scorecardresearch
 

आधे भारत में छाया मानसून, मगर पड़ा कमजोर

दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर पड़ गया है और अगले एक सप्ताह में इसमें कोई प्रगति होने की संभावना नहीं है. इसके चलते दिल्ली सहित अधिकतर पश्चिमोत्तर भारत मानसून से महरूम ही रहेगा. हालांकि, बीच-बीच में कहीं बारिश देखी जा सकती है.

Advertisement
X

दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर पड़ गया है और अगले एक सप्ताह में इसमें कोई प्रगति होने की संभावना नहीं है. इसके चलते दिल्ली सहित अधिकतर पश्चिमोत्तर भारत मानसून से महरूम ही रहेगा. हालांकि, बीच-बीच में कहीं बारिश देखी जा सकती है.

बहरहाल, पिछले एक सप्ताह से दक्षिणी प्रायद्वीप में भारी बारिश देखी गयी है. मानसून तीन दिन देरी से आगे बढ़ रहा है लेकिन यह आधे से अधिक भारत पर छाया हुआ है. बादलों को आज लखनऊ पहुंचना था, लेकिन मानूसन बीते कुछ दिनों से मध्य भारत के ऊपर ही बना हुआ है.

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, ‘‘मानसून के वर्तमान में एक सप्ताह तक अस्थायी तौर पर कमजोर रहने की संभावना है. पश्चिमी तट :कोंकण, गोवा और तटवर्ती कर्नाटक: और पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर देश के अधिकतर हिस्सों में हल्की वर्षा होगी.’’

Advertisement
Advertisement