11:37 PM लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की
11:24 PM महाराष्ट्रः पूर्व सांसद रंजीत सिंह मोहिते का NCP से इस्तीफा, बीजेपी में होंगे शामिल
11:11 PM अरुणाचल प्रदेशः एनसीपी में शामिल हुए बीजेपी के 8 विधायक
11:11 PM अरुणाचल प्रदेशः गृह मंत्री समेत 8 मौजूदा विधायकों ने बीजेपी से दिया इस्तीफा
10:46 PM कर्नाटकः शिवमोगा में चुनावी औचक टीम ने एक कार से 10 लाख पकड़े
Shivamogga: Election Surveillance team at Attibilu village check-post in Shikaripura Taluk seized Rs 10 lakh from a car. #Karnataka pic.twitter.com/CeAXOAKv2H
— ANI (@ANI) March 19, 2019
10:15 PM CRPF के बाद BSF भी पुलवामा आतंकी हमले के कारण होली नहीं मनाएगी
09:41 PM दिल्लीः बीजेपी चुनाव समिति के अगले दौर की बैठक कल
09:26 PM छ्त्तीसगढ़ः पूर्व CM रमन सिंह राजनंदगांव से हो सकते हैं लोकसभा उम्मीदवार
09:18 PM छत्तीसगढ़ में BJP सभी 11 सीटों पर नए उम्मीदवारों को टिकट देगी
Chhattisgarh BJP in-charge & National General Secretary Anil Jain: BJP will change all 11 sitting MPs in this election, CEC has approved it. (file pic) pic.twitter.com/aOGDtjZkQV
— ANI (@ANI) March 19, 2019
08:55 PM जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष होंगे देश के पहले लोकपाल
Justice Pinaki Chandra Ghose appointed as Lokpal by President of India, Ram Nath Kovind. pic.twitter.com/35y2Fgyajm
— ANI (@ANI) March 19, 2019
08:40 PM दिल्लीः कल शाम तक सोशल मीडिया के लिए आ सकती है चुनावी आचार संहिता
08:19 PM आंध्र प्रदेशः जन सेना पार्टी की लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी
Andhra Pradesh: Jana Sena Party (JSP) releases 4th list announcing name of 1 candidate for Lok Sabha elections and 8 candidates for assembly elections.
— ANI (@ANI) March 19, 2019
07:58 PM दिल्लीः बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में PM मोदी भी शामिल
07:43 PM PM मोदी कल 25 लाख चौकीदारों के साथ ऑडियो कॉफ्रेंस के जरिये होली मनाएंगे
07:23 PM दिल्लीः बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में राजनाथ, जेटली और गडकरी पहुंचे
07:17 PM दिल्लीः होली के कारण 21 मार्च को मेट्रो सेवा दोपहर बाद 2.30 बजे से शुरू होगी
07:09 PM लोकसभा चुनावः लेफ्ट फ्रंट ने पश्चिम बंगाल में 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की
Left parties announced candidates for 38 constituencies out of 42 in West Bengal. Seats that Congress had won in 2014 Lok Sabha elections have been left vacant for now. pic.twitter.com/ohXt015LgO
— ANI (@ANI) March 19, 2019
06:39 PM लोकसभा चुनावः CPI ने 7 उम्मीदवारों की सूची जारी की
Communist Party of India (CPI) announces list of 7 candidates for the upcoming Lok Sabha elections in Tamil Nadu, Assam and West Bengal. pic.twitter.com/BSheu5zZxK
— ANI (@ANI) March 19, 2019
05:51 PM कर्नाटकः धारवाड में निर्माणाधीन इमारत ढही, 1 मरे और 6 घायल, 40 लोग फंसे
#Karnataka: According to police, one person dead, 6 people injured, 40 feared trapped at the site of collapse of an under construction building in Kumareshwar Nagar, Dharwad, pic.twitter.com/Gl86ziUg1K
— ANI (@ANI) March 19, 2019
05:15 PM पुलवामा आतंकी हमले के कारण होली नहीं मनाएंगे गृह मंत्री राजनाथ सिंह
Union Home Minister Rajnath Singh will not celebrate the festival of Holi this year in the wake of Pulwama terrorist attack. (File pic) pic.twitter.com/9Z373AGSq7
— ANI (@ANI) March 19, 2019
04:58 PM त्रिपुरा के BJP उपाध्यक्ष सुबल भौमिक का पार्टी से इस्तीफा, कांग्रेस में जाएंगे
04:42 PM कर्नाटकः धारवाड में निर्माणाधीन इमारत ढही, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
#Karnataka: An under-construction building collapses in Kumareshwar Nagar, Dharwad, many feared trapped; Search and rescue operation underway pic.twitter.com/tlvyqbKCho
— ANI (@ANI) March 19, 2019
04:37 PM रणदीप सुरजेवालाः मोदी बाबा और उनके 40 चोर के पास दिखाने को कुछ नहीं
04:34 PM गाजियाबाद और अलीगढ़ के बीच रोजाना होली स्पेशल EMU चलेगी
04:34 PM गाजियाबाद-अलीगढ़ के बीच होली स्पेशल EMU 20 से 23 मार्च तक चलेगी
03:57 PM मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसा: ऑडिटर नीरज देसाई 25 मार्च तक पुलिस हिरासत में
03:46 PM मायावती ने जीवन भर गरीबों, महिलाओं के सम्मान के लिए संघर्ष किया: अखिलेश यादव
03:26 PM टेरर फंडिंग पर ED का बड़ा एक्शन, आतंकियों से जुड़ी 13 संपत्ति जब्त
03:24 PM 24 और 25 मार्च को बीजेपी देश भर में करीब 300 सभा करेगी: सूत्र
03:22 PM UP: फिरोजाबाद से भतीजे अक्षय के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे शिवपाल यादव
03:22 PM यूपी: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने जारी की 31 प्रत्याशियों की लिस्ट
03:06 PM यूपी: प्रियंका गांधी ने मंदिर की विजटर्स डायरी में लिखा- जय माता दी
02:36 PM दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित, 25 मार्च को सुनवाई
02:33 PM ईटानगर में बोले राहुल- पीएम मोदी ने रात में ड्रामा कर लागू किया GST
01:52 PM यूपी: बागपत से जयन्त चौधरी और मथुरा से नरेंद्र सिंह होंगे RLD के प्रत्याशी
01:50 PM यूपी: RLD के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, मुजफ्फरनगर से लड़ेंगे चौधरी अजित सिंह
01:38 PM UP: BJP विधायक सुरेंद्र सिंह ने मायावती पर की विवादित टिप्पणी
01:25 PM अनिल विज का राहुल और प्रियंका पर हमला- हम चौकीदार, आप पप्पू लिख लें
12:56 PM पणजी: गोवा के नए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पदभार संभाला
12:08 PM दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने अपने आवास पर बैठक बुलाई
11:47 AM दिल्ली: AAP का कांग्रेस को झटका, अब गठबंधन नहीं, बहुत देर हो गई
11:44 AM मोदी का नाम लिए बिना बोलीं प्रियंका- 56 इंच का सीना तो रोजगार क्यों नहीं
11:42 AM UP: प्रियंका गांधी ने भदोही में सीता समाहित स्थल पर पूजा अर्चना की
11:34 AM बीजेपी को प्रियंका गांधी का जवाब- 70 साल की रट की भी एक्सपायरी डेट होती है
11:31 AM प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला- दो सालों में सिर्फ प्रचार हुआ है
11:17 AM TDP चीफ को प्रशांत किशोर का जवाब- अभद्र भाषा की जगह चुनाव पर ध्यान दीजिए
11:09 AM यूपी में किसानों को अब 18 घंटे बिजली दी जा रही- योगी आदित्यनाथ
10:56 AM दिल्ली: राष्ट्रपति ने ले. जनरल अनिल भट्ट को दिया 'उत्तम युद्ध सेवा मेडल'
Delhi: President Ram Nath Kovind confers 'Uttam Yudh Seva Medal' to Lieutenant General Anil Kumar Bhatt for successful conduct of counter-terrorist operations under him in Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/OieInfnYOz
— ANI (@ANI) March 19, 2019
10:45 AM पुलवामा के शहीदों का बलिदान ना भूले हैं, ना भूलेंगे: NSA अजीत डोभाल
10:40 AM पिछले दो साल में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ: योगी आदित्यनाथ
10:33 AM लखनऊ: पिछली सरकारों के कार्यकाल में किसान परेशान थे- योगी आदित्यनाथ
10:28 AM कैराना-कांधला से पलायन करने वाले हिंदू वापस आए- योगी आदित्यनाथ
10:24 AM सपा-बसपा की सरकारों में घोटालों का लंबा दौर चला- CM योगी आदित्यनाथ
10:19 AM यूपी सरकार के दो साल का रिपोर्ट कार्ड दे रहे हैं CM योगी आदित्यनाथ
10:16 AM ओडिशा: कांग्रेस ने 36 विधानसभा, 6 लोकसभा के प्रत्याशियों की सूची जारी की
10:13 AM बिहार: मोतिहारी में स्कूल बस पलटी, 10 छात्र घायल
10:06 AM PM नरेंद्र मोदी ने गोवा के नए सीएम प्रमोद सावंत को दी बधाई
10:00 AM यूपी: शिवपाल यादव ने पीस पार्टी से किया गठबंधन
09:57 AM हरियाणा: CRPF की 80वीं वर्षगांठ में शामिल हुए NSA अजीत डोभाल
09:55 AM दिल्ली में AAP से गठबंधन पर बोले पीसी चाको- राहुल गांधी लेंगे फैसला
09:20 AM दिल्ली: वेलकम इलाके में शादी समारोह के दौरान एक शख्स को गोली मारी
09:07 AM बिहारी डकैत प्रशांत किशोर ने आंध्र में लाखों वोट कटवा दिए: चंद्रबाबू नायडू
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu in Ongole: K Chandrashekar Rao is doing criminal politics. He is grabbing the MLAs of Congress and TDP. Bihari dacoit Prasant Kishore has removed lakhs of votes in Andhra Pradesh. (18.03.2019) pic.twitter.com/y04MP1u7v4
— ANI (@ANI) March 19, 2019
08:53 AM आज चुनाव आयोग की फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप, टिकटॉक के भारत प्रमुख से बैठक
ये सभी लोग सुबह 10.30 बजे दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचेंगे, जहां पूरा दिन मंथन चलेगा. इस बैठक का उद्देश्य चुनाव के दौरान फेक न्यूज से कैसे निपटा जाए, इस पर विचार होना है. यह मीटिंग शाम 6.30 बजे तक चलेगी.
08:50 AM J-K: अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान देर रात से कर रहा सीजफायर का उल्लंघन
08:26 AM आंध्र प्रदेश: जन सेना पार्टी ने विधानसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की
08:10 AM उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज दो साल पूरे किए
07:48 AM गंगा यात्रा: प्रियंका का मंदिर दौरा, आज विंध्यवासिनी देवी के दरबार जाएंगी
07:37 AM आज प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा का दूसरा दिन, मिर्जापुर के लिए रवाना होंगी
06:40 AM लोकसभा चुनावः TDP ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की
इस सूची में 36 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं.
Andhra Pradesh: Telugu Desam Party (TDP) releases third list of 36 candidates for the upcoming elections to the state legislative assembly. The polling will be held on 11 April. pic.twitter.com/dHuU6fnRfR
— ANI (@ANI) March 19, 2019
05:51 AM गोवाः CM प्रमोद सावंत के साथ 2 निर्दलीयों ने भी मंत्री पद की शपथ ली
05:29 AM शपथ के बाद बोले विजय सरदेसाई- गोवा के लोगों की बेहतरी के लिए करेंगे काम
04:54 AM आजतक के सवालों पर भगोड़े नीरव मोदी ने कहा- नो कमेंट
04:53 AM आजतक ने भगोड़े नीरव मोदी को लंदन में पकड़ा
04:49 AM शपथ लेने के बाद बोले विजय सरदेसाई- गोवा में स्थिरता हमारी मुख्य चिंता
04:23 AM क्राइस्टचर्च हमले का आरोप मुझ पर मढ़ने के लिए मीडिया ओवरटाइम कर रही कामः ट्रंप
03:26 AM गोवा के नए CM सावंत बोले- सभी सहयोगियों को साथ लेकर चलाएंगे सरकार
02:29 AM गोवाः GFP के नेता विजय सरदेसाई ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
02:00 AM गोवा के नए मुख्यमंत्री बने प्रमोद सावंत, राजभवन में शपथ ली
01:49 AM गोवाः मुख्यमंत्री के साथ 2 उपमुख्यमंत्री भी थोड़ी देर में लेंगे शपथ
01:02 AM गोवा: सुदीन धावलीकर और विजय सरदेसाई होंगे डिप्टी CM
12:53 AM गोवा के नए मुख्यमंत्री होंगे प्रमोद सावंत, थोड़ी देर में शपथग्रहण
12:22 AM ओडिशा: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 36 उम्मीदवारों की लिस्ट
12:16 AM गोवा: राजभवन पहुंचे विजय सरदेसाई, विश्वजीत राणा और नितिन गडकरी
12:15 AM आंध्र प्रदेश: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 132 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
12:07 AM दिल्ली: आज सुबह 10 बजे होगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
12:04 AM गोवा: गडकरी बोले- राज्यपाल को सौंपेंगे विधायकों के समर्थन की चिट्ठी
12:02 AM गोवा: राज्यपाल से मिलने राजभवन जा रहे हैं बीजेपी नेता