scorecardresearch
 

सैयद अकबरुद्दीन ने शेयर किया ग्राफ- 24 घंटे में धराशायी TikTok, नंबर 1 से सीधा OUT

भारत सरकार ने टिकटॉक समेत कई चीनी ऐप पर बैन लगा दिया है. इसका असर दिखने भी लगा है और अब टिकटॉक की रेटिंग गिर गई है.

Advertisement
X
देश में जारी है चीन के खिलाफ गुस्सा
देश में जारी है चीन के खिलाफ गुस्सा

  • विदेश मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता ने किया ट्वीट
  • 24 घंटे में ही गिर गई टिकटॉक की रैंकिंग

भारत सरकार ने सोमवार को देश में टिकटॉक समेत कुल 59 चाइनीज़ ऐप पर बैन लगा दिया है. इनमें सबसे अधिक चर्चा टिकटॉक की है, क्योंकि भारत में इसके करोड़ों यूजर्स थे. इतना ही नहीं टिकटॉक का 30 फीसदी यूजर डाटाबेस भारत में ही था. विदेश मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता और मौजूदा वक्त में संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने इसी पर मंगलवार को एक ट्वीट किया.

सैयद अकबरुद्दीन ने लिखा कि ओह! शक्तिशाली कैसे गिर गया है. 24 घंटे में टॉप की ऐप से अब करीब 200वें नंबर पर और फिर कहीं भी नहीं..

TikTok जैसे चीनी ऐप्स को भारी नुकसान, भारत में करोड़ों डाउनलोड, अरबों की कमाई

आपको बता दें कि सोमवार रात को जैसे ही भारत सरकार ने इन ऐप पर बैन लगाया, उसके कुछ देर बाद ही गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के प्ले स्टोर से ये ऐप डिलीट हो गया. यानी कोई नया यूजर इन्हें डाउनलोड नहीं कर पाएगा. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने इन ऐप्स को खुद ही डिलीट कर दिया.

Advertisement

यही कारण है कि टिकटॉक जैसी पॉपुलर ऐप को बड़ा झटका लगा है. इस बैन पर चीन के विदेश मंत्रालय ने भी चिंता जाहिर की है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि इस पूरे मसले पर चीन बहुत चिंतित है और पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है.

भारत में 59 ऐप्स बैन होने से चिंतित चीन, कहा- मामले की ले रहे हैं जानकारी

लद्दाख की घटना के बाद से ही दोनों देशों में तनाव की स्थिति है. इस बीच भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इन ऐप्स को भारत में बैन कर दिया है. इनके प्रमुखों को 48 घंटे का वक्त दिया गया है, जिन्हें कमेटी के सामने पेश होना होगा.

Advertisement
Advertisement