scorecardresearch
 

15 अगस्त पर भाषण के लिए पीएम मोदी ने मांगे सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर जनता से सुझाव मांगते हैं. यहां तक कि वो 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए लोगों के सुझावों को देशवासियों के सामने भी रखते हैं. अब एक बार फिर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए सुझाव मांगे हैं.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले तीन सालों से अपने भाषण के लिए लोगों से सुझाव मांगते रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, '15 अगस्त पर हमारे भाषण के बारे में आपके क्या विचार और सुझाव हैं? इसे आप विशेष रूप से बनाए गये एक मंच नरेन्द्र मोदी ऐप पर मेरे साथ साझा कर सकते हैं.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह आगामी दिनों में लोगों से 'उपयोगी जानकारी' मिलने को लेकर आशान्वित हैं. नरेन्द्र मोदी पिछले तीन सालों से अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए लोगों से सीधे सुझाव और विचार मांगते रहे हैं.

लोग mygov वेबसाइट पर भी अपने विचार साझा कर सकते हैं. माईजीओवीडॉटइन के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में कुछ विचारों को शामिल कर सकते हैं.

Advertisement

वेबसाइट पर बलात्कार, खुले में शौच, आरक्षण प्रणाली और शिक्षा सहित कुछ मामलों पर पहले ही कुछ सुझाव प्राप्त हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह पांचवां स्वतंत्रता दिवस भाषण होगा.

Advertisement
Advertisement