साल 2020 का सबसे बड़ा और सबसे चमकार चांद यानी सुपर मून (Super Pink Moon) दिखाई दे गया है. पूर्णिमा के सुपर मून की तस्वीरें पंजाब के लुधियाना से सामने आई हैं. जिसमें चंद्रमा आकार में बड़ा और चमकार दिखाई दे रहा है. सुपर पिंक मून में चांद की रोशनी का खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा है.
पूर्णिमा पर चांद और धरती के बीच की दूरी कम हो जाती है, जिससे चंद्रमा की चमक बढ़ी हुई दिखाई देती है. सुपर पिंक मून के दौरान चंद्रमा सामान्य से 14 फीसदी बड़ा और 30 फीसदी ज्यादा चमकदार नजर आता है. सुपर पिंक मून के देखने से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती.
Visuals of Super Pink Moon, which is the biggest and brightest full moon of the year 2020, from Ludhiana in Punjab. pic.twitter.com/ojHAkFlnnv
— ANI (@ANI) April 7, 2020
इस साल तीन सुपर मून की सीरीज चल रही है. इससे पहले 9 मार्च को सुपर मून दिखाई दिया था. अब अप्रैल में पिंक सुपर मून और इसके बाद फिर तीसरा सुपर मून मई के महीने में दिखाई देगा. बता दें कि जब चांद और धरती के बीच की दूरी सबसे कम रह जाती है तो चंद्रमा की चमक बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति में धरती पर सुपरमून का नजारा दिखाई देता है.