scorecardresearch
 
Advertisement

PSEB 10th Result : नेहा वर्मा 10वीं की टॉपर, इस साल बढ़ गया पास परसेंट

aajtak.in | 10 मई 2019, 2:51 PM IST

PSEB 10th Board Result 2019 Latest Updates: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने बुधवार को कक्षा 10वीं के बोर्ड रिजल्ट (PSEB 10th Result) की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इस साल 85.8% स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है. नतीजे पिछले साल से बहुत बेहतर हैं. लुधियाना की नेहा वर्मा (Neha Verma) टॉपर हैं. नेहा को कुल 99.54% मार्क्स मिले हैं. PSEB ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेरिट लिस्ट जारी की. जल्द ही 10वीं बोर्ड के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in और indiaresults.com पर जारी किए जाएंगे. इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 3.80 लाख छात्रों ने पंजाब बोर्ड की परीक्षा दी है. वहीं, पिछले साल, कक्षा 10 की परीक्षा में लगभग 3.7 लाख छात्र शामिल हुए थे.

1:22 PM (6 वर्ष पहले)

2,71,554 छात्र परीक्षा में पास हुए पास, 10,199 छात्र हुए फेल

Posted by :- Priyanka Sharma
बता दें, इस साल  2,71,554  छात्र परीक्षा में पास हुए हैं वहीं 10,199 छात्र असफल हुए हैं. वहीं इस साल रिजल्ट में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.



12:19 PM (6 वर्ष पहले)

कल जारी होंगे इंडिविजुअल स्कोर

Posted by :- anuj shukla1
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पंजाब बोर्ड स्टूडेंट्स के इंडिविजुअल स्कोर कल यानी गुरुवार दोपहर 11.30 बजे जारी करेगा.
12:14 PM (6 वर्ष पहले)

PSEB 10th Result Pass Percentage

Posted by :- anuj shukla1
पिछले साल PSEB की कक्षा 10वीं का पास परसेंट 59.47 था. जो इस साल बढ़कर 85.8% हो गया है.
12:11 PM (6 वर्ष पहले)

Nandini Mahajan scores 100% under sports category become Punjab topper

Posted by :- anuj shukla1
स्पोर्ट्स कैटेगरी में नंदिनी महाजन (Nandini Mahajan) ने 100% मार्क्स के साथ स्टेट टॉप किया है. जबकि एकेडमिक्स में लुधियाना की नेहा वर्मा ने 650 में से 647 (99.54% मार्क्स) लेकर स्टेट टॉपर बनी हैं.

Advertisement
12:03 PM (6 वर्ष पहले)

Merit list PSEB class 10th exam 2019

Posted by :- anuj shukla1
पंजाब बोर्ड की 10वीं परीक्षा के रिजल्ट में कुल 85.8% स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है. इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 3.80 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे.
11:57 AM (6 वर्ष पहले)

Punjab PSEB 10th topper: Neha Verma

Posted by :- anuj shukla1
पंजाब के लुधियाना जिले की नेहा वर्मा (Neha Verma) स्टेट टॉपर हैं. नेहा वर्मा ने 650 में से 647 मार्क्स हासिल किए हैं. नेहा को कुल 99.54% मार्क्स मिले हैं.
11:49 AM (6 वर्ष पहले)

PSEB 10th result 2019: Merit List Declared

Posted by :- anuj shukla1
PSEB ने बोर्ड परीक्षा 10वीं की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, इंडिविजुअल स्कोर कल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं.
11:45 AM (6 वर्ष पहले)

PSEB 10th Class result 2019: results by evening, PSEB will announce Merit list soon

Posted by :- anuj shukla1
PSEB जल्द ही बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट मेरिट लिस्ट आने के बाद शाम तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी किया जाएगा.
11:41 AM (6 वर्ष पहले)

PSEB 10th Result 2019: How to check on Mobile

Posted by :- anuj shukla1
स्टेप 1: अपने फोन पर ब्राउजर खोलें.
स्टेप  2: एड्रेस बार में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in
 लिखकर एंटर प्रेस करें
स्टेप 3: पेज के लोड होने का इंतजार करें.
स्टेप 4: होमपेज पर 'PSEB class 10 result 2019'
 पर क्लिक करें
स्टेप 5: अब एक नया पेज खुलेगा
स्टेप  6: अपना रोल नंबर डालकर लॉग इन करें
स्टेप 7: स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने लगेगा
स्टेप 8: मार्कशीट को प्रिंट कर लें
Advertisement
11:38 AM (6 वर्ष पहले)

PSEB 10th board result: पिछले साल जिलों का रिजल्ट ऐसा था

Posted by :- anuj shukla1
पंजाब के मनसा जिले ने पिछले साल नतीजों में पहला स्थान हासिल किया था. कुल पास परसेंट 73.76 प्रतिशत था. मुक्तसर का पास प्रतिशत 72.39 था. और बठिंडा का पास प्रतिशत 70.12 था. तरन तारण का सबसे खराब रिजल्ट था. कुल 33.34 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे.
11:33 AM (6 वर्ष पहले)

PSEB will declare the merit list

Posted by :- anuj shukla1
PSEB जल्द ही 10वीं के रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट के साथ ही स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट भी सामने आ जाएगी.
11:32 AM (6 वर्ष पहले)

PSEB result in few mins: प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी

Posted by :- anuj shukla1
पंजाब बोर्ड के रिजल्ट के लिए इस वक्त प्रेस कॉन्फ्रेस जारी है. जल्द ही रिजल्ट से जुड़ी तमाम जानकारियां आने लगेंगी. आप बने रहें आज तक पर.
11:24 AM (6 वर्ष पहले)

Where to check PSEB 10th Result: यहां देखें रिजल्ट

Posted by :- Neha
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) 10वीं के रिजल्ट PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं.
11:22 AM (6 वर्ष पहले)

ऐसा था 2018 का PSEB रिजल्ट

Posted by :- Neha
 2018 में कक्षा 10 की परीक्षा में 59.47% छात्र पास हुए थे, वहीं कक्षा 12वीं में 65.9% छात्र पास हुए  थे.
Advertisement
11:15 AM (6 वर्ष पहले)

PSEB 10th Result 2019: कुछ ही देर में जारी होंगे रिजल्ट

Posted by :- Neha
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) कक्षा 10वीं के परिणाम (PSEB 10th Result) कुछ ही देर में घोषित करने वाला है. इस बार 10वीं की परीक्षा 15 मार्च 2019 से शुरू होकर 2 अप्रैल 2019 तक चली थीं.
11:08 AM (6 वर्ष पहले)

PSEB Board exam results: यहां जानें- कैसे और कब चेक करें रिजल्ट

Posted by :- Neha
स्टेप 1-  सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  pseb.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘PSEB Punjab Board Class 10th Result 2019’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  अब मांगी गई जानकारियां भरें.

स्टेप 4- सबमिट करें.

स्टेप 5-  रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
Advertisement
Advertisement