बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज और सीमेंट कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में सेंसेक्स में और 85 अंक की बढ़त आई. सोमवार को सेंसेक्स 338 अंक चढ़ा था.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सूचकांक 85.01 अंक या 0.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 18,645.06 अंक पर पहुंच गया. यह सेंसेक्स का फरवरी, 2008 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 27.05 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 5,600 अंक के स्तर के पार करता हुआ 5,604 अंक पर पहुंच गया.
जनवरी, 2008 के बाद निफ्टी ने पहली बार 5,600 के आंकड़े को लांघा है. दलाल पथ पर बाजार में काफी तेजी दिखाई दी. एक समय सेंसेक्स 18,711.20 अंक की उंचाई पर पहुंच गया था, पर मुनाफावसूली से यह लाभ अंत में कुछ कम हो गया. ब्रोकरों ने कहा कि एशियाई और यूरोपीय बाजारों के संकेत सकारात्मक नहीं थे. इससे भी बाजार की तेजी पर कुछ असर पड़ा.
आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (रिटेल) डी डी शर्मा ने कहा, ‘विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पूंजी प्रवाह से बाजार उड़ान भर रहा है. यदि घरेलू बाजार में कुछ नकारात्मक नहीं होता है, तो सेंसेक्स और ऊंचाई पर जाएगा.’ रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 961.85 रुपये पर पहुंच गया. सोमवार को कंपनी के शेयर में तीन प्रतिशत की तेजी आई थी. {mospagebreak}
शर्मा ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी से बाजार को समर्थन मिल रहा है. अभी तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का प्रदर्शन ठीकठाक नहीं रहा था. दक्षिण भारत में सीमेंट की कीमतों में तेजी की खबरों से सीमेंट कंपनियों के शेयर चढ़ गए. मद्रास सीमेंट्स की अगुवाई में सीमेंट कंपनियों के शेयरों ने उड़ान भरी. मद्रास सीमेंट्स का शेयर 14 प्रतिशत बढ़ गया. एसीसी के शेयर में 6.67 फीसदी की तेजी आई.
जयप्रकाश एसोसिएट्स का शेयर 1.67 प्रतिशत चढ़ा. विश्लेषकों का कहना है कि दक्षिण भारत में सीमेंट की कीमतों में 25 से 40 रुपये प्रति बैग (50 किलोग्राम) की वृद्धि की खबरों से इन शेयरों में तेजी आई है. आंध्र प्रदेश के बाजारों में सीमेंट के दाम सबसे ज्यादा चढ़े हैं. उपभोक्ता सामान, आईटी, धातु और प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरो में भी बढ़त दर्ज हुई, वहीं रीयल्टी, फार्मा और वित्तीय कंपनियों के शेयर नीचे आए.
इन्फोसिस का शेयर 0.85 प्रतिशत बढ़ा, वहीं टीसीएस में 1.89 प्रतिशत तथा विप्रो में 0.72 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. जिन अन्य कंपनियों शेयर चढ़े उनमें एलएंडटी 2.33 प्रतिशत, जिंदल स्टील 1.67 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.53 प्रतिशत तथा मारुति 1.07 फीसदी शामिल हैं.
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 19 के शेयर बढ़त के साथ तथा 11 गिरावट के रुख के साथ बंद हुए. हानि वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर लगभग एक प्रतिशत नीचे आया. वहीं एसबीआई में 0.81 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 0.62 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 0.15 प्रतिशत, डीएलएफ में 0.52 प्रतिशत तथा रिलायंस इन्फ्रा में 0.15 प्रतिशत की गिरावट आई.