पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता पहुंचे. पीएम मोदी ने कहा कि अरुण जेटली हर किसी के दोस्त थे, हर किसी को प्यारे थे. अपनी प्रतिभा और पुरुषार्थ से वह जिसके लिए जहां भी मददगार हो सकते थे, हुए.
पीएम ने कहा कि जो भी अरुण जेटली से पहली बार मिलता था, उनके व्यक्तित्व का कायल हो जाता था. मैं पहली मुलाकात में ही उनकी योग्यता और कार्यक्षमता का कायल हो गया था.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'जब भी उनसे कोई क्लाइंट मिलने आता था तो सोचता था कि इनके पास कहां भेज दिया? वह कहता था कि जब मैं उन्हें केस या समस्या बता रहा था तो वह टीवी देख रहे थे या खाने का ऑर्डर कर रहे थे. उन्होंने मेरी बात तो सुनी नहीं. पता नहीं कोर्ट में मेरा क्या होगा.'
पीएम ने आगे कहा, एक तरह से मुलाकात में वह निराश होकर जाता था. लेकिन कोर्ट में जब वह अरुण जेटली को सुनता था तो वह हैरान रह जाता था कि छोटी सी मुलाकात में उन्होंने सब कुछ समझ लिया. खुद को केस के लिए तैयार कर लिया और उसे जीत भी गए. ऐसी कई घटनाएं आपको सुनने को मिलेंगी'.
Condolence meet in remembrance of Shri Arun Jaitley in New Delhi. https://t.co/3AchVr78zD
— BJP (@BJP4India) September 10, 2019
इस दौरान पीएम मोदी ने अरुण जेटली को याद करते हुए कहा, कभी सोचा नहीं था कि अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देने आना पड़ेगा. वह लंबे समय से बीमार थे, लेकिन आखिरी दिनों तक भी वह अपने स्वास्थ्य के बारे में बताने का वक्त जाया नहीं करते थे.
पीएम ने श्रद्धांजलि सभा में कहा, अरुण जेटली की जिंदगी विविधताओं से भरी थी. वह दुनिया की सबसे ताजातरीन चीज पर भी पूरा कच्चा चिट्ठा खोल देते थे. उनके पास जानकारियों का भंडार था. गौरतलब है कि बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 24 अगस्त को एम्स में निधन हो गया था. वह 66 वर्ष के थे. उनके अंतिम संस्कार के दौरान पीएम मोदी विदेश दौरे पर थे.