scorecardresearch
 

जब सद्दाम हुसैन ने बनवाना चाहा लादेन का आधार कार्ड और धरा गया..

पूरी दुनिया के लिए ओसामा बिन लादेन इतिहास का ऐसा बदनुमा पन्ना है जो अब बंद हो चुका है. लेकिन भीलवाड़ा के मंडल शहर में रहने वाले सद्दाम हुसैन मंसूरी को ना जाने क्या सनक सूझी कि उसने लादेन के नाम से ही आधार कार्ड बनवाने का फैसला किया.

Advertisement
X
राजस्थान में लादेन का आधार कार्ड बनवाने की कोशिश नाकाम
राजस्थान में लादेन का आधार कार्ड बनवाने की कोशिश नाकाम

आधार कार्ड में सूचना की गोपनीयता को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं लेकिन राजस्थान में इसके दुरुपयोग की हद हो गई. भीलवाड़ा जिले में एक शख्स ने अल-कायदा के मारे गए सरगना ओसामा बिन लादेन का आधार कार्ड बनवाने की कोशिश की. विडंबना देखिए कि इस शख्स का नाम भी सद्दाम हुसैन ही था. अब ये शख्स पुलिस की गिरफ्त में है.

ये है मामला
पूरी दुनिया के लिए ओसामा बिन लादेन इतिहास का ऐसा बदनुमा पन्ना है जो अब बंद हो चुका है. लेकिन भीलवाड़ा के मंडल शहर में रहने वाले सद्दाम हुसैन मंसूरी को ना जाने क्या सनक सूझी कि उसने लादेन के नाम से ही आधार कार्ड बनवाने का फैसला किया. इसके लिए उसने लादेन की एक धुंधली की गई तस्वीर और दूसरी जानकारियां भी दीं. 25 साल का सद्दाम शहर में ई-मित्र केंद्र चलाता है. लेकिन यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) को वक्त रहते इस गड़बड़झाले का पता चल गया. महकमे ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज
भीलवाड़ा के एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं. अदालत ने उसे पुलिस रिमांड पर भेजा है. आपको याद होगा अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी कमांडोज ने 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में मार गिराया था.


Advertisement
Advertisement