स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पुणे के सभी स्कूल, कॉलेज, प्राइवेट कोचिंग सेंटर को एक सप्ताह के लिए और शॉपिंग माल्स को तीन दिन के लिए बंद करने के आदेश जारी कर दिया है. पुणे में अभी तक स्वाइन फ्लू के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वाइन फ्लू से पुणे में हुई पहली मौत
गौरतलब है कि 6 दिन पहले पुणे में ही 14 साल की छात्रा रिदा शेख की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई थी. देश में इस बीमारी से मृत्यु का वह पहला मामला था जबकि शनिवार को पुणे में एक शिक्षक, मुंबई में एक महिला और रविवार को अहमदाबाद में एक एनआरआई की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई थी.
दिवाली की छुट्टियों में होगी कटौती
जिला अभिभावक मंत्री अजीत पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुणे तथा पड़ोसी पिंपरी चिंचवाड़ के सभी स्कूलों, कॉलेजों और निजी कोचिंग कक्षाओं को सात दिन तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है.’’ उन्होंने कहा कि हम दिवाली की छुट्टियों में एक हफ्ते तक की कमी कर इस कमी को पूरा करेंगे.
अपने परिसर को संक्रमण मुक्त बनाने पर दें ध्यान
पवार ने कहा कि इस बंदी के दौरान स्कूल कॉलेजों को अपने परिसर को संक्रमण मुक्त बनाने पर ध्यान देना चाहिए. एच1एन1 वायरस से पुणे में हुई तीन मौत के बारे में पवार ने कहा, ‘‘उन मरीजों को अगर तत्काल चिकित्सा सुविधा दी जाती तो शायद उन्हें बचाया जा सकता था. पहले निजी अस्पताल में चिकित्सा कराने के बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में बहुत देर से भर्ती कराया गया था. मंत्री ने कहा कि पुणे के सासून अस्पताल में तीन मरीजों की स्थिति नाजुक है. उन्होंने कहा कि अभी तक 778 लोगों के वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्हें पुणे के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.