scorecardresearch
 

जहरीली शराब मामले में पुलिस दोषी: शीला दीक्षित

राजधानी दिल्‍ली में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बारे में शीला दीक्षित ने पुलिस महकमे को दोषी ठहराया है.

Advertisement
X

राजधानी दिल्‍ली में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बारे में शीला दीक्षित ने पुलिस महकमे को दोषी ठहराया है.

शीला दीक्षित ने कहा कि इस तरह के हालात के लिए पुलिस जिम्‍मेदार है. इस बीच दिल्‍ली के रघुबीर नगर इलाके के गुस्‍साए लोगों ने पुलिस बूथों में आग लगा दी है. इलाके के लोगों का कहना है कि जहरीली शराब की वजह से यहां लगातार मौतें हो रही हैं.

लोगों के मुताबिक रघुबीर नगर में मौत का ये तांडव 29 मार्च से जारी है. उस दिन यहां के लोगों ने कॉलोनी में बिकने वाली शराब पी थी. दर्जनों लोग अभी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. पुलिस ने इस सिलसिले में बीती रात एक महिला को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि जहरीली शराब से पिछले 3 दिनों में 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement