ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि ना तो आरएसएस और ना ही बजरंग दल आतंकवादी संगठन हैं और इनके सदस्यों पर ब्रिटेन में प्रवेश पर प्रतिबंध नहीं लगा है. यह बात विदेश व कॉमनवेल्थ मामले के मंत्री लॉर्ड ब्राउन ने हाऊस ऑफ लॉर्ड में कही.
पूर्व केबिनेट मंत्री लॉर्ड क्रिस पैटन के एक सवाल के जवाब में मंत्री लॉर्ड ब्राउन ने कहा ना तो भारत में इस पर प्रतिबंध है और ना ही भारत सरकार इसे एक आतंकवादी संगठन मानती है.
लॉर्ड ब्राउन ने कहा कि किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला पुख्ता सबूतों के आधार पर ही लिया जाना चाहिए और इस बात की छानबीन टेररिज्म एक्ट 2000 के तहत की जानी चाहिए.