scorecardresearch
 

सत्‍यव्रत चतुर्वेदी कांग्रेस प्रवक्‍ता पद से हटाए गए

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पार्टी के  प्रवक्‍ता सत्‍यव्रत चतुर्वेदी को सपा महासचिव अमर सिंह पर गलत बयानबाजी के आरोप में प्रवक्‍ता पद से हटा दिया गया है.

Advertisement
X

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पार्टी के  प्रवक्‍ता सत्‍यव्रत चतुर्वेदी को प्रवक्‍ता पद से हटा दिया गया है. चक्रवर्ती ने बुधवार को सपा के महासचिव अमर सिंह को लेकर कहा था कि उन्‍हें अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए.

कांग्रेस ने इस बयान को गंभीरता से लेते हुए सत्‍यव्रत चतुर्वेदी को पार्टी के प्रवक्‍ता पद से हटा दिया है. गौरतलब है कि प्रिया दत्त के दिए बयान पर सपा महासचिव अमर सिंह ने कहा था कि प्रिया दत्त को यह कहने का कोई हक नहीं है कि मान्‍यता किसकी बीवी है. यह अधिकार केवल संजय दत्त को है. इससे आगे अमर सिंह ने कहा था कि भगवान प्रिया दत्त को सदबुद्धि दे.

चतुर्वेदी ने इसी मामले पर बयान दिया था कि अमर सिंह को ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए और उन्‍हें अपने दिमाग का इलाज करा लेना चाहिए.

Advertisement
Advertisement