रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा ओएनजीसी आदि प्रमुख रिफाइनरी शेयरों में लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार में गुरुवार को 75 अंक की और मजबूती दर्ज की गई. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 113 अंक के अंतर से खुला और अंत में 75.07 अंक की मजबूती के साथ 17,584.87 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स बुधवार को 87 अंक मजबूत हुआ था और गुरुवार को कारोबार के दौरान यह 17,628.04 अंक तक चढ़ा. कारोबारियों के अनुसार एशियाई विकास बैंक (एडीबी) द्वारा इस साल एशिया की विकास दर अपेक्षाकृत अधिक तेज रहने के अनुमान से निवेशकों को हौसला बढा और उन्होंने शुरू में अच्छी लिवाली की. इसके बाद निधियों ने तेल एवं गैस, उपभोक्ता सामान, सार्वजनिक उपक्रम, पूंजीगत सामान तथा धातु खंड की कंपनियों में अच्छी खासी लिवाली की. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.95 अंक और सुधरकर 5,259.50 पर बंद हुआ.
कारोबारियों का कहना है कि गुरुवार की मजबूती में मुख्यत: रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा ओएनजीसी की भूमिका रही. निधियों ने एक बार फिर तेल व गैस क्षेत्र के शेयरों में रुचि दिखाई. रिलायंस का शेयर 2.99 प्रतिशत तथा ओएनजीसी का शेयर 2.94 प्रतिशत मजबूत हुआ और बीएसई के तेल व गैस सूचकांक में 2.35 प्रतिशत की मजबूती आई.
वाल स्ट्रीट से अच्छे संकेतों के बीच खनिज व फिनांस कंपनियों की अगुवाई में एशियाई शेयर मजबूत हुए. चीन, निक्की, ताइवान, कोस्पी व सिंगापुर के शेयर सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई. थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर में बढ़कर 7.31 प्रतिशत हो गई. हालांकि लिवाली समर्थन के चलते इस समाचार का नकारात्मक असर बाजार पर नहीं दिखा.
विश्लेषकों का कहना है कि बाजार शुक्रवार को और बेहतर प्रदर्शन करेगा. विश्लेषकों के अनुसार टीसीएस के सकारात्मक परिणाम शुक्रवार को बाजार को आगे बढाएंगे. इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुवाई में प्रमुख शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. लिवाली समर्थन से रिलायंस कम्युनिकेशंस, विप्रो, ओएनजीसी, भेल, स्टरलाइट, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा टाटा स्टील के शेयर मजबूत हुए. वहीं बिकवाली दबाव का असर हिंदुस्तान यूनीलीवर, टाटा पावर, रिलायंस इन्फ्रा, हीरो होंडा तथा डीएलएफ के शेयरों पर दिखा.