scorecardresearch
 

पीएमओ ने किया एमके नारायणन का बचाव

प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रणब मुखर्जी और एम.के. नारायणन के बयानों को लेकर उभरे मतभेद को दूर करने की कवायद शुरू कर दी है.

Advertisement
X

मुंबई हमलों की जांच के बारे में पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पर विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन के अलग-अलग बयानों को लेकर उभरे मतभेद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दूर करने की कवायद शुरू कर दी है. पीएमओ ने कहा है कि नारायणन के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया.
 
पीएमओ ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि नारायणन के जवाबों के चुनिंदा अंश निकालकर उसे गलत तरीके से पेश किया गया. इसके चलते उनके बयान को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हुई है. पीएमओ ने कहा कि नारायणन ने स्पष्ट किया है कि साक्षात्कार के दौरान पूछे गए कुछ विशिष्ट सवालों के संदर्भ में उन्होंने अलग-अलग जवाब दिए थे.
 
दूसरी ओर नारायणन ने एक निजी टीवी चैनल को दिए गए विवादास्पद इंटरव्यू में कही गई बातों के बारे में सफाई देते हुए कहा है कि उनके कथन को संदर्भ से काटकर पेश किया गया है, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है.

Advertisement
Advertisement