scorecardresearch
 

गडकरी ने बताया बायो-सीएनजी बनाने का आसान तरीका

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंडिया टुडे सफाईगीरी अवार्ड 2018 के कार्यक्रम में कचरे से पैसे कमाने का मंत्र दिया. उन्होंने बायो सीएनजी बनाने का तरीका बताने के साथ ही उसकी उपयोगिता भी बताई. 

Advertisement
X
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी.
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी.

इंडिया टुडे सफाईगीरी अवार्ड 2018 के कार्यक्रम में आए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वेस्ट की सफाई को सिर्फ सामाजिक काम के रूप में मत देखिए. इसे आमदनी से भी जोड़कर देखिए. गडकरी ने इसका उदाहरण दिया.

उन्होंने बताया कि नागपुर शहर में गंदे पानी से मीथेन गैस निकलती है. मीथेन से सीओटू अलग करेंगे तो उससे बायो सीएनजी निकलता है. इस समय हम 222 बायो डाइवेस्टर बना रहे हैं. कुछ बने हुए हैं. वहां मीथेन हवा में छोड़े जा रहे हैं. उस मीथेन को लेकर उससे सीओटू अलग किया जाए तो उससे आइस क्यूब बनते हैं. बायो सीएनजी से बसें ट्रक चल सकते हैं.

गडकरी ने कहा कि मेरे पास इस पर 200 प्रोजेक्ट हैं. मैं अगले महीने हिदुस्तान के निवेशकों को बुलाने जा रहा हूं. मैं खुद बायो सीएनजी बनाता हूं. आप गंगा में आइए और सब जगह बायो सीएनजी बनाइए. हजारों बसें उससे चलेंगी.

Advertisement

हम लोग अभी ऑर्गेनिक मैनुअल्स को सैग्रीगेट करने के प्रोजेक्ट लगा रहे. दिल्ली में आईएलएफएस के चार प्रोजेक्ट हैं. इसमें ग्लास, मेटल और प्लास्टिक तीनों को अलग किया जाएगा. इससे जो ऑर्गेनिक वेस्ट है,  उससे ऑर्गेनिक खाद तैयार की जाएगी.

गडकरी ने कहा कि हमारे देश में पहले के मुकाबले अब जागरूकता बढ़ी है. उन्होंने सफाई के फायदे गिनाते हुए कहा कि सफाई रहेगी तो 50 वर्ष तक के लोगों को डॉक्टरों के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

गडकरी ने बताया कि दिल्ली में उनके सरकारी आवास के एक तरफ यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी रहती हैं तो दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रहते हैं और वो बीच में रहते हैं. वहां रोजाना ट्रकों से पेड़ों के गिरे पत्ते इकट्ठा कर जला दिया जाता था. लेकिन एक दिन उन्होंने कहा कि इसे जलाने से अच्छा है कि उन्हें दे दिया जाए.

गडकरी ने कहा कि उनके बंगले में एक छोटी सी मशीन है जिससे कचरे से ऑर्गेनिक खाद तैयार की जाती है. उन्होंने कहा कि उनके बंगले में डेढ़ एकड़ खेत है. इस खाद का प्रयोग खेत में करने से बहुत अच्छी सब्जी पैदा होती है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले समय में 'वेस्ट से वेल्थ' बनाने के अभियान से 5 लाख करोड़ की अर्थव्यव्स्था खड़ी करने लक्ष्य है.

Advertisement

इंडिया टुडे सफाईगीरी अवार्ड 2018 का वितरण भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया. इस मौके पर इंडिया टुडे के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने कहा आज के दिन उन लोगों के लिए जश्न मनाने का है जो बदलाव लाने में सफल हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सफाईगीरी अवार्ड 2018 पर बधाई से संस्था को मजबूती मिलती है.

Advertisement
Advertisement