को पांचवां झटका दिया था. मैथ्यूज 13 रन बनाकर बोल्ड आउट हुए थे.
श्रीलंका का तीसरा और चौथा विकेट क्रमश: संगकारा और समरवीरा के रूप में गिरा. संगकारा 44 रन बनाकर श्रीसंत ने परानाविताना को विकेट के पीछे कप्तान धोनी के हाथों कैच आउट कराकर मेहमान टीम को दूसरा झटका दिया. परानाविताना ने छह चौकों की मदद से 38 रन बनाए. परानाविताना के आउट होने के बाद महेला जयवर्धने क्रीज पर कुमार संगाकारा का साथ देने आए हैं.
इससे पहले तीसरे दिन भारत की पहली पारी के 642 रन के जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 66 रन बनाए थे. श्रीलंका ने अपना पहला विकेट दिलशान के रूप में खो दिया था. दूसरे दिन श्रीलंका का एकमात्र विकेट दिलशान के रूप में गिरा, जो कि मैच की पहली गेंद पर आउट हो गए. कुमार संगकारा और परानाविताना दोनों ही 30-30 रन बनाकर नाबाद थे.
जहीर खान ने दिलशान को पारी की पहली ही गेंद पर प्रज्ञान ओझा के हाथों कैच आउट कराया. दिलशान के आउट होने के बाद परानाविताना का साथ देने के लिए संगाकारा क्रीज पर आए थे.
इससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 642 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 167 रन बनाए, वहीं मेहमान टीम की तरफ से हीरेथ ने 121 रन देकर 5 विकेट लिए
टीमें-
भारत: महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), राहुल द्रविड़, गौतम गम्भीर, वीरेन्द्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, जहीर खान, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, प्रज्ञान ओझा और एस. श्रीसंत.
श्रीलंका: कुमार संगकारा (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, तरंगा परनाविताना, माहेला जयवर्धने, तिलन समरवीरा, एजेंलो मैथ्यूज, प्रसन्ना जयवर्धने, अजंता मेंडिस, रंगना हेराथ, मुथया मुरलीधरन और चानका वेलेगेदरा.