scorecardresearch
 

ट्विटर पर मौत की कामना करने वाले को भी सुषमा ने कहा था- इस भावना के लिए धन्यवाद

मंगलवार शाम तक सुषमा स्वराज की तबीयत ठीक थी. लोकसभा से जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधयेक पास होने के बाद उन्होंने एक ट्वीट कर खुशी भी जताई थी, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया. लेकिन कुछ ही देर बार उनका निधन हो गया. जैसे यह खबर आई केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा एम्स पहुंचे.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज के निधन पर देश भर में शोक की लहर है. (फाइल फोटो)
सुषमा स्वराज के निधन पर देश भर में शोक की लहर है. (फाइल फोटो)

पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से पूरा देश स्तब्ध है. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. भारतीय राजनीति की सशक्त हस्ताक्षर सुषमा 67 साल की थीं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उनका साम्राज्य था, 1 करोड़ 13 लाख लोग उन्हें फॉलो करते थे. ट्विटर पर उनकी हाजिरजवाबी, बतौर विदेश मंत्री संकट में फंसे लोगों को तत्काल मदद पहुंचाने की उनकी तत्परता से वो सैकड़ों लोगों की दिल जीत लेती थीं. इसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ लोग उनसे बदजुबानी भी कर लेते थे लेकिन सुषमा ने कभी धैर्य नहीं खोया.

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

ऐसा ही एक वाकया हाल में हुआ था. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन के बाद जब उनके लिए शोक संदेशों का तांता लगा हुआ था. उस वक्त एक शख्स ने सुषमा स्वराज के लिए एक ऐसा संदेश लिखा था जिसे कभी ही शिष्टाचार और गरिमा के मुताबिक नहीं माना जा सकता है. इस शख्स ने सुषमा स्वराज को टैग कर लिखा था, "आप की बहुत याद आएगी शीला दीक्षित की तरह एक दिन..."

Advertisement

swaraj-1_080719083024.jpgकॉलेज के दिनों में सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

LIVE: नहीं रहीं सुषमा स्वराज, यहां पढ़ें पूरी खबरें

सुषमा स्वराज ने बिना आपा खोते हुए बड़ी शालीनता से इस शख्स को जवाब लेते हुए लिखा, "इस भावना के लिए आपको मेरा अग्रिम धन्यवाद." सुषमा के इस जवाब के बाद ट्विटर पर इस शख्स को लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई थी. हालांकि बाद में इस शख्स ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.

बता दें कि मंगलवार शाम तक सुषमा स्वराज की तबीयत ठीक थी. लोकसभा से जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक पास होने के बाद उन्होंने एक ट्वीट कर खुशी भी जताई थी, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया. लेकिन कुछ ही देर बार उनका निधन हो गया. जैसे यह खबर आई केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा एम्स पहुंचे.

swaraj-2_080719083137.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उनके कार्यकाल की तारीफ की है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है, "एक बेहतरीन प्रशासक, सुषमा जी ने जितने भी मंत्रालय संभाले सभी में बेहतरीन काम किया और पैमाने तय किए, कई राष्ट्रों के साथ भारत के बेहतर संबंध स्थापित करने की दिशा में उन्होंने शानदार काम किया, एक मंत्री के तौर पर हमने उनकी भावुक छवि और मददगार छवि भी देखी. उन्होंने विश्व के किसी भी कोने में मुश्किल में फंसे भारतीय लोगों की मदद की."

Advertisement
Advertisement