scorecardresearch
 

हाफिज के खिलाफ आला दर्जे का सबूत: नारायणन

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ वार्ता ही एकमात्र रास्ता है और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हफीज सईद के खिलाफ उसे सौंपा गया दस्तावेज ‘आला दर्जे’ का सबूत है.

Advertisement
X

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ वार्ता ही एकमात्र रास्ता है और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हफीज सईद के खिलाफ उसे सौंपा गया दस्तावेज ‘आला दर्जे’ का सबूत है.

नारायणन ने कहा कि पाकिस्तान हमें डरा नहीं सकता लेकिन उसकी कुछ कार्रवाइयां ऐसा करती हैं. सीमित वार्ता प्रक्रिया जारी रहेगी. शर्म अल शेख में पाकिस्तान को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कथित ‘यू टर्न’ को लेकर नारायणन ने कहा कि वह वार्ता प्रक्रिया को लेकर प्रतिबद्ध हैं और कार्यक्रम के विभिन्न चरणों या आयामों पर वार्ता की सीमाओं को भी समझते हैं.

नारायणन ने निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि मेरा मानना है कि शर्म अल शेख में प्रधानमंत्री ने जो कहा, वह नीतिगत है. वार्ता आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है. हम फिलहाल पाकिस्तान के साथ किसी संघर्ष के बारे में चर्चा नहीं कर रहे. नारायणन ने हफीज सईद के मुद्दे पर कहा, ‘‘अगर आप हफीज सईद के दस्तावेज को लें, जिसे उपलब्ध करा दिया गया है तो मेरा मानना है कि हम कह सकते हैं कि यह एक आला दर्जे का सबूत है.

Advertisement
Advertisement