scorecardresearch
 
Advertisement

पुलवामा में शहीद हुए मेजर वीएस ढौंडियाल को अंतिम विदाई, पत्नी ने किया सलाम

aajtak.in | 19 फरवरी 2019, 1:01 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों ने एक्शन शुरू कर दिया है. पुलवामा में सोमवार को सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया. यहां सेना के 5 जवान शहीद हुए थे, जिनका आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर वीएस ढौंडियाल का पार्थिव शरीर सोमवार रात को उनके घर पहुंचा.

10:13 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



10:11 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
शहीद मेजर वीएस ढौंडियाल की अंतिम विदाई के दौरान उनकी पत्नी काफी भावुक हो गईं. इस तरह उन्होंने अपने पति को आखिरी सलाम किया.
9:34 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
पुलवामा मुठभेड़ में शहीद हुए सिपाही हरि सिंह का पार्थिव शरीर आज उनके घर रेवाड़ी पहुंचेगा.


9:33 AM (6 वर्ष पहले)

शहीदों को विदाई देने के लिए उमड़े लोग

Posted by :- Mohit Grover
एक तरफ देहरादून में मेजर ढौंडियाल को विदाई दी जा रही है तो वहीं पुलवामा मुठभेड़ में ही शहीद हुए मेरठ के रहने वाले अजय कुमार को भी विदाई देने के लिए लोग उमड़े हैं. अंतिम विदाई के दौरान वहां मौजूद लोगों ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी इस दौरान वहां मौजूद रहे.
Advertisement
9:30 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



9:08 AM (6 वर्ष पहले)

मेजर वीएस ढौंडियाल को अंतिम विदाई

Posted by :- Mohit Grover
पुलवामा मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर वीएस ढौंडियाल को अंतिम विदाई जा रही है. देहरादून में इस समय हल्की बारिश हो रही है, इसके बावजूद उन्हें सलाम करने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं. मेजर वीएस ढौंडियाल को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी जा रही है.
8:13 AM (6 वर्ष पहले)

घर पहुंचा मेजर ढौंडियाल का पार्थिव शरीर

Posted by :- Mohit Grover
सोमवार को जो जवान शहीद हुए उनमें मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल, हवलदार सेवा राम और सिपाही हरि सिंह और अजय कुमार शामिल हैं. मेजर ढौंडियाल देहरादून के रहने वाले थे, उनका पार्थिव शरीर सोमवार रात को ही उनके घर पहुंचा. जहां मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. उनके अलावा भी अन्य शहीद जवानों के पार्थिव शरीर आज अपने घर पहुंचेंगे. 
8:12 AM (6 वर्ष पहले)

एक नागरिक की भी हुई मौत

Posted by :- Mohit Grover
इस मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हुई है. मुठभेड़ में उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) अमित कुमार, एक ब्रिगेडियर, एक लेफ्टिनेंट कर्नल और दो जवान घायल हो गए.
8:12 AM (6 वर्ष पहले)

ढेर हुआ गाजी

Posted by :- Mohit Grover
जिस आतंकी कामरान उर्फ गाजी राशिद ने पुलवामा आतंकी हमले की साजिश रची थी, सोमवार को सेना ने उसे मुठभेड़ में ढेर कर दिया. सोमवार को करीब 18 घंटे पुलवामा में मुठभेड़ चली, जिसमें 3 आतंकियों को ढेर किया गया.
Advertisement
8:12 AM (6 वर्ष पहले)

शहीदों को अंतिम विदाई आज

Posted by :- Mohit Grover
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों ने एक्शन शुरू कर दिया है. पुलवामा में सोमवार को सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया. यहां सेना के 5 जवान शहीद हुए थे, जिनका आज अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement