पोखरण-2 पर के. संथानम की टिप्पणियों को देश के दो परमाणु वैज्ञानिकों ने सिरे से खारिज कर दिया है. परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष अनिल काकोदकर और मशहूर परमाणु वैज्ञानिक आर. चिदंबरम ने साफ शब्दों में कहा है कि हमारे एटम बम में दम है.
भारत की परमाणु ताकत कमतर नहीं
परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष अनिल काकोदकर का कहना है कि परमाणु ताकत के मामले में भारत किसी से कमतर नहीं है. काकोदकर ने पोखरण-2 पर उंगली उठाने वाले वैज्ञानिक के. संथानम के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अनिल काकोदकर ने पोखरण-2 को उम्मीदों से ज्यादा सफल बताया. काकोदकर ने पोखरण की कामयाबी पर लग रहे आरोपों को सिरे से गलत करार दिया.
विवाद से आहत हैं वैज्ञानिक
इससे पहले पोखरण की सफलता पर मिशन के कोऑर्डिनेटर के संथानम ने सवाल उठाए थे. संथानम ने कहा था कि पोखरण को लेकर जितने दावे किए गए, वो गलत हैं. संथानम के मुताबिक पोखरण टेस्ट कामयाब नहीं हो पाया था, लेकिन संथानम के दावों को अनिल काकोदकर ही नहीं, बल्कि पोखरण की कमान संभालने वाले वैज्ञानिक आर चिदंबरम भी सिरे से नकार रहे हैं. पोखरन पर वैज्ञानिक के. संथानम के आरोपों से दोनों वैज्ञानिकों आहत हैं.