scorecardresearch
 

रामलिंगा राजू को था सत्‍यम के अधिग्रहण का खतरा

सत्यम के संस्थापक रामलिंगा राजू ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा था कि कंपनी को आईबीएम जैसी कंपनियों से अधिग्रहण का खतरा है.

Advertisement
X

सत्यम के संस्थापक रामलिंगा राजू ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा था कि कंपनी को आईबीएम जैसी कंपनियों से अधिग्रहण का खतरा है. दिसंबर 16 की बैठक में मौजूद एक सदस्य ने कहा कि बैठक से पहले अमेरिका से लौटने पर राजू ने निदेशक मंडल को बताया कि सत्यम की नकदी की मजबूत स्थिति के कारण आईबीएम और अन्य कंपनियां इसका अधिग्रहण करना चाहती हैं.

इस बैठक में मौजूद सदस्य ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि राजू ने चेतावनी दी थी कि सत्यम के अधिग्रहण के बाद अधिग्रहण करने वाली कंपनी मुनाफा बढ़ाने के लिए कर्मियों को निकाल सकती है.

इससे बचने के लिए राजू ने बैठक शुरू होने से पहले अनौपचारिक रूप से अपील की थी कि वे कार्पोरेट जगत में जहर की पुडि़या [पायजन पिल] के तौर पर जाने जानेवाले उपाय को ग्रहण करें. उनकी सलाह थी कि सत्यम को ऐसे क्षेत्र में प्रवेश करना चाहिए, जिसमें आईबीएम और अन्य कंपनियों की कोई रुचि नहीं ताकि अधिग्रहण के खतरे को टाला जा सके.

इसके बाद बोर्ड के सामने मूल्यांकन के साथ मेतास इंफ्रा और मेतास प्रापर्टीज की प्रस्तुति की गई। इस मुद्दे पर सदस्य कुछ स्पष्टता चाहते थे. सदस्य के मुताबिक मेतास सौदे का 75 फीसदी धन आंतरिक संसाधनों से आना था और शेष राशि उधार लेनी थी.

Advertisement
Advertisement