scorecardresearch
 

मोसाद की हिट लिस्‍ट में पाक वैज्ञानिक खान

पाकिस्तान का खतरनाक परमाणु वैज्ञानिक ए क्यू खान मोसाद की हिट लिस्ट में है. ये खुलासा हुआ है इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद पर लिखी गई एक किताब में.

Advertisement
X

पाकिस्तान का खतरनाक परमाणु वैज्ञानिक ए क्यू खान मोसाद की हिट लिस्ट में है. ये खुलासा हुआ है इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद पर लिखी गई एक किताब में.

'गिन्ड्स स्पाइस' नाम की इस किताब में खुलासा किया गया है कि ईरान में मोहम्मद अहमदीनेजाद के शासन के दौरान मोसाद ने खान की रिसर्च लेबरेट्री के परमाणु वैज्ञानिकों के सऊदी अरब और तेहरान दौरे पर पैनी नजर रखी थी. इसी के बाद इन वैज्ञानिकों के नाम मोसाद ने अपनी किलर लिस्ट में डाल दिए.

मोसाद की हिट लिस्ट में ए क्यू खान के जिन दूसरे सहयोगियों के भी नाम हैं उनमें मुराद क़ासिम, मुहम्मद जुबैर, बशीरुद्दीन महमूद, सईद अख्तर, इम्तियाज़ बेग और वहीद नासिर शामिल है.

Advertisement
Advertisement