scorecardresearch
 

'अंग्रेजी नाश्ते' के विज्ञापन पर पाकिस्तानी एयरलाइंस की हुई छिछालेदर, लोगों ने सुनाई खरी-खरी

सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन के वायरल होते ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा. लोगों का कहना था कि जिस खाने की बात हो रही है, उसका पाकिस्तान से कोई ताल्लुक नहीं है. कुछ इसी तरह के जवाबों की पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के ट्विटर हैंडल पर बाढ़ आ गई.

Advertisement
X
पाकिस्तानी एयरलाइंस को लोगों ने जमकर लताड़ा
पाकिस्तानी एयरलाइंस को लोगों ने जमकर लताड़ा

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) खुद में बदलाव लाने के लिए अलग-अलग तरीके आजमा रही है. कंपनी ने अपने हालिया विज्ञापन में कहा कि वह यात्रियों को ऐसा नाश्ता परोसेगी, जिसमें घर जैसा स्वाद होगा. लेकिन इसी को लेकर उसकी जमकर छीछालेदर हो रही है. जो तस्वीर सोशल मीडिया पर आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई है, उसमें चीज़ ऑमलेट, सॉसेज और बीन्स (फलियां) नजर आ रही हैं.

पाकिस्तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक इसे सबसे स्वादिष्ट खाना तो नहीं कहा जा सकता लेकिन यात्रियों को यह काफी पसंद आता है. पीआईए ने अपने विज्ञापन में लिखा, ''जब आप इसे मिस करने लगेंगे, हम आपको घर जैसा स्वाद परोसेंगे. नमक और थोड़ी सी काली मिर्च, हम बेहतरीन सुबह का स्वागत स्वादिष्ट खाने से करेंगे. #PIA #BreakfastwithPIA"'

लेकिन सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन के वायरल होते ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा. लोगों का कहना था कि जिस खाने की बात हो रही है, उसका पाकिस्तान से कोई ताल्लुक नहीं है. कुछ इसी तरह के जवाबों की पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के ट्विटर हैंडल पर बाढ़ आ गई. यूजर्स ने लिखा, ''आप लोगों को खुद में झांकने की जरूरत है. ...घर का स्वाद? क्या आपको फलियां और सॉसेज पारंपरिक पाकिस्तानी नाश्ता नजर आता है. आप लोगों को थोड़ी कल्चरल ट्रेनिंग की जरूरत है.''

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा, ''आपके घर की परिभाषा को मैं ठीक कर रहा हूं. फोटो देखिए: ऐसा अंडा पराठा चाहिए, जो थोड़ा क्रिस्पी हो. अंडा जिसकी जर्दी बह रही हो ताकि मैं अपना पराठा उसमें भीगो सकूं. यह घर का स्वाद होता है.'' दूसरे शख्स ने लिखा, ''यह अंग्रेजों का नाश्ता है. हलवा-पूरी नहीं है?''

सोशल मीडिया पर लगातार पीआईए के इस ऐड की बदनामी हो रही है. लोगों का कहना है कि यह अंग्रेजी नाश्ता लाने की बहुत बेकार कोशिश है. पीआईए में नियमित तौर पर यात्रा करने वाले एक यात्री के हवाले से द डॉन ने  कहा, ''यह देखने में ही खाने से बुरा लग रहा है. इतना कहना ही पीआईए की क्रिएटिव टीम के लिए काफी है''. एक अन्य यात्री ने कहा, ''चीज आमतौर पर ऑमलेट के अंदर होता है.''

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स:

Advertisement
Advertisement