शहर के बहुचर्चित रिजवानुर हत्याकांड में पूर्व उप पुलिस कमिश्नर अजय कुमार, पूर्व सहायक पुलिस कमिश्नर सुकांती चक्रवर्ती और पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णेंदु दास ने मंगलवार को एक स्थानीय कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद तीनों को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. तीनों की जमानत को पहले ही खारिज किया जा चुका है.
सीबीआई ने इन तीनों के खिलाफ पहले ही एक चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें तीनों पर आपराधिक संलिप्तता और षड़यंत्र के आरोप लगाए गए थे. इसके साथ सीबीआई ने उद्योगपति आशोक तोदी सहित सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है.
कमप्यूटर ग्राफिक्स का जानकार रिजवानुर और तोदी की बेटी प्रियंका ने एक दूसरे से शादी की थी. तोदी परिवार को यह शादी रिजवानुर के सामाजिक और धार्मिक विभेद के कारण मंजूर नहीं था. शादी 18 अगस्त 2007 को हुई थी.
तोदी के कथित रूप में दबाव के कारण दोनों नवविवाहितों को कोलकाता पुलिस मुख्यालय में तीन बार हाजिर होने को कहा गया. तोदी अपनी बेटी प्रियंका को घर आने को कह रहे थे. प्रियंका 8 सितंबर 2007 को अपने पिता के यह कहने पर घर आ गई कि वह अपने पति रिजवानुर के घर बाद में जा सकती है. हालांकि, उसके बाद रिजवानुर का शव 21 सितंबर को रेलवे पटरी से मिला.