शिवसेना ने हिंदी समाचार चैनलों पर गैर महाराष्ट्र अभियान चलाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि राज्य की छवि को धूमिल ना करें. शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में हुए अलग-अलग हिंसक घटनाओं के बाद महाराष्ट्र की छवि एक असभ्य राज्य के रूप में हिंदी समाचार चैनल पेश कर रहे हैं.
इस लेख में कहा गया है कि इलेक्ट्रानिक मीडिया महाराष्ट्र की एक अत्यंत आपत्तिजनक तस्वीर पेश कर रहे हैं और यह सही मायने में पत्रकारिता नहीं है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमें इन चैनलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी. फिर यही मीडिया कहेगी कि हमारे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन हो रहा है.