scorecardresearch
 

अम्मा के निधन की हो CBI जांच, SC में याचिका दायर

शशिकला का कहना है कि जयललिता की सेहत की सही जानकारी नहीं दी गई और न ही किसी को उनसे मिलने दिया गया. मद्रास हाई कोर्ट में भी इस प्रकार की याचिका दायर की गई है, जिसमें शशिकला नटराजन और अन्य लोगों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement
X
शशिकला पुष्पा
शशिकला पुष्पा

अन्नाद्रमुक से निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा ने जयललिता के निधन की जांच की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. शशिकला ने सुप्रीम कोर्ट से जयललिता के निधन की सीबीआई या न्यायिक जांच की मांग की है.

अपनी याचिका में पुष्पा ने जयललिता के निधन की परिस्थितियों को संदेहास्पद बताया है. सांसद ने जया की करीबी शशिकला नटराजन पर शक जताया है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोगों को शक है कि शशिकला नटराजन और उनके परिवार ने अम्मा के निधन में कुछ किया है. न्याय की जरूरत है. जयललिता के अस्पताल में भर्ती होने से लेकर निधन तक की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

शशिकला का कहना है कि जयललिता की सेहत की सही जानकारी नहीं दी गई और न ही किसी को उनसे मिलने दिया गया. मद्रास हाई कोर्ट में भी इस प्रकार की याचिका दायर की गई है, जिसमें शशिकला नटराजन और अन्य लोगों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

इलाज के दौरान भी उठाया था सवाल
अम्मा के निधन से पहले भी शशिकला पुष्पा ने उनके इलाज पर सवाल उठाते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री अम्मा को दिल्ली लाएं. उन्होंने चेन्नई में चल रहे उनके इलाज में गड़बड़ी की बात भी कही थी. सांसद ने इसके पीछे साजिश का भी हाथ बताया था. शशिकला ने कहा था कि उनकी तबीयत को लेकर कोई पारदर्शिता नहीं है. लोग जानना चाहते हैं कि वो जिंदा है या नहीं. प्रधानमंत्री को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए. मुझे संदेह है कि वहां कुछ तो गड़बड़ी है. दो महीने से किसी को पता नहीं है कि क्या चल रहा है. कुछ तो सीक्रेट है. मैं भारत के प्रधानमंत्री से अनुरोध करती हूं कि उन्हें एम्स लाया जाना चाहिए. उनका इलाज सरकार के नियंत्रण में होना चाहिए, निजी अस्पताल के भरोसे नहीं. उनका कोई परिवार नहीं है. हम उनके बच्चे हैं, हमें उनकी चिंता है.

Advertisement
Advertisement