सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक फर्जी एकाउंट से एक छात्रा की मोर्फ कर बनाई गई आपत्तिजनक तस्वीर हटाए जाने के एवज में पैसे मांगने के आरोप में 21 वर्षीय एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है.
साइबराबाद पुलिस ने बताया कि यहां के हयातनगर के निवासी युवक मेकला यशवंत रेड्डी को साइबर अपराध प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा से रुपया मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह राशि लड़के ने फेसबुक के एक फर्जी एकाउंट से उस लड़की की मोर्फ की हुई आपत्तिजनक तस्वीरों को हटाये जाने के एवज में मांगी थी.
सहायक पुलिस आयुक्त एम स्नेहिता ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर सूचना तकनीक अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया.
- इनपुट भाषा से