अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का मानना है कि पाकिस्तान हालांकि अपनी धरती पर मौजूद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को जरूरी समझ रहा है, लेकिन अभी भी भारत को अपने दुश्मन नंबर एक के रूप में देखता है.
हिलेरी ने कांग्रेस की एक बैठक में सांसदों से कहा कि हम एक ऐसे संप्रभु देश के साथ काम कर रहे हैं, जो इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट है कि उसका दुश्मन नंबर एक कौन है, जिसका नाम भारत है, लेकिन वह देश धीरे-धीरे यह भी मान रहा है कि उसे अपनी धरती पर होने वाली गलत गतिविधियों पर भी कार्रवाई करनी होगी.
हिलेरी ने कहा कि मुझे लगता है कि कार्रवाई की जरूरत समझने से सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को स्पष्ट बता दिया है कि आतंकियों के बीच कोई भेद नहीं हो सकता.