करगिल विजय के 20 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को जमकर खरी-खरी सुनाई. प्रधानमंत्री ने करगिल युद्ध में प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को नमन करने के साथ-साथ करगिल युद्ध में अदम्य शौर्य दिखाने वाले शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को भी याद किया. करगिल युद्ध के वक्त कैप्टन बत्रा को 'शेरशाह' बुलाया जाता था. उनकी एक लाइन का जिक्र प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान किया.
पीएम ने अपने संबोधन में कहा, परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा ने कहा था, 'ये दिल मांगे मोर' तो उनका दिल किसके लिए मांग रहा था. अपने लिए नहीं, धर्म या जाति के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए, मां भारती के लिए. भाषण के बाद पीएम मोदी ने कैप्टन बत्रा के पिता से मुलाकात भी की. कैप्टन बत्रा ने पॉइंट 4875 से दुश्मनों को खदेड़ दिया था. जब वह अपने घायल सैनिकों को वापस ला रहे थे, तब दुश्मन की गोली का शिकार हो गए और देश ने एक बहादुर बेटा खो दिया. उनकी कमाल की रणनीति के कारण करगिल के पॉइंट 5140, पॉइंट 4750 और पॉइंट 4875 को दुश्मनों के कब्जे से छुड़ाया गया था.
#WATCH PM Modi: When Param Vir Chakra awardee, son of Himachal Pradesh, J&K Rifles Captain Vikram Batra had said, "yeh dil maange more", his heart wasn't asking for himself, not for a religion, a language or a caste but for the whole Bharat, for Maa Bharati. #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/uRH6rgE0Ba
— ANI (@ANI) July 27, 2019
अपने संबोधन में आगे प्रधानमंत्री ने कहा, करगिल की विजयगाथा हमारी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी. यह जीत भारत की मर्यादा और अनुशासन की जीत थी. उन्होंने कहा, युद्ध सरकारें नहीं लड़तीं बल्कि पूरा देश लड़ता है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान कई बार कश्मीर को लेकर छल करता रहा. लेकिन 1999 में उसने हमारे विश्वास को छलनी किया. उन्होंने कहा, करगिल की चोटियों से तिरंगे को उतारने की कोशिश को नाकाम करने वाले शहीदों को मैं नमन करता हूं. उन माओं को भी नमन करता हूं, जिनके बेटों ने रक्त बहाकर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. ऑपरेशन विजय के 20 साल के मौके पर पीएम ने जवानों के साथ 1999 के युद्ध की तस्वीरें भी शेयर कीं.Delhi: Prime Minister Narendra Modi meets GL Batra - the father of Captain Vikram Batra, who had lost his life in Kargil War. Captain Vikram Batra was awarded the Param Vir Chakra, posthumously. #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/s6SVpp77Kj
— ANI (@ANI) July 27, 2019
सरकार ने लिए कई अहम फैसले: मोदीकारगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं। यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है। इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। जय हिंद! pic.twitter.com/f7cpUFLO9o
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 साल में सैनिकों के कल्याण के लिए कई अहम फैसले लिए गए. अटल सरकार में पड़ोसी संग शांति की पहल से दुनिया का नजरिया बदला. लेकिन युद्ध में हारे लोग छद्म युद्ध के जरिए अपना राजनीतिक मकसद पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, आज युद्ध का स्वरूप बदल गया है, लड़ाइयां स्पेस तक पहुंच गई हैं. राष्ट्र की सुरक्षा में न किसी प्रभाव में काम होगा, न दबाव में और न अभाव में. पीएम ने कहा कि आने वाले वक्त में सेना को आधुनिक साजो-सामान मिलेगा. तीनों सेनाओं का आपस में जुड़ना समय की मांग है. वर्दी का रंग कोई भी हो, मकसद और मन एक होता है.
During the Kargil War in 1999, I had the opportunity to go to Kargil and show solidarity with our brave soldiers.
This was the time when I was working for my Party in J&K as well as Himachal Pradesh.
The visit to Kargil and interactions with soldiers are unforgettable. pic.twitter.com/E5QUgHlTDS
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2019