scorecardresearch
 

इच्छाधारी के अड्डों की खोज में जुटी पुलिस

इच्छाधारी बाबा की और कितनी इच्छाएं थीं, पुलिस इस राज को बेपर्दा करना चाहती है और इसी सिलसिले में आज दिल्ली में की जा रही है पड़ताल.

Advertisement
X

इच्छाधारी बाबा की और कितनी इच्छाएं थीं, पुलिस इस राज को बेपर्दा करना चाहती है और इसी सिलसिले में आज दिल्ली में की जा रही है पड़ताल. सेक्स रैकेट के मामले में गिरफ्तार राजीव रंजन द्विवेदी उर्फ इच्छाधारी संत इस वक्त पुलिस रिमांड पर है और आज पुलिस उसे अपने साथ लेकर उन ठिकानों पर पहुंच रही है, जो किसी न किसी तरह से उससे जुड़े रहे हैं.

पुलिस दिल्ली के खानपुर में इच्छाधारी के असली अड्डे पर तो उसे लेकर जाएगी, साउथ दिल्ली में उसके 3 ठिकानों पर भी पहुंचेगी. आरके पुरम, हुमायूंपुर और मुहम्मदपुर वे ठिकाने हैं जहां इच्छाधारी अपने रैकेट से जुड़ी लड़कियों को ठहराता था.

सेक्स का धंधा चलाने के लिए उसने सरकारी फ्लैट्स लिए हुए थे. पुलिस सीआर पार्क भी पहुंच रही है, जहां सहयोगी प्रवीण रहता था. जाहिर है पुलिस उन तमाम कड़ियों को जोडऩे की कोशिश में है, जो उसे इच्छाधारी की डायरी और दूसरी जगहों से मिले हैं.

Advertisement
Advertisement